ए.के.एस.वि.वि.माइनिंग छात्रों ने की एस.ई.सी.एल.की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1364
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
40 छात्रों ने जानीं भूमिगत कोयला खदान पिनोरा, जोइला, शहडोल की कार्यपद्वति
ए.के.एस.विश्वविद्यालय के डिप्लोमा माइनिंग 5 वें सेमेस्टर के 40 विद्यार्थियों ने एस.ई.सी.एल. की सुप्रसिद्ध भूमिगत कोयला खदान पिनोरा, जोइला, शहडोल की एक दिवसीय विजिट की। विद्यार्थियों ने कोयला काटने वाली आधुनिक संयंत्र कन्स्ट्रीटियूशन माइंस की कार्यशैली एवं रख-रखाव का विस्तृत अध्ययन किया।
एसईसीएल के ओमप्रकाश जी ने समझाए तकनीकी पहलू
इस दौरान विद्यार्थियों को एस.ई.सी.एल. के जोइला क्षेत्र के जी.एम. ओमप्रकाश कटारे नेे विषयवार तकनीकी जानकारियां दी।
एकेएस से इन्होने किया मार्गदर्शन
विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी प्रो. विद्यासागर, दीप्ती शुक्ला एवं आनंद पाण्डेय ने किया।