एकेएस वि.वि. के काॅमर्स विभाग मे उद्यमिता जागरुकता शिविर सम्पन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1322
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में डीएसटी,एनआईएमएटी,ईडीआईआई द्वारा प्रायोजित 3 दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर का गरिमामय समापन किया गया। समापन अवसर पर आईआईडीएफसी प्रोजेक्ट कंसल्टिंग एवं फैसिलिटेशन के कंसल्टेंट एवं संचालक युधिष्ठिर हलधर ने व्यापारिक संस्थान प्रारंभ करने के लिये आवश्यक संभावना अध्ययन, मार्केटिंग, फाइनेंस, सरकारी योजनाएं, कास्टिंग पर क्रमबद्ध तरीके से चर्चा की। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स की सफलता के लिये किये जा रहे कार्यों से भी परिचय कराया। छात्र छात्राओं द्वारा नवीन व्यवसाय कैसे प्रारंभ किया जाए इस विषय परं किये गये प्रश्नों का उन्होंने सटीक और रोचक जवाब भी दिया। उद्यमी बनने के लिये जिन ट्रेट्स की जरूरत होती है उन पर भी उन्होंने चर्चा की। कार्यक्रम के अंतिम दिन उद्यमिता जागरुकता शिविर में शामिल प्रतिभागियों ने भल्ला डेयरी एवं भल्ला वर्मीकम्पोस्ट खाद प्लांट का भ्रमण भी किया तथा डेयरी उद्योग एवं खाद प्लांट से संबंधित विभिन्न मशीनों एवं कार्यकारी पहलुओं को भी जाना। इस मौके पर उद्यमिता जागरुकता शिविर में बी.टेक एग्रीकल्चर तीसरे एवं सातवें सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, डीन एग्रीकल्चर डाॅ. आर.एस. पाठक, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी, शिविर कोआर्डिनेटर प्रमोद द्विवेदी, इंजी. विजय सिंह, इंजी. के.एन. सिंह की उपस्थित उल्लेखनीय रही।