Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170222-044720_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170222-044721_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170222-044723_1.jpg

उत्पादन संयत्र और महत्वपूर्ण मशीनी प्रक्रियाओं के बारे मे जाना
एकेएस वि. वि. के मैकेनिकल इंजी के छाात्रों ने यूनिवर्सल केबल्स लिमिटेड सतना की इंडस्ट्रियल विजिट की । इस दौरान ऋषी शर्मा, लोकेश अग्रवाल एवं विनीत सक्सेना (महाप्रबंधक यूसीएल) के मार्गदर्शन में छात्रों ने उत्पादन इकाई में प्रयोग होने वाली उत्पादन संयत्र,महत्वपूर्ण मशीनी प्रक्रियाओं एवं यूसीएल के विभिन्न उत्पादों के बारे में गहन सार्थक एवं तकनीकी जानकारियां प्राप्त कीं। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी आलोक रंजन ने किया।

 


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1474
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170222-044334_1.jpg
एकेएस वि.वि. के पर्यावरण विज्ञान विभाग के एमएससी इन्वायर्नमेंट साइंस द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी अंकित पाण्डेय एवं चक्रधर पाण्डेय ने 4 फरवरी से 11 फरवरी तक तरुण भारत संघ ,अलवर में जल पुरुष डाॅ. राजेन्द्र सिंह, चमन सिंह, छोटेलाल एवं सुरेश रैकवार के मार्गदर्शन में जल संरक्षण की ट्रेनिंग के दौरान छात्रों ने गोपालपुरा, वूडखेड़ा महाराजपुरा, राजारामपुरा आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया और वहाँ के स्थानीय लोगों से मिलकर वहाँ की पहले भीषण पानी के संकट की स्थित और आज की जल की पर्याप्त उपलब्धता की स्थिति का अध्ययन किया और वाटर कन्जर्वेशन,वाटर डिस्ट्रीब्यूशन,वाटर यूजर प्लान और वाटर डिमांग के ऊपर जानकारी ली। छात्रों को बताया गया कि किसी भी जल संरचना के निर्माण के लिये पहले स्थान चयन, जमीन की किस्म, मिट्टी की उपलब्धता, स्लोप एरिया, पानी का कैचमेन्ट एरिया, वाटर लेवल, बेस लेवल, आउटलेट लेवल, स्लोप की ऊँचाई महत्वपूर्ण होते हैं। विशेषज्ञों के मतानुसार राजस्थान में जिन क्षेत्रों में जल संरक्षण का कार्य हुआ है वहाँ पर लोगों का सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जल संरक्षण के क्षेत्र में सतना जिले में अगर कार्य किया जाय तो हम होने वाले जल संकट को रोक सकते हैं। जल संरक्षण के क्षेत्र में जल पुरुष डाॅ. राजेन्द्र सिंह ने राजस्थान के 18 जिलों के 1000 गाँवों में 10500 जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया तथा जल जोड़ो अभियान के माध्यम से इसको सफल बनाया। विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी,फैकल्टी सुमन पटेल और नीलाद्री शेखर राॅय ने छात्रों को सीखे हुए ज्ञान का प्रसार करने के लिए पे्ररित किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1342
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170218-062349_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में लगभग 30 प्रकार के इवेंट्स कक्षा 9 से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के विद्यार्थियों हेतु आयोजित किए जाने हैं।
सभी स्ट्रीम के छात्र करेंगें सहभागिता
’’सिग्मा 17’’ टेक्निकल फेस्ट में कामर्स, आर्ट, मैनेजमेंट, साइंस एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थी शामिल हो सकते है। विद्यार्थी सभी इवेंट में भाग ले सकता है रजिस्ट्रेशन फीस 100/रु. है। साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट एकेएसयुटेकफेस्ट.काॅम पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है। इस फेस्ट में हजारो विद्यार्थी बढ़-चढ कर हिस्सा लेंगें।’’सिग्मा 17’’ में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं विजेता छात्रों को नगद राशि भी प्रदान की जायेगी।
ये होगीं प्रतिस्पर्धाऐं
प्रमुख प्रतिस्पधाओं मे आॅक्सन किंग, मिस्टर बाॅण्ड, पोस्टर मेनिया, ट्रिपल डी., सांइस के विद्यार्थियों के लिए क्वांटाइजेशन क्विज, पेट्री आर्ट, सांइस रिवाइवल, माइक्रोविजन, माॅलीक्यूलर विस्टा, मैथ्स एवं इंजीनियरिंग से टेक एक्जीविसन, पोस्टर, बाॅब द विन्डर, बेड एड हाॅक, हाइपो थिसिस, एग्रीकल्चर एवं फूड टेक मंे फूड सस्पेंशन, द सेपरेटर, टी लेज, कम्प्यूटर में ब्लाइन्ड कोड, आॅस्फाल्ट 8, डोटा 2, काउन्टर स्ट्राईक, लोको टाई कूब इत्यादि प्रतियोगिताऐं रखी गयी है। विन्ध्य क्षेत्र में प्रथम मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘सिगमा-17‘का आयोजन27-28फरवरी-2017को रखा गया है। फेस्ट के लोगो का अनावरण विश्वविद्यालय के प्रांगण में एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान ओर प्रोग्राम काॅर्डिनेटर डाॅ. नीलेश राय की उपस्थिति मे लान्च किया गया। सिग्मा-17 मे रजिस्ट्रेशन के लिए डाॅ. नीलेश राय से वि.वि. के बी.ब्लाॅक मे संपर्क कर सकते हैं।छात्रों आयुष गुप्ता,आकांक्षा पाण्डेय से भी संपर्क कर सकते हैं।

