AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि.वि. के दो छात्रों का Quality Inspector के पद पर चयन
Computer Science विभाग के दो छात्रों का कैंपस के माध्यम से चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के दो छात्रों सुजीत कुमार दुबे और दीपेन्द्र सिंह का चयन Campus Drive के माध्यम से हुआ है। विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन के बीच MSc, Chemistry के दो छात्रों का चयन हुआ है। इनका चयन Junax Energy Products Limited Company में हुआ है। इनका चयन कंपनी में Quality Inspector पद के लिए किया गया है दोनो चयनित छात्रों को 1.68 lakh per annum की दर पर किया गया है। वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, Training and Placement विभाग के Director एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह, प्राची पाण्डेय ने दोनो विद्यार्थियों को चयन पर बधाई दी है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने परिजनों के साथ अपने गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।
एकेएस वि.वि. के Department of Environment Science में दो दिवसीय National Web Conference का समापन
Challenges and Opportunities in Life Science for Self Sustaining Life Security पर रोचक जानकारी
सतना। Challenges and Opportunities in Life Science for Self Sustaining Life Security पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 18 और 19 अगस्त को किया गया। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environment Science, Faculty of Life Science and Technology द्वारा दो दिवसीय National Web Conference का समापन 19 अगस्त को किया गया।मि. के. रमन, Nodal Officer Green India Mission,भोपाल ने अपने विषय Green India Mission, Restoring Forest Landscapes in India ,प्रो.आर.के.श्रीवास्तव, ने Government Model Science College, जबलपुर ने Biodiversity and Sustainable Development पर जानकारी देते हुए कहा कि जैवविविधता प्रकृति प्रदत्त उपहार है इसमें छेडखानी के दुष्परिणाम होंगें। डाॅ.बीरेन्द्र मिश्रा, Associate Professor, Institute of Environment and Sustainable Development, BHU,बाराणसी ने Paradox of Sustainable Development पर व्याख्यान दिया। ओ.पी.शर्मा Head Department of Botany, Government PG College, बूॅदी,ने Wild edible forest plants पर चर्चा करते हुए बताया कि Wild edible, trees and shrubs न सिर्फ दवाओं के श्रोत हैं बल्कि भोजन योग्य और पौष्टिक भी हैं। डाॅ.आर.एल.एस, सिकरवार Professor, एकेएस वि.वि. सतना ने Study of Ethno Botany is more relevant in Covid 19 Pandemic पर व्याख्यान देते हुए विषय प्रवर्तन किया। इसी तारतम्य में Department of Environment Science में दो दिवसीय National Web Conference कार्यक्रम का समापन का आयोजन virtual meeting tool AKS Meet पर किया गया। डाॅ महेन्द्र कुमार तिवारी, Conveyor of Program ने सभी अतिथियों का परिचय दिया वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने introductory भाषण दिया।Department of Environment Science के प्राध्यापक सुमन पटेल, मनीष कुशवाहा और भूपुन्द्र सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
One-day National Webinar at the Department of Commerce of AKS University
A lecture on Conniving Corona - Changes in the Post Covid Business World.
Satna. At the Department of Commerce of AKS University, While giving a lecture on conniving Corona - Changes in the Post Covid Business World, Chief speaker Purva Shah said that during the Corona period, more and more essential commodities were being stored by the citizens, which led to a decrease in the availability of commodities. The Prime Minister said that there would be no shortage of essential commodities in the country and the public should avoid storing essential commodities. Purva Shah said that the problem of covid is not permanent and will soon get rid of this problem. But till then, our industries should work in alternative arrangements and should not remove employees. As the light comes after darkness, the solution is there after every problem in this era of Covid-19, our country and the whole world will move forward on the path of progress. Stock Exchange, Doordarshan News and more than 78 organisations etc. have rendered their services as trainer and mentor during the epidemic.More than 200 participants joined the program. Coordinator of the program was the Head of the Department, Ashlam Saeed. Convener was a member of the Faculty, Dr. Dhirendra Ojha and Moderator, Vipin Soni. In the program The attendance of Pro Chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, CA Sanjay Jain was notable. Significantly, AKS University So far, has organised more than 80 webinars in the series of webinars at its various departments. In the same context, a one-day National Webinar program was organized on 17 August at the Department of Commerce.
