AKS University
AKS University, Satna M.P.
One day National webinor in AKS university
Occupational stress and its management for better organizational outcome
Satna- management stream of aks university is arranging one day long national webinor at 8th September.concluding regarding this mr-kaushik mukharjee head of management department said chief speaker of prgramme will be dr-meenakshi verma. Dr. Varma is a Stress Management Certified Professor working at Symbiosis International University Nagpur. In one day long national webinor En-Anant kumar Soni, pro-chancellor aks university, Dr.Harshverdhan, convenor Dr. kashik Mukharjee, moderator pramod dwivedi and coordinator Dr.Pradeep chaurasiya and Sweta Singh will be present in the occassion. all participants will receive E-certificate for the programme. the programme is scheduled at 1-30 to 2-30 at 8th September.
एकेएस वि.वि. के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar
व्यावसायिक दबाव और उसका प्रबंधन संस्था के लिए बेहतर उत्पादकता में
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन आठ सिंतंबर को किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए वि.वि. के Management संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने बताया कि डाॅ. मीनाक्षी वर्मा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगीं। डाॅ.वर्मा Symbiosis International University नागपुर में कार्यरत और Stress Management Certified Professor हैं । एकदिवसीय National Webinar में इंजी. अनंत कुमार सोनी, Pro-chancellor, एकेएस वि.वि. सतना, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन कार्यक्रम के Convenor डाॅ.कौशिक मुखर्जी, Moderator प्रमोद द्विवेदी, Coordinator डाॅ.प्रदीप चैरसिया और श्वेता सिंह होगें। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को E-certificates भी प्रदान किए जाऐंगें।कार्यक्रम का समय एक तीस से दो तीस अपरान्ह होगा।
National Education Policy-2020 की चर्चा में भाग लेगें अनंत सोनी
The Brighter Future of Education पर पैनल चर्चा में होगेें शामिल
एसोचैम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगें केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और प्रबुद्वजन
सतना। एसोचैम (Associated Chambers of Commerce and Industry in India) द्वारा National Education Policy-2020,The Brighter Future of Education पर पैनल चर्चा का कार्यक्रम 3 सितंबर को 12.30 पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत सरकार के Ministry of Education डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ मुख्य अतिथि होगें। Assocham के आयोजकत्व में आयोजित होने वाली पैनल चर्चा में एकेएस वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी भी भाग लेंगें, उल्लेखनीय है कि अनंत कुमार सोनी उच्च शिक्षा क्षेत्र के जाने माने एकेडमिक केन्द्र एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर हैं वह शिक्षा क्षेत्र के नवप्रयोगों और वैश्विक शिक्षा के हिमायती है वह अपने व्यापक अनुभव उपस्थित जनों, शिक्षाविदों और विद्वानों के बीच रखेंगें। कार्यक्रम में कुॅवर शेखर विजेन्द्र, डाॅ.प्रशान्त भल्ला, डाॅ.निरंजन हीरानंदानी, मि.विनीत गुप्ता, डाॅ.मंगेश डी.करड, मि.दिव्या लाल, प्रो.संजय काॅर्डिया, मि.नीरज अरोरा सभी Assocham पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहेगी।कार्यक्रम के digital partners FMA Journal और community partner Asma, Sustainability Partner Assocham हैं।
Bachelor's Degree in Designing Course in AKS University
Industrial and Practical Experience added as base of learning.
Satna. AKS University is always working in the direction of academic excellence. A new 4-years Bachelor in Designing course has been started in AKS University Satna and admission process is going on continuously in various courses. In order to promote innovation and creativity, Bachelor in Designing course has been started. The Bachelor in Designing Course is designed on the basis of the new Education Policy 2020, in which Industrial as well as Industrial and Practical Experience is also formed. In this course, students will be taught to make new products, games, animation, user interfaces etc. This course will cover five specialties. Product Design, Fashion Design, Interior Design, Gaming and Animation Design, User Interface and Experience Design are prominent. Other salient features of this course will be the ability to specialize in interdisciplinary courses. Which will develop the versatility of the students. University's Other Courses Mining Eng. Cement technology, food technology etc. are also industry oriented courses.
एकेएस वि.वि.में Bachelor Degree in Designing Course प्रारंभ
Industrial and Practical Experience को बनाया गया आधार
सतना। वि.वि. हमेशा academic excellence की दिशा में कार्यरत है इसी क्रम में एकेएस वि.वि. सतना में 4 वर्षीय Bachelor in Designing का नया पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है और विभिन्न courses में प्रवेश प्रक्रिया अनवरत जारी है इसी कडी मे वि.वि. में innovation and creativity को बढावा देने के लिहाज से Bachelor in Designing course को प्रारंभ किया गया है। Bachelor in Designing course नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर बनाया गया है जिसमें औद्योगिक के साथ Industrial and Practical Experience को भी आधार बनाया गया है। इस course में students को नए-नए उत्पाद, खेल, animation, user interfaces आदि बनाना सिखाया जाएगा। इस कोर्स में पाॅच विशेषताओं में कराया जाएगा। Product Design, Fashion Design, Interior Design, Gaming and Animation Design, User Interface and Experience Design प्रमुख हैं। इस course की अन्य मुख्य विशेषताओं में अंतःविषय पाठ्यक्रम (inter disciplinary) में विशेषज्ञता हासिल करने की सुविधा होगी। जिससे छात्रों की बहुमुॅखी प्रतिभा का विकास होगा। वि.वि. में अन्य courses Mining Eng. Cement technology, food technology इत्यादि भी industry oriented हैं।
एकेएस विश्वविद्यालय के Department of Computer Science में Webinar 4 सितंबर को
ADG वरुण कपूर,IPS,इंदौर देंगें cyber security पर गहन ज्ञान cyber सुरक्षा की चुनौतियाॅ,हमारे समाज के युवाओं के सामने आ रही मुश्किलें विषय पर होगा गहन व्याख्यान
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Department of Computer Science विभाग में Challenges of Cyber Security Faced by Youth in Our Society विषय पर गहन व्याख्यान का आयोजन नियत किया गया है जो 4 सितंबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम में ADG वरुण कपूर IPS, इंदौर Cyber Security Faced by Youth in Our Society पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करेगें। कार्यक्रम Google Meet platform पर आयोजित होगा जिसमें प्रतिभागी जुडकर कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम की समयावधि बारह बजे से एक तीस तक रहेगी। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, Computer Science विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ की गरिमायम उपस्थिति रहेगी कार्यक्रम की Moderator शिवानी पटनहा हैं।