Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
AKS University, Satna

AKS University, Satna

AKS University, Satna has not set their biography yet

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2253
0

सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी भल्ला डेयरी प्लान्ट की एजूकेशनल विजिट पर जाएगें। इस बारे में विभागाध्यक्ष अजीत सराठे ने बताया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं प्रायोगिक विकास हेतु प्लान्ट में उन्हें मिल्क प्रोसेसिंग, मिल्क कलेक्शन,मिल्किंग पार्लर, पाइप लाईन मिल्किंग, डेयरी फार्मिंग, व्यावसायिक डेयरी फार्म, रोटरी पार्लर संबधी प्रायोगिक जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। 

Hits: 2188
0

सतना। ‘‘करोड़ों-अरबों लोगों के जीवन में सुधार लाने और खोज बदलाव लाने में आम लोग और ऐसे गैर-सरकारी संगठन बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते है। और निभा रहे है। जो सिर्फ अपने फायदे की इच्छा से ऊठकर काम करते हैै’’ और इन्हीं में ऐसे लोग शामिल है जो दान को महत्व देते है। इस भावना को ध्यान में रखकर एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में सभी संकायों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में ‘‘अन्तरराष्ट्रीय दान दिवस’’ के अवसर पर दान संबन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। एकेएस विश्वविद्यालय में सभी संकाय के विद्यार्थियों को महीने के उन महत्वपूर्ण दिवसों से रूबरू कराया जाता है जो ‘‘अन्तरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय महत्व के दिवस’’ होते है। सितम्बर के प्रमुख दिवस ‘‘अन्तरराष्ट्रीय दान दिवस’’ जिसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा की गई थी। विद्यार्थियों को विश्व के प्रमुख दान दाताओं बिलगेट्स, मिलिन्डागेट्स, दुनिया के सबसे बड़े व्यवसायी वाॅरेन बफे की सादगी एवं दान शीलता से भी साक्षात्कार करवाया गया। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, ने इस अवसर पर कहा कि देना एक अलग तरह की अनुभूति है। जिससे हमें मानवता का बोध होता है। भारतीय सनातन परम्परा भी इसकी साक्षी है। धन भौतिक संसाधनों को जुटाने का साधन है और अगर इसमें दान जुड़ जायें तो धन का मूल्य बढ़ जाता है। विद्यार्थियों ने अन्तरराष्ट्रीय दान दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज की।                                                                                                            b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20140905-042208_1.jpg

Hits: 2215
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2014“ के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ने बताया कि  अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2014 थीम “साक्षरता और सतत विकास “ पर समाज के .आर्थिक, सामाजिक विकास और अपने लिये सही निर्णय करने  एवं  लोगों को अपने  अधिकारों के प्रति जागरूक करने का संकल्प विद्यार्थियों को दिलाया जाएगा।

Hits: 2224
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के ‘‘एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग’’ फिफ्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी पाठ्यक्रम की मांग के अनुरूप ‘‘कृषि विज्ञान केद्र मझगवां’’ स्थित माइक्रो वाटर शेड की एज्यूकेश्नल विजिट के लिये जायेेगे। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष अजीत सराठे ने जानकारी देते हुए बताया कि विजिट के दौरान विद्यार्थियों को ‘‘कृषि विज्ञान केद्र मझगवां’’में मृदा जल प्रबंधन संबधी  प्रैक्टिकल ज्ञान एवं विस्तार से जानकारी दी जाएगी जो उनके कैरियर मे सहायक होगी, विजिट के दौरान  विद्यार्थियों का मार्गदशन  अजीत सराठे करेगें।

Hits: 2172
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-8.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed.jpg

Hits: 2226
0


सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल्ड डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा अमेरिकन कार्पोरेशन मैथ्स वकर््स के स्पेशल मैथमैटिकल कम्पयूटिंग साॅफ्टवेयर पर लाइव वेबनाॅर सीरीज 9सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। जिसमे फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को मैटलैब टूल, मैथमैटिकल माॅडलिंग, मैटलैब प्रोडक्ट पर तकनीकी आधुनिक व्याख्यान दिए जाएगे।। जो उनके रिसर्च कार्य मे सहायक होगा।

Hits: 2151
0


सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बीटेक माइनिंग थर्ड सेमेस्टर के 65 विद्यार्थियों ने सतना सीमेन्ट के लाइम स्टोन माइन्स का प्रायोगिक भ्रमण किया। यहां विद्यार्थियों ने खनन का निरीक्षण कर खनन प्रक्रिया संबंधी तकनीकी एवं प्रायोगिक जानकारियां अर्जित कीं। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने लाइम स्टोन की सीमेन्ट बनाने में क्या उपयोगिता है इसका ज्ञान अर्जित किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान एवं डाॅ. राज शर्मा ने किया।

Hits: 2188
0

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा “शिक्षक दिवस “ के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष डाॅ. आरएस मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर   भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस और उनकी स्मृति के उपलक्ष्य में शिक्षकों के सम्मान और समाज मे शिक्षकों के योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए  शिक्षक दिवस एक पर्व की तरह मनाया जाएगा। 

Hits: 2171
0


सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में समाज कार्य विभाग द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस“ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच संवाद, एकजुटता और आपसी समझ को विकसित करने एवं मानवीय संकट और मानवीय पीड़ा को समाप्त करने में दान की भूमिका को मान्यता देते हुए समाज मे विद्यार्थियों के योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Hits: 2216
0