एकेएस वि.वि. के Department of Environment Science में दो दिवसीय National Web Conference का शुभारंभ
Challenges and Opportunities in Life Science for Self Sustaining Life Security पर रोचक जानकारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environment Science,Faculty of Life Science and Technology द्वारा दो दिवसीय National Web Conference का आयोजन का शुभारंभ 18 अगस्त को किया गया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 82 से ज्यादा webinars एकेएस वि.वि. में आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Environment Science में दो दिवसीय 18 अगस्त को National Web Conference कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें AKS Meet platform पर डाॅ महेन्द्र कुमार तिवारी, Conveyor of Program ने अतिथियों का परिचय दिया। Web Conferenc में डाॅ. एम. पी. सिंह, Professor, Center of Biotechnology, University of Allahabad, Mushroom Biotechnology, An Effective Weapon Against Malnutrition, Disease and Environment Solution, डाॅ.संजय नागरकर, CEO Globex Biotech Limited, Hong Kong, Entrepreneurship in Life Sciences पर, प्रो. के. एस. तिवारी, Farmer Regional Director, IGNOU भेापाल, Ecological Balance and Sustainability of Life, प्रो. रागिनी गोथाल वाल, Department of Biotechnology, Barkatullah University, भोपाल, Horizons of Environmental Biotechnology,डाॅ.एस.सी.तिवारी,Wildlife and Environment, छत्तीसगढ, Sustainable Development के साथ Challenges and Opportunities in Life Science for Self Sustaining Life Security के बारे में प्रतिभागियों से बातचीत की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने दिया।Department of Environment Science के प्राध्यापक सुमन पटेल, मनीष कुशवाहा और भूपुन्द्र सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। सभी प्रतिभागी online जुडे ओर पैनल चर्चा में भी भाग लिया। कार्यक्रम में नीलाद्री शेखर राॅय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन भूपेन्द्र सिंह ने किया।
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में एक दिवसीय National Webinar
Canny Corona Changes in the Post Covid Business World पर व्याख्यान
सतना। Canny Corona Changes in the Post Covid Business World पर व्याख्यान देते हुए मुख्य वक्ता पूर्व शाह ने बताया कि Corona काल में नागरिकों के द्वारा अधिक मात्रा में अनिवार्य वस्तुओं का भंडारण किया जाने लगा जिससे वस्तुओं की उपलब्धता में कमी आने लगी इसके पश्चात जब देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अनिवार्य वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी और जनता अनिवार्य वस्तुओं का भण्डारण करने से बचे। पूर्व शाह ने बताया कि Covid की समस्या स्थाई नहीं है और शीघ्र ही इस सतमस्या से छुटकारा भी मिल जाएगा। लेकिन तब तक हमारे उद्योगों को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कार्य करना चाहिए और कर्मचारियों को निकालना नहीं चाहिए। जैसे हर अंधेरे के बाद उजाला आता है वैसे ही Covid-19 की समस्या का समाधान हो जाने के पश्चात हमारा देश और संपूर्ण विश्व उन्नति की राह पर आगे बढेगा।उल्लेखनीय है कि पूर्व शाह ने trainer एवं mentor के रुप में Bombay Stock Exchange, National Stock Exchange और दूरदर्शन न्यूज आदि 78 से ज्यादा संगठनों में अपनी सेवाऐं प्रदान कर चुके है। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा प्रतिभागी जुडे। कार्यक्रम के Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद ,Convenor Faculty डाॅ.धीरेन्द्र ओझा ओर Moderator विपिन सेानी रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 80 से ज्यादा webinars आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Commerce में एक दिवसीय National Webinar कार्यक्रम का आयोजन 17 अगस्त को किया गया ।
A Student of AKS University Satna got selected for Rs. 12 Lakhs per Annum Salary
Students' Campus Selection drive of Computer Science Department of AKS University
Satna. The process of selection of students of various faculties of AKS University through Campus Drive in Satna continues even after Covid-19 is in effect. In this series of placements, Department of Computer Science and Engineering students Anurag Tamarkar, BTech, CSE, has been selected for Cincinnot Hyderabad. He has been selected for the post of Associate Software Engineering in the company. The student will be provided a salary package of Rs. 12 lakhs per Annum. The University's Pro chancellor Anant Kumar Soni, Dean Prof. G.K. Pradhan, Head of Department Akhilesh A. Bau congratulated the student on his selection. The student has credited his selection to the guidance of the gurus of the Computer Science Department along with his family members.
