04/04/2014 एकेएस के सभागार में ‘‘स्वीप प्लान’’ के तहत कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2066
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
स्टूडेन्ट्स ने कहा - करेंगे शत-प्रतिशत मतदान
एकेएस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘‘आओ करें मतदान की चोट और मिटाएं लोकतंत्र की खोट’’ विषय को लेकर सभागार में मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शानुसार इस कार्यक्रम में उपस्थित एकेएस यूनिवर्सिटी की फैकल्टीज और विद्यार्थियों को मंच के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव पर अभिरूचिपूर्ण जानकारियों से युक्त व्याख्यान उपस्थित अतिथियों ने दिये।
इन्होंने किया सम्बोधित
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत के बाद महिला बाल विकास अधिकारी सतना सौरभ सिंह ने स्वीप प्लान 2014 के बारे में विस्तार से समझाया। इन्टरेक्शन के दौरान विद्यार्थियों ने रुचिपूर्वक वक्ताओं को सुना, अपर कलेक्टर एवं सीईओ अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि मतदान का क्या महत्व है और ‘‘नोटा’’ के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि ‘‘फियर, फेवर, मनी और मसल्स ’’ को दरकिनार कर निष्पक्ष मतदान करें। अभियान की अगली कड़ी में कुलपति डाॅ. अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिये जागरुक किया। इस दौरान एकेएस के जागरुक विद्यार्थियों ने अभिजीत अग्रवाल से मतदान से संबंधित सवाल जवाब भी किये। कार्यक्रम में सहायक संचालक शिक्षा सतना अंजनी त्रिपाठी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वोट आॅफ थैंक्स चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने दिया। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने किया इस दौरान एकेएस के सभागार में सभी संकायों के विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित रहे।
एकेएस में हो चुका है पहले भी मतदान के लिए कार्यक्रम
सामाजिक सरोकारों में हमेशा बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए विख्यात विंध्य के शिक्षा के गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में इसके पूर्व भी विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद विद्यार्थियों ने मतदान के लिए शपथ ली थी इसी परिपेक्ष्य में स्वीप प्लान के तहत आयोजित रैली में भी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था।