एकेएस वि.वि. के Department of Environment Science में दो दिवसीय National Web Conference का शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1012
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Department of Environment Science में दो दिवसीय National Web Conference का शुभारंभ
Challenges and Opportunities in Life Science for Self Sustaining Life Security पर रोचक जानकारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environment Science,Faculty of Life Science and Technology द्वारा दो दिवसीय National Web Conference का आयोजन का शुभारंभ 18 अगस्त को किया गया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 82 से ज्यादा webinars एकेएस वि.वि. में आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Environment Science में दो दिवसीय 18 अगस्त को National Web Conference कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें AKS Meet platform पर डाॅ महेन्द्र कुमार तिवारी, Conveyor of Program ने अतिथियों का परिचय दिया। Web Conferenc में डाॅ. एम. पी. सिंह, Professor, Center of Biotechnology, University of Allahabad, Mushroom Biotechnology, An Effective Weapon Against Malnutrition, Disease and Environment Solution, डाॅ.संजय नागरकर, CEO Globex Biotech Limited, Hong Kong, Entrepreneurship in Life Sciences पर, प्रो. के. एस. तिवारी, Farmer Regional Director, IGNOU भेापाल, Ecological Balance and Sustainability of Life, प्रो. रागिनी गोथाल वाल, Department of Biotechnology, Barkatullah University, भोपाल, Horizons of Environmental Biotechnology,डाॅ.एस.सी.तिवारी,Wildlife and Environment, छत्तीसगढ, Sustainable Development के साथ Challenges and Opportunities in Life Science for Self Sustaining Life Security के बारे में प्रतिभागियों से बातचीत की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने दिया।Department of Environment Science के प्राध्यापक सुमन पटेल, मनीष कुशवाहा और भूपुन्द्र सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। सभी प्रतिभागी online जुडे ओर पैनल चर्चा में भी भाग लिया। कार्यक्रम में नीलाद्री शेखर राॅय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन भूपेन्द्र सिंह ने किया।