एकेएस वि.वि. के Department of Environmental Science में दो दिवसीय National Web Conference
Challenges and Opportunities in Life Science for Self Sustaining Life Security
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environmental Science,Faculty of Life Science and Technology द्वारा दो दिवसीय National Web Conference का आयोजन किया जाना नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 82 से ज्यादा webinars एकेएस वि.वि. में आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Environmental Science में दो दिवसीय 18 ओर 19 अगस्त को National Web Conference कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें AKS Meet platform पर डाॅ महेन्द्र कुमार तिवारी, Conqueror of the Program ने बताया कि web conference में डाॅ. एम. पी. सिंह, Professor, Center of Biotechnology, University of Allahabad, Mushroom Biotechnology, An Effective Weapon Against Malnutrition, Disease and Environment Solution, डाॅ.संजय नागरकर, CEO Globex Biotech Limited, Hong Kong, Entrepreneurship in Life Science on the Skill and Opportunities पर, प्रो. के. एस. तिवारी, Farmer Regional Director, IGNOU Bhepal, Ecological Balance and Sustainability of Life, प्रो. रागिनी गोथाल वाल, Department of Biotechnology, Barkatullah University, Bhopal, Horizons of Environmental Biotechnology, डाॅ.एस.सी.तिवारी,Wildlife and Environment, छत्तीसगढ, Sustainable Development के साथ Challenges and Opportunities in Life Science for Self Sustaining Life Security के बारे में प्रतिभागियों से बातचीत डाॅ. हर्षवर्धन करेगें। कार्यक्रम का स्वागत भाषण वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी देंगें। कार्यक्रम में वि.वि. के Biotech Dean प्रो.जी.पी.रिछारिया धन्यवाद ज्ञापित करेगें। Department of Environmental Science के प्राध्यापक सुमन पटेल, मनीष कुशवाहा और भूपुन्द्र सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहेगा।अतिथियों का परिचय और कार्यक्रम संचालन नीलाद्री शेखर राॅय करेगें। सभी प्रतिभागी online जुडेगें ओर पैनल चर्चा में भी भाग लेगें।
12 लाख per annum Salary पर एकेएस वि.वि.के छात्र का चयन
Computer Science विभाग के छात्र का कैंपस चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में Campus Drive के माध्यम से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला Covid-19 के प्रभाव में होने के बाद भी जारी है इसी कडी में Department of Computer Science and Engineering के छात्र अनुराग ताम्रकार, B.Tech, CSE, का चयन SyncSat India हैदराबाद के लिए हुआ है। इनका चयन कंपनी में Associate Software Engineering पद के लिए किया गया है विद्यार्थी को 12 लाख per annum का Salary पैकेज प्रदान किया जाऐंगा। वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी,डीन प्रो.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. बाउ ने विद्यार्थी के चयन पर बधाई दी है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय अपने परिजनों के साथ Computer Science विभाग के गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।