A gargantuan campus drive of Hyundai Motors, India, a leading company in the field of motors and cars, shall be convened for the students of B.Tech Electrical of AKS University Satna. The virtual campus drive necessitates the embedded skills C language in electronics and communication. The campus will be held in July for the students of B.Tech Electrical. The work station of the Trainee will be Hyderabad. Students will get the opportunity of selection after the online examination. The participants will be selected on an annual package of about three lakh seventy thousand. Students have to submit their resumes to the Placement Department of the University. The Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per-Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, and Dr. R. S . Tripathi have advised the students to attend Virtual Campus for Software Engineer Trainee designations at Hyderabad location. For other details students may contact the Placement Department of the University.
AKS University
AKS University, Satna M.P.
Pahwa Metalics Pvt. Ltd. Pune, a leading giant in the field of Technology, shall organise campus for B. Tech Mechanical Students of AKS University Satna. The virtual campus will be held in July. Students of B.Tech Mechanical of AKS University can participate in the campus. The work area of the participants will be Chakan, Pune. Students will get the opportunity of selection after the online examination. All the participants will be selected on the annual package of around 3 lakhs per annum. Students have to submit their resumes to the Placement Department of AKS University. Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. R. S . Tripathi have advised the students of the B. Tech faculty to participate in the virtual campus for the post of Graduate Trainee Engineer. Detailed information can be obtained from the Placement Department of the University.
एकेएस वि.वि. सतना में Motor और Car के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी कंपनी Hyundai Motor India का विशाल Campus Drive बी.टेक.इलेक्ट्रिकल के छात्रों के लिए आयोजित होगा। कंपनी का virtual campus आयोजित होने के समय वि़द्यार्थी में C language Electronic embedded स्किल होनी जरुरी है। कैंपस जुलाई मे आयोजित होगा। जिसमें एकेएस वि.वि. के बीटेक इलेक्ट्रिकल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागयिों का कार्यक्षेत्र हैदराबाद होगा। विद्यार्थियों को Online परीक्षा के बाद चयन का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागी करीब तीन लाख सत्तर हजार पर एनम के सालाना पैकेज पर चयनित किए जाऐंगे। विद्यार्थियों को अपना रिज्यूमें प्लेसमेंट विभाग एकेएस वि.वि. में शेयर करना है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ने सॅाफ्टवेयर इंजी.ट्रेनी हैदराबाद के लिए वर्चुअल कैंपस में भाग लेने की सलाह दी है। अतिरिक्त जानकारी प्लेसमेंट विभाग से ली जा सकती है।
एकेएस वि.वि. सतना में Professional Information Technology के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी कोलेबरा Technology छात्रों का चयन करेगी। गुजरात से रिक्रूटिंग, स्टाफिंग और कंसल्टिंग का कार्य करने वाली कंपनी का वर्चुअल कैंपस 2 जुलाई को आयोजित होगा। जिसमें एकेएस वि.वि. के बीटेक, सभी संकाय, एमसीए, एमबीए एमकाॅम, एमएससी के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागयिों का कार्यक्षेत्र बडोदरा, गुजरात होगा। प्रतिभागियों को Online परीक्षा के बाद चयन का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागी करीब तीन लाख पर एनम के सालाना पैकेज पर चयनित किए जाऐंगे। विद्यार्थियों को अपना रिज्यूमें कंपनी की लिंक पर शेयर करना होगा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ने Technical रिक्रूटर पद के लिए सभी संकाय के विद्यार्थियों को वर्चुअल कैंपस में भाग लेने की सलाह दी है। अतिरिक्त जानकारी प्लेसमेंट विभाग से ली जा सकती है।
एकेएस वि.वि. सतना में Technology के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी Company PAHWA METALTECH प्रा.लिमि.पुणे बी.टेक.मैकेनिकल के छात्रों का चयन करेगी। कंपनी का वर्चुअल कैंपस जुलाई मे आयोजित होगा। जिसमें एकेएस वि.वि. के बीटेक मैकेनिकल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागयिों का कार्यक्षेत्र चाकन, पुणे होगा। विद्यार्थियों को Online परीक्षा के बाद चयन का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागी करीब तीन लाख पर एनम के सालाना पैकेज पर चयनित किए जाऐंगे। विद्यार्थियों को अपना रिज्यूमें प्लेसमेंट विभाग एकेएस वि.वि. में शेयर करना होगा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ने graduate tanning Engineering पद के लिए संकाय के विद्यार्थियों को वर्चुअल कैंपस में भाग लेने की सलाह दी है। अतिरिक्त जानकारी प्लेसमेंट विभाग से ली जा सकती है।
