Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_image.jpgb2ap3_thumbnail_indrajeet-ji.jpgb2ap3_thumbnail_kaushik-m.jpg

कोविड के दूसरे चरण के दौरन भी एकेएस वि.वि. ने शिक्षा की लौ को तेजी से ओगे बढाया कई विषय विशेषज्ञों के विविध संकायों में व्याख्यान हुए,परिचर्चाए हुई और संवाद कार्यक्रम भी आयोजित हुए।इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभाग में एकदिवसीय नेशनल वेबिनाॅर का आयोजन किया गया जिसमें Inventory Management And Its Application जैसे महत्वपूर्ण विषय पर पर बृहद चर्चा virtual Platform पर की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जाने माने विषय विशेषज्ञ प्रो.इंद्रजीत बंददोपाध्याय सीईओ, उषा मार्टिन Educational Solution ने विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इंन्वेंटरी वास्तव में व्यक्तिगत वस्तुओं के आकार की योजना और नियंत्रण है उन्होंने बताया कि इन्वेंटरी दो संबंधित अनुक्रमिक गतिविधियों के बीच बफर है, खरीद और उत्पादन के बीच,उत्पादन की शुरुआतऔर समापन के बीच,उत्पादन और विपणन के बीच बफर्स की आवश्यकता होती है बफर का अर्थ है पीछे की ओर गिरने के लिए एक तकिया। कच्चे माल की खरीद में कुछ कठिनाई के कारण उत्पादन को नुकसान नहीं होना चाहिए इसी तरह उत्पादन में नुकसान से विपणन को नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि इन्वेंटरी प्रबंधन से तात्पर्य उन सामग्रियों की व्यक्तिगत वस्तुओ के आकार की योजना और नियंत्रण से है जो किसी व्यवसाय द्वारा की जाती हैं। दिन प्रतिदिन के संचालन के लिए पहली श्रेणी है। अप्रत्यासित आकस्मिकताओं के कारण स्टाॅक आउट से बचने के लिए आयोजित इंन्वेन्ट्री दूसरी और अत्यधिक इंन्वेन्ट्री को सटटा उद्येश्यों के लिए आयोजित इन्वेन्ट्री कहा जाता है। लेन देन ओर एहतियाती जरुरतो को पूरा करने इन्वेंटरी आवश्यकताओं के उपयोग की दर,लीड समय,स्टाॅक आउट के खिलाफ बीमा का स्तर जिसे विवेकपूर्ण और अन्य प्रासंगिक जानकारी माना गया हे इसी तरह अन्य चरणो. पर बृहद चर्चा हुई और प्रतिभागियों के सवालों के सुरुचिपूर्ण जवाब भी प्रो. इंद्रजीत ने दिए। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन भी शामिल हुए। कार्यक्रम के कन्वीनर मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कोशिक मुखर्जी रहे जबकि कोआर्डिनेटर प्रो.प्रमोद द्विवेदी रहे।

Hits: 787
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_12-bhas-1.jpgb2ap3_thumbnail_12-bhas.jpgb2ap3_thumbnail_12-cd.jpgb2ap3_thumbnail_12-food.jpgb2ap3_thumbnail_12-ph.jpgb2ap3_thumbnail_12-star.jpg

Hits: 944
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_11-dainik.jpgb2ap3_thumbnail_11-ddd.jpgb2ap3_thumbnail_11-haribhumi.jpgb2ap3_thumbnail_11-star_20210716-054231_1.jpgb2ap3_thumbnail_11-swadesh_20210716-054232_1.jpgb2ap3_thumbnail_11-vb.jpgb2ap3_thumbnail_11-vbb.jpgb2ap3_thumbnail_11star.jpg

Hits: 864
0

b2ap3_thumbnail_min3.jpgb2ap3_thumbnail_mine-1.jpgb2ap3_thumbnail_mine-4.jpgb2ap3_thumbnail_mine2.jpg

एकेएस वि.वि. प्रबंधन और Mining Faculties के सतत मार्गदर्शन को दिया श्रेय
माइनिग सरदार के रुप में देंगें अपनी सेवाऐं-मिलेगें प्रमोशन के अवसर
इकतीस हजार आठ सौ बावन रु प्रतिमाह की सैलरी पर हुआ चयन
सतना। महानदी Coalfields Limited का ज्वाइनिंग लेटर पाकर एकेएस वि.वि. सतना के डिप्लोमा माइनिंग के चार छात्रों की खुशी का पारावार न रहा इनमें पवन कुमार सिंह, अंकित कुमार, रविशंकर भारती और दादूराम चैधरी महानदी Coalfields Limited की लिखित परीक्षा में शामिल हुए और अपनी काबिलियत साबित करके माइनिंग सरदार बने। इन होनहार छात्रों का चयन बतौर माइनिंग सरदार, टी एण्ड एस ग्र्रेड सी पद पर हुआ है। महानदी Coalfields Limited Cole india का संस्थान है जो संभलपुर, उडीसा में अवस्थित है। डिप्लोमा माइनिंग स्टूडेन्टस का यहाॅ चयन होने पर माइनिंग फील्ड में कार्य करने का एक विशाल अवसर मिला है सभी स्टूडेन्टस की 6 माह का परिवीक्षा अवधि रहेगी तत्पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे प्रमोशन के अवसर के साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। अभी महानदी कोलफील्डस लिमिटेड में इनका सैलरी पैकेज इकतीस हजार आठ सौ बावन रु प्रतिमाह यानी तीन लाख बयासी हजार रुपये के करीब होगा जो छः माह तक प्रभावी रहेगा अगले चरण में 6 माह बाइ टीए, डीए और अन्य मद भी अलग से प्रदान किए जाऐगें। इस ज्वायनिंग के बाद चारों विद्यार्थियों को प्रमोशन के कई