 

Hits: 1647
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170220-062025_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170220-062026_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170220-062028_1.jpg

एकेएस वि.वि. के सभागार में शनिवार को ”दात्री सामाजिक संस्था बैंगलोर” द्वारा ”मेगा ब्लड स्टेम सेल डोनेशन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्लड कैंसर से पीड़ित व्यक्तियों के जीवन को बचाने के लिये हेल्दी स्टेम सेल डोनर के विषय में जागरुक करना था। दात्री संस्था की ओर से आये श्रीनिवासन ने विश्वविद्यालय के फार्मेसी, बायोटेक, एग्रीकल्चर एवं समाजशास्त्र के छात्रों को इस कार्यक्रम में शामिल किया। विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों के सक्रिय सहयोग के फलस्वरूप स्टेम सेल डोनेशन हेतु 300 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया। कार्यक्रम के दौरान श्रीनिवासन ने कैंसर रोग की गंभीरता व डोनेशन कार्यक्रम के महत्व पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों से साझा कीं। इस अवसर पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. एस.पी. गुप्ता, डाॅ. कमलेश चैरे एवं राजीव सोनी के साथ अन्य फैकल्टी मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1481
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170220-061800_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170220-061801_1.jpg
एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बी.टेक मैकेनिकल एवं डिप्लोमा मैकेनिकल के विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ प्रो. डाॅ. मुकुल शुक्ल (मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी) द्वारा ‘‘3डी प्रिटिंग तथा एडीटीव्ह मैनुफैक्चरिंग विषय पर सारगर्भित जानकारियां छात्रो से साझा की। उन्होने छात्रो को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के योगदान द्वारा विश्व तकनीकी क्षेत्र में होने वाले क्रांतिकारी परिवर्तनो व उनके दीर्घगामी परिणामो से अवगत कराया।व्याख्यान के दौरान डाॅ. शुक्ल ने छात्रो को 3डी प्रिटिंग प्रक्रिया की जानकारी देते हुये समझाया कि यह टेक्नोलाॅजी बिना किसी पैटर्न/मोल्ड आदि का उपयोग किये हुये चुनी गयी ड्राइंग या संरचना (आकार/प्रकार) की वस्तु का पहले से बनाये गये कम्प्यूटर पर चि़त्रानुसार 3डी प्रिंटर द्वारा स्वचालित रूप से दिये पदार्थ को तरल में परिवर्तित करके परत दर परत जमा कर अपेक्षित वस्तु का निर्माण किया जाता है। इस प्रक्रिया को रिवर्स इंजीनियरिंग के रूप में समझा जाता है। जिसमें अत्यंत सरलता, सुगमता पूर्वक बहुत से जटिल कल-पुरजो अंगो आदि का निर्माण कम समय में करना संभव होता है। विशेषतः तब जबकि बनने वाली आकृति की नापजोख, अनियमित एवं अज्यामितीय होती है।व्याख्यान की समाप्ति पर डाॅ. शुक्ल द्वारा छात्रों की जिज्ञाशाओ एवं प्रश्नो का समाधान तथा विषय का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के प्रशासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव द्वारा अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Hits: 1324
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170217-053735_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170217-053736_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170217-053737_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठत इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी ‘‘एक्जिम इंफोटेक,प्रा.लि. हरियाणा ने सिविल इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस का आयोजन किया कैम्पस मे 60 छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के बी. टेक सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपने चयन का अवसर प्राप्त किया। 3विद्यार्थियों का चयन रिटेन टेस्ट,ग्रुप डिस्कशनं,पर्सनल इंटरव्यू एवं टेक्निकल इंटरव्यू के आधार पर डिजाइन इंजीनियर पद के लिये 3.00 एवं साइड इंजीनियर पद के लिए 1.80 से 2.40 सेलरी पैकेज पर एनम तय किया गया। कैम्पस ड्राइव में अंजली सोनी (डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग),मोहम्मद नौशाद(डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग), मोहक खरे (बी. टेक सिविल इंजीनियरिंग)ने चयन का अवसर प्राप्त किया।कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1379
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170215-101946_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग में कार्यरत् फैकल्टी डाॅ. अश्विनी ए. वाउ का रिसर्च पेपर ”इवैल्यूवेशन आॅफ फाइटो रैमिडिएशन पोटेन्शियल आॅफ धतूरा इनआग्सिया विथ रिफरेन्स टू फोर हैवी मैटल्स रेडियम, लेड , निकेल, क्रोमियम” विषय पर आधारित शोधपत्र इेटरनेशनल जर्नल करंेट एन्वायरमेन्ट इंजीनियरिंग के वोल्यूम 4 नं 3 के जनवरी 2017 में प्रकाशित हुआ है। डाॅ. अश्विनी ने बताया कि यह जर्नल बेन्थम साइंस पब्लिसर्स बीजिंग चाइना द्वारा मासिक प्रकाशित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि यह शोध पत्र हाइलाइटेड आर्टिकल फ्लाॅयर के लिए चयनित किया गया है। इसे एज्यूकेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी जारी किया गया है। यह शोध पत्र प्लाण्ट बाॅयोटेक्नाॅलाजी और एन्वायरमेन्टल बाॅयोटेक्नाॅलाजी पर आधारित है। जिसका उदद्ेश्य वनस्पति की मदद् से औद्योगिक प्रदूषित मृदा के प्रदूषण कारको का जैविक उपचार करना है।