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. बायोटेक के दो छात्रों आभाष गौतम और रोहित बरमाते का चयन मैक्लाॅयडस, अहमदाबाद में हुआ है। दोनो छात्रों का चयन शानदार 4 लाख पर एनम के पैकेज पर हुआ है। मैक्लाॅयडस फार्मास्युटिकल अहमदाबाद Pharmaceutical Formulation ,Qualities और एसेसिबल मेंडिसिन के क्षेत्र में भारत की दस प्रमुख कंपनियों में शामिल है और भारतवर्ष का हर युवा जो फार्मा दुनिया में काम करना चाहता है,उसकी Dream कार्य करने के लिए कंपनी है,जिसका 140 देशों में कारोबार है,60 से ज्यादा प्रीक्वालीफाइड Product के साथ 4000 से ज्यादा रनिंग प्रोडक्ट और 10 से ज्यादा ग्लोबल सबसिडरीज हैं। अग्रणी कंपनी में चयन पर छात्र उत्साहित है। इनका कार्यक्षेत्र अहमदाबाद रीजन है और कंपनी लगातार विस्तार कर रही है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.जी.पी.रिछारिया, विभागााध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे और प्लेसमेंट विभाग के मनोज सिंह ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
The head of the inspection team, MSME Indore Regional Office (Government of India) Nilash Trivedi and RK Mohanani, assistant director, visited the university closely with proposal for the establishment of an incubation center prepared by the staff of AKS University, a well-known university of Vindhya region and the state. They had an overview of various activities along with the proposed Incubation Center Site. During the officials visit, Kamlesh Chaurey, Incharge, Incubation Center of AKS University, detailed all practical aspects, planning, execution and result oriented growth in the long term. Through a presentation, he explained all the arrangements for the new entrepreneurs of this sector. MSME representative Mr. Dwivedi, in his address said, he was very impressed with the academic achievements of the various departments of AKS University viz. Biotechnology, Agriculture, Pharmacy, Chemical Engineering, Mining, Cement, Computer Science. He hoped that the Incubation centre will prove a strong medium for all the startups and entrepreneurs to be benefitted in the long term. The youth will get the facility of training and the new entrepreneurs shall be availed the opportunities to set up industries. While providing solutions to the problems of industries, we will be able to increase employment opportunities, he said. This will play a major role in growth and development of local economic activities. During the visit of representatives of MSME. Vice Chancellor of AKS University Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi, Dr. RN Tripathi, University's Director Amit Soni, Prof. KR, Maurya, Dr. Richariya, Dr. S S Tomar, Prof. GC Mishra, Dr. VV Vyohar, Dr. GK Pradhan, Dr. Neeraj Verma, Dr. Akhilesh A. Bau, Dr. Suryaprakash Gupta and Administrator Bajendra Soni were present.
विन्ध्य क्षेत्र एवं प्रदेश के जाने माने विश्वविद्यालय एकेएस विश्वविद्यालय के स्टाफ के द्वारा तैयार इंक्यूबेशन सेन्टर की स्थापना के प्रस्तावित प्रपोजल हेतु निरीक्षण दल के प्रमुख एमएसएमई इन्दौर क्षेत्रीय कार्यालय (भारत सरकार) नीलेश त्रिवेदी एवं आरके मोहनानी, सहायक संचालक द्वय द्वारा विश्वविद्यालय भ्रमण कर बारीकी से प्रपोजल का निरीक्षण किया और साथ ही प्रस्तावित इंक्यूबेशन सेन्टर स्थल के साथ विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन भी किया गया। विजिट के दौरान वि.वि. के इंक्यूबेशन सेन्टर हेतु नियुक्त डाॅ. कमलेश चैरे निदेशक इंक्यूबेशन सेन्टर ने वि.वि. की विभिन्न व्यावहारिक योजनाओं के साथ पूर्व में किये गये क्रियान्वयन, गतिविधियों एवं प्रस्तावित सेन्टर की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस क्षेत्र के नये उद्यमियों के लिये समस्त व्यवस्थाओं का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। एमएसएमई के प्रतिनिधि मि. द्विवेदी ने फैकल्टी मेम्बर्स को सम्बोधित करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सुझााव देते हुए कहा कि मैं वि.वि. की एकेडमिक उपलब्धियों से काफी प्रभावित हूँ और आशा करता हूँ कि प्रस्तावित इंक्यूबेशन सेन्टर की स्थापना हो जाने के बाद इस अंचल के बायोटेक्नालाॅजी, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, केमिकल इंजीनियरिंग, माइनिंग, सीमेन्ट, कम्प्यूटर से संबंधित सभी स्टार्टअप्स को इंक्यूबेट होने की सुविधा मजबूती से उपलब्ध रहेगी तथा युवाओं को प्रशिक्षण की सुविधा भी मिलेगी और नवउद्यमी को उद्योग स्थापित करने, उद्योगों की संमस्याओं को हल करने एवं रोजगार सुविधाओं की वृद्धि में वि.वि. की प्रमुख भूमिका भी होगी। एमएसएमई के प्रतिनिधियों की विजिट के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी, प्रो. के.आर. मौर्य, डाॅ. रिछारिया, डाॅ. एस.एस. तोमर, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. वी.वी. व्यौहार, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. अखिलेश ए. वाऊ, डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता और एडमिनिस्ट्रेटर बृजेन्द्र सोनी उपस्थित रहे।