31-08-14 एकेएसयू और ए.टी आई कानपुर के बीच एमओयू हस्ताक्षरित्
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2345
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना व एडवासं टेªनिंग इस्टिट्यूट कानपुर ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए । एम.ओ.यू. पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि बदलते वैश्विक परिवेश में परिवर्तन बड़ी तेजी से स्थान बनाते हैं। और इन परिवर्तनों के साथ जो समन्वय बना लेता है वह अगले दौर में भी रेस में बना रहता है। इसी तर्ज पर विद्यार्थियों को स्किल्ड किया जा रहा है। जिससे एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना में विद्यार्थियों के लिए कॅरियर और रिसर्च के नए आयाम खोलने हेतु एम.ओ.यू. पर एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ. पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं एडवासं टेªनिंग इस्टिट्यूट कानपुर की तरफ से डायरेक्टर राजेन्द्र राॅव एवं डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप श्रीवास्तव की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए ।
दोनों पक्षों के बीच एक सामान कॅरियर रूचि और उद्ेश्यों को लेकर शिक्षा को 21वीं शताब्दी के अनुकूल बनाने की दिशा मे करार हुए। पाँच साल के लिए किए गए इस करार सें विद्यार्थियों को एडवासं टेªनिंग इस्टिट्यूट कानपुर मे कॅरियर कोेचिंग, मशीनो की एडवांस टेक्नालाॅजी एवं उनका एक्सपोजर और विद्यार्थियों को प्लेसमेंट इत्यादि की सुविधा दी जाएगी । एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के उद्देश्यों में सर्वोच्च कॅरियर अवसर और उच्च स्तर की ऐकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों मे इन्टरपर्सनल स्क्लि का विकास करना है। एडवासं टेªनिंग इस्टिट्यूट कानपुर अनुभवी प्रोफेशनल प्रैक्टिसनर्स के साथ ग्लोबलाइजेशन की जरूरतों के साथ टेªनिंग प्रोवाइड करने के लिए ख्यात है। भविष्य में एडवासं टेªनिंग इस्टिट्यूट कानपुर के साथ एम.ओ.यू. फैकल्टीज व विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।