महिन्द्रा एंड महिन्द्रा मे विभिन्न पर एकेएसयू के उन्तीस छात्र चयनित -डिप्लोमा मैकेनिकल एवं बी.टेक. एग्रीकल्चर के छात्र शामिल कॅरियर में प्राप्त करें सर्वोच्च शिखर-प्रबंधन एकेएस वि.वि. सतना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1207
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विश्व की प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फार्म इक्विपमेंट ‘‘महिन्द्रा एंड महिन्द्रा‘‘ ट्रेक्टर्स ने छात्रों का चयन किया। इसी कडी मे कैम्पस ड्राइव में विश्वविद्यालय के डिप्लोमा मैकेनिकल एवं बी.टेक. एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। ध्यातव्य है कि ‘‘महिन्द्रा एंड महिन्द्रा‘‘ कंपनी मे 34612 कर्मचारी वर्तमान मे कार्यरत हैं और यहाॅ कार्य करना हर छात्र का सपना है और छात्रों का सपना साकार हुआ एकेएस वि.वि. की वर्तमान वैश्विक छवि और उन्नत शैक्षणिक प्रणाली के पठन-पाठन से प्रवीण हुए कुशल एवं ट्रेन्ड छात्रों के ज्ञान की बदौलत । एकेएस के स्टूडेन्टस ‘‘ लर्न व्हायल डू‘‘की तर्ज पर तैयार होते हैं। कम्पनी द्वारा एकेएस वि.वि. के 29 होनहार छात्रों का चयन सर्विस इंजीनियर पद के लिए किया गया। बी.टेक. एग्रीकल्चर के 8 विद्यार्थियों में आस्था सिंह को बतौर स्टोर मैनेजर चयन मे सफलता मिली वहीं संतोष जड़िया,सौरव महतों, दिलावर सिंह, रितुराज कुशवाहा, मलताज श्रीवास्तव, मनीष भारद्वाज, आशीष पटेल एवं डिप्लोमा मैकेनिकल के 21 छात्र बतौर मैकेनिक चयनित होने का गौरव प्राप्त करने में सफल रहे। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय ने बधाई दी है। गौरतलब है कि वि.वि. में सभी संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस ड्राइव का नियमित आयोजन किया जा रहा है।