29-08-14 एकेएसयू में “राष्ट्रीय खेल दिवस” पर हुआ आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2292
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
फुटबाल मे पेले और क्रिकेट मे ब्रेडमैन के समतुल्य रहे मेजर ध्यानचंद
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार मे 29 अगस्त को हाँकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस ”राष्ट्रीय खेल दिवस“ के रूप मे मनाया गया । एकेएसयू के विभिन्न संकायो के विद्यार्थियों की उपस्थित मे एन.एस.एस. प्रभारी एवं ं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी एवं कार्यक्र्र्रम अधिकारी डाॅ. दीपक मिश्रा ने विद्यार्थियो को राष्ट्रीय खेल दिवस की महŸाा पर रोचक जानकारियों से रूबरू कराया । ध्यानचंद को हाँकी का जादूगर क्यो कहा जाता है और उन्होने भारतीय हाँकी को क्या-क्या सौगातें खेल के दम पर दिलवायी इस पर भी चर्चा की गई। मेजर ध्यानचंद के हाँकी के प्रति प्रेम और देशप्रेम पर भी चर्चा की गई भारतीय हाँकी के महान खिलाड़ी ने विश्व हाँकी मे जितना नाम कमाया उसके साथ-साथ उनका जीवन सतत् साधना ,अभ्यास,लगन,संघर्ष और संकल्प के सहारे आगे बढ़ा ।इस मौके पर उस घटना का भी जिक्र किया गया जब हाँकी के जादूगर की हाँकी स्टिक तोड़कर यह देखा गया कि हाँकी स्टिक मे चुम्बक तो नही है। उनकी हाँकी की कलाकारी को देखकर ही हिटलर ने भी जर्मनी से खेलने की पेशकश की थी। मेजर ध्यानचंद एम्सट्डर्म ओलंपिक, लांस एंजलिस ओलंपिक एवं वर्लिन ओलंपिक मे शामिल रहे और इन तीनो मौको पर भारत ने ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था।