Hits: 1398
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170215-101752_1.jpg

एकेएस वि. वि. में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सबस्टेशन सिंगल लाइन डायग्राम विषय परएक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । लेक्चर में जूनियर इंजी गौरव मिश्रा (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लि.) ने बी. टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 100 विद्यार्थियों को टाªंसफार्मर , सबस्टेशन प्रोटेक्टिव डिवाइसेस, आइसोलेटर, सर्किट ब्रेकर रिले, करंेट ट्रांसफार्मर, वोल्टेज ट्रांसफार्मर , सीवीटी और वोल्टेज ट्रांसफार्मर के बीच अंतर बताया साथ ही करंेट ट्रांसफार्मर की रेटिंग के आधार पर वह कितने कोर का है। इस बारें में तकनीकी ज्ञान विद्यार्थियों को दिया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1434
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170216-051608_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170216-051610_1.jpg
‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने के बाद एकेएस वि. वि. ने कई राष्ट्रीय प्रतिस्र्पधाओं में सहभागिता दर्ज करायी है। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय की पुरूष खो-खेा टीम 22 से 28 फरवरी तक विद्यासागर यूनिवर्सिटी मिद्नापुर बेस्ट बंगाल में आयोजित ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी खो-खेा पुरूष नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराएगें । स्र्पाेट्स आफीसर सुनील पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को वि. वि. के कुलपति पी.के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी. सी. मिश्रा ,सीमा द्ववेदी की उपस्थित में चयन स्र्पधा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरूष खो-खेा टीम में चयनित छात्र ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी खो-खेा पुरूष नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाएगें। वि. वि. के पदाधिकारियों एवं खेल प्रसाशन ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उम्दा खेल प्रर्दशन की कामना की है।

 

 

Hits: 1448
0


b2ap3_thumbnail_unnamed_20170215-051005_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170215-051003_1.jpg
वर्तमान दौर काफी तेजी से आगे बढ रहा है और जो इस तेजी में शामिल नहीं होगा वह या तो रेस से बाहर हो जाता है या पिछड जाता है ऐसे में हर फील्ड में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की दरकार है इसी कडी को आत्मसात करते हुए एकेएस वि.वि. ने अपने छात्रों के शानदार भविष्य के लिए दो दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। एकेएस वि.वि. के सभागार मे सोमवार को कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा‘‘ टेक्नोसाॅफ्ट कम्प्यूटर नेटवर्किंग‘‘ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन गुड़गांव डीसी क्रेकर्स से आये ट्रेनर आफताब अजीम ने विद्यार्थियों को बेसिक पार्ट आॅफ कम्प्यूटर, उसकी यूटिलिटी, एमएस आॅफिस, कम्प्यूटर मेंन्टिनेन्स एवं नेटवर्किंग कांसेप्ट के साथ-साथ इंटरनेट के विविध उपयोग, वेब डिजाइनिंग काॅन्सेप्ट की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी। इसी कडी में मंगलवार को गुड़गांव डीसी क्रेकर्स से आये ट्रेनर दमनप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को पर्सनैलिटी डेव्हलपमेंट एवं सॅाफ्ट स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, समय प्रबंधन, तनाव और क्रोध नियंत्रण की जानकारी के साथ ग्रुप डिस्कशन की बारीकियाॅ, बाॅडी लैग्वेज, प्रभावशाली कम्युनिकेशन और इंटरव्यू में सफलता के लिए बेसिक जानकारियाॅ शेयर कीं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाऊ,केाआर्डिनेटर बालेन्द्र गर्ग,आनंद द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।कार्यशाला के बाद छात्र-छात्राओं केा सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाऐंगें। सीएस विभाग के छात्र-छात्राओं ने इसे बहुउपयोगी एवं क्रमबद्व विकास के लिए अहम कडी मानते हुए कार्यशाला को अपने लिए महत्वपूर्ण एवं ज्ञानोपयोगी बताया।टेªनर्स आफताब अजीम ,दमनप्रीत सिंह ने एकेएस वि.वि. के छात्रों को ज्ञान उत्सुक एवं नई चीजों को समझने की ललक व्यक्त करने वाला बताया एवं छात्रों ने कार्यशाला के दो दिनो में कम्प्यूटर नेटवर्किग एवं पर्सनालिटी डेव्हल्पमेंट के विभिन्न आयामों को जाना।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1475
0