एकेएस वि.वि.के सी.एस.विभाग मे दो दिवसीय कार्यशाला टेक्नोसाॅफ्ट कम्प्यूटर नेटवर्किंग एवं पर्सनैलिटी के बारे में जाना छात्रों ने
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1510
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
वर्तमान दौर काफी तेजी से आगे बढ रहा है और जो इस तेजी में शामिल नहीं होगा वह या तो रेस से बाहर हो जाता है या पिछड जाता है ऐसे में हर फील्ड में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की दरकार है इसी कडी को आत्मसात करते हुए एकेएस वि.वि. ने अपने छात्रों के शानदार भविष्य के लिए दो दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। एकेएस वि.वि. के सभागार मे सोमवार को कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा‘‘ टेक्नोसाॅफ्ट कम्प्यूटर नेटवर्किंग‘‘ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन गुड़गांव डीसी क्रेकर्स से आये ट्रेनर आफताब अजीम ने विद्यार्थियों को बेसिक पार्ट आॅफ कम्प्यूटर, उसकी यूटिलिटी, एमएस आॅफिस, कम्प्यूटर मेंन्टिनेन्स एवं नेटवर्किंग कांसेप्ट के साथ-साथ इंटरनेट के विविध उपयोग, वेब डिजाइनिंग काॅन्सेप्ट की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी। इसी कडी में मंगलवार को गुड़गांव डीसी क्रेकर्स से आये ट्रेनर दमनप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को पर्सनैलिटी डेव्हलपमेंट एवं सॅाफ्ट स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, समय प्रबंधन, तनाव और क्रोध नियंत्रण की जानकारी के साथ ग्रुप डिस्कशन की बारीकियाॅ, बाॅडी लैग्वेज, प्रभावशाली कम्युनिकेशन और इंटरव्यू में सफलता के लिए बेसिक जानकारियाॅ शेयर कीं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाऊ,केाआर्डिनेटर बालेन्द्र गर्ग,आनंद द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।कार्यशाला के बाद छात्र-छात्राओं केा सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाऐंगें। सीएस विभाग के छात्र-छात्राओं ने इसे बहुउपयोगी एवं क्रमबद्व विकास के लिए अहम कडी मानते हुए कार्यशाला को अपने लिए महत्वपूर्ण एवं ज्ञानोपयोगी बताया।टेªनर्स आफताब अजीम ,दमनप्रीत सिंह ने एकेएस वि.वि. के छात्रों को ज्ञान उत्सुक एवं नई चीजों को समझने की ललक व्यक्त करने वाला बताया एवं छात्रों ने कार्यशाला के दो दिनो में कम्प्यूटर नेटवर्किग एवं पर्सनालिटी डेव्हल्पमेंट के विभिन्न आयामों को जाना।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना