एकेएस वि.वि. के दो छात्रों का Quality Inspector के पद पर चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1003
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के दो छात्रों का Quality Inspector के पद पर चयन
Computer Science विभाग के दो छात्रों का कैंपस के माध्यम से चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के दो छात्रों सुजीत कुमार दुबे और दीपेन्द्र सिंह का चयन Campus Drive के माध्यम से हुआ है। विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन के बीच MSc, Chemistry के दो छात्रों का चयन हुआ है। इनका चयन Junax Energy Products Limited Company में हुआ है। इनका चयन कंपनी में Quality Inspector पद के लिए किया गया है दोनो चयनित छात्रों को 1.68 lakh per annum की दर पर किया गया है। वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, Training and Placement विभाग के Director एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह, प्राची पाण्डेय ने दोनो विद्यार्थियों को चयन पर बधाई दी है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने परिजनों के साथ अपने गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।