एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग में उद्यमिता जागरुकता पर कार्यक्रम फार्मेसी में कॅरियर की बेहतर संभावनाऐं व्याप्त है-डाॅ. माहेश्वरी,बिरला हाॅस्पिटल,सतना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1268
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कांफ्रेंस कक्ष में एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेश कैम्प का शुभारंभ 11 सितम्बर को किया गया। डीएसटी, एनआईएमएटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. संजय माहेश्वरी, डायरेक्टर बिरला हास्पिटल एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. एस.बी. सिंह, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल सतना रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों एवं छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च ही एक ऐसा माध्यम है जो फार्मेसी की दुनिया में बड़ा काम कर सकता है उन्होंने कहा कि रिवर्च और एन्टप्रेन्योरशिप के लिये ऐसा माहौल निर्मित होना चाहिये जिससे युवा उद्यमी बन सकें और रिसर्च मौलिक हो और समय के हिसाब से हो। मेडिसिन के क्षेत्र में क्रांति पर उन्होंने कहा कि रैनबेक्सी, सिप्ला और अन्य कम्पनियां आज शिखर पर हैं तो इन्हें वहां तक पहुंचाने वालों में बड़ी सोच का जादू था। एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के छात्र छात्रायें शोध पर ध्यान केन्द्रित करें और अपने ज्ञान का दायरा बढ़ाएं, पेशे का सम्मान करें और एकलक्ष्य होकर कार्य करें। इसी कड़ी में रेडक्रास सोसायटी के सेक्रेटरी एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश में एक ऐसा माहौल निर्मित हुआ है जिसमें युवा अब उद्यम के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं। अब इंडिव्युजुअल न होकर समूह में काम करना ज्यादा बेहतर होगा। डाॅ. प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से 450 से ज्यादा दवाइयां 50 प्रतिशत से कम दाम पर मिल रही हैं। फार्मेसी के सभी छात्र छात्राएं अनुभव लेकर ही एन्टप्रेन्योरशिप की रूपरेखा बनाएं। विशिष्ट अतिथि डाॅ. एस.बी. सिंह ने कहा कि फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं व्याप्त हैं। इस मौके पर स्वागत डीन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं वोट आॅफ थैंक्स वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अतिथियों अतिथियों के प्रति व्यक्त किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथि परिचय फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद द्वितीय सत्र में मि. आर.के. शुक्ला ने हिस्टोरिकल बैकग्राउण्ड, इंडियन वैल्यूज, एन्टप्रेन्योरशिप एण्ड द प्रेजेन्ट सिनैरिया पर व्याख्यान दिया। सेडमैप सतना के अधिकारी डाॅ. वी.पी. सिंह ने हाउ टू स्टाट ए एसएसआई यूनिट पर एवं टेक्निकल एण्ड कामर्सियल आस्पेक्ट्स आॅफ एसएसआई यूनिट पर गहन जानकारियां दीं। कार्यक्रम के दूसरे दिन वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,काॅमन प्राब्लम्स फेस बाय एंटप्रेन्योर, और डाॅ.कमलेश चैरे ने आर एण्ड डी पर व्याक्ष्यान दिया। कार्यक्रम में वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज डाॅ. मधु गुप्ता, मि. सी.पी. सिंह, मि. अंकुर अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता,, नेहा गोयल, प्रदीप त्रिपाठी ,प्रियंका नामदेव के साथ वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा, फाइनल ईयर के डिप्लोमा एवं डिग्री छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 11 से 13 सितम्बर तक आयोजित होगा।