Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
AKS University, Satna

AKS University, Satna

AKS University, Satna has not set their biography yet

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2364
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना  के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल्ड डेवलपमेंट सेल द्वारा ”लेक्चर सीरीज“ का आयोजन किया गया जिसमे शुरेश जीपी द्वारा (मेम्बर डायरेक्टर एस.एम.एफ आॅफ इंडिया एवं ग्लोबल डिलेवरी लीडर हयूवेलेट पैकर्ड) आॅनलाइन वेबकास्ट हो रहे वीडियो में फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को  तकनीकी आधुनिक  व्याख्यान दिए गए। ये व्याख्यान   रिसर्च कार्य मे सहायक होगें।

Hits: 2324
0

सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना व एडवासं टेªनिंग इस्टिट्यूट कानपुर ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए । एम.ओ.यू. पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि बदलते वैश्विक परिवेश में परिवर्तन बड़ी तेजी से स्थान बनाते हैं। और इन परिवर्तनों के साथ जो समन्वय बना लेता है वह अगले दौर में भी रेस में बना रहता है। इसी तर्ज पर विद्यार्थियों को स्किल्ड किया जा रहा है। जिससे एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना में विद्यार्थियों के लिए कॅरियर और रिसर्च के नए आयाम खोलने हेतु एम.ओ.यू. पर एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ. पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं एडवासं टेªनिंग इस्टिट्यूट कानपुर की तरफ से डायरेक्टर राजेन्द्र राॅव एवं डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप श्रीवास्तव की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए ।
दोनों पक्षों के बीच एक सामान कॅरियर रूचि और उद्ेश्यों को लेकर शिक्षा को 21वीं शताब्दी के अनुकूल बनाने की दिशा मे करार हुए। पाँच साल के लिए किए गए इस करार सें विद्यार्थियों को एडवासं टेªनिंग इस्टिट्यूट कानपुर मे कॅरियर कोेचिंग, मशीनो की एडवांस टेक्नालाॅजी एवं उनका एक्सपोजर और विद्यार्थियों को प्लेसमेंट इत्यादि की सुविधा दी जाएगी । एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के उद्देश्यों में सर्वोच्च कॅरियर अवसर और उच्च स्तर की ऐकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों मे इन्टरपर्सनल स्क्लि का विकास करना है। एडवासं टेªनिंग इस्टिट्यूट कानपुर अनुभवी प्रोफेशनल प्रैक्टिसनर्स के साथ ग्लोबलाइजेशन की जरूरतों के साथ टेªनिंग प्रोवाइड करने के लिए ख्यात है। भविष्य में एडवासं टेªनिंग इस्टिट्यूट कानपुर के साथ एम.ओ.यू. फैकल्टीज व विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

Hits: 2345
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2271
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2223
0

फुटबाल मे पेले और क्रिकेट मे ब्रेडमैन के समतुल्य रहे मेजर ध्यानचंद
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार मे 29 अगस्त को हाँकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस ”राष्ट्रीय खेल दिवस“ के रूप मे मनाया गया । एकेएसयू के विभिन्न संकायो के विद्यार्थियों की उपस्थित मे एन.एस.एस. प्रभारी एवं ं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी एवं कार्यक्र्र्रम अधिकारी डाॅ. दीपक मिश्रा ने विद्यार्थियो को राष्ट्रीय खेल दिवस की महŸाा पर रोचक जानकारियों से रूबरू कराया । ध्यानचंद को हाँकी का जादूगर क्यो कहा जाता है और उन्होने भारतीय हाँकी को क्या-क्या सौगातें खेल के दम पर दिलवायी इस पर भी चर्चा की गई। मेजर ध्यानचंद के हाँकी के प्रति प्रेम और देशप्रेम पर भी चर्चा की गई भारतीय हाँकी के महान खिलाड़ी ने विश्व हाँकी मे जितना नाम कमाया उसके साथ-साथ उनका जीवन सतत् साधना ,अभ्यास,लगन,संघर्ष और संकल्प के सहारे आगे बढ़ा ।इस मौके पर उस घटना का भी जिक्र किया गया जब हाँकी के जादूगर की हाँकी स्टिक तोड़कर यह देखा गया कि हाँकी स्टिक मे चुम्बक तो नही है। उनकी हाँकी की कलाकारी को देखकर ही हिटलर ने भी जर्मनी से खेलने की पेशकश की थी। मेजर ध्यानचंद एम्सट्डर्म ओलंपिक, लांस एंजलिस ओलंपिक एवं वर्लिन ओलंपिक मे शामिल रहे और इन तीनो मौको पर भारत ने ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था।

Hits: 2254
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी केन्द्रीय कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बुधनी एवं उत्तरी क्षेत्र केन्द्रीय कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिसार हरियाणा के निदेशक ओमकार सिंह एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक इंजीनियर जे.जे. आर नरवरे तथा सुनील कुमार पटिल के निर्देशन में रेग्युलर कोर्स ट्रेनिंग प्राप्त की । टेªनिंग के दौरान छात्र समस्त यंत्र एवं मशीनों जैसे डिस्प्लाऊ, रोटोवेटर, रीवर, मूवर, हार्वेस्टर की संरचना बनाने में उपयोग की गई तकनीकों के साथ मशीनों की एसेम्बलिंग एवं डिसमेन्टलिंग करने का तकनीकी प्रायोगिक ज्ञान  दिया गया जिससे  छात्रो ने  सम्पूर्ण मशीनों एवं अभियंत्रों के प्रत्यके अवयव एवं उनकी वास्तविक कार्य विधि का प्रयोगिक परिचय प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने बताया कि यह टेªनिंग भविष्य में उन्हें कृषि यंत्र एवं उपकरण के विनिर्माण क्षेत्र में तथा कृषि में इनके उपयोग, परीक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। एकेएसयू के कृषि इंजीनियरिंग के छात्र भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण योजना को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगे।

Hits: 2223
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2201
0

सतना। अवधेषप्रताप सिंह विष्वविद्यालय से संबद्ध राजीव गांधी महाविद्यालय रीवा रोड सतना के कामर्स विभाग में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयेाजित प्रतियोगिता की थीम दहेज प्रथा पर आधारित थी, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से इस कुप्रथा के दुश्परिणामेां को अपनी कला के माध्यम से अभिव्यक्त दी एवं दहेज प्रथा से समाज को मुक्त होने संदेष दिये। पोस्टर प्रतियोगिता में बी.काम. प्रथम सेमेस्टर की रूशा बैनर्जी ने सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का निर्माण किया; उन्होंने निर्मित पोस्टर में सुंदर संदेष के साथ ही अपनी कला की अभिव्यक्ति पेंसिल का स्कैच बनाकर दी। उन्हें प्रथम पुरुस्कार से अलंकृत किया गया। इसी क्रम में बीकाम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा मिश्रा ने द्वितीय स्थान एवं रोषनी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Hits: 5126
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में अखण्ड भारत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सुरेन्द्र जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में शैलेन्द्र जी उपस्थित रहे। अध्यक्षता डीन आॅफ लाइफ सांइस डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने की। कार्यक्रम  मे मुख्य वक्ता के रूप में उपथित शैलेन्द्र जी ने अखण्ड भारत की परिकल्पना से विद्यार्थियों को रुबरु कराया। b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20140828-101300_1.jpg

Hits: 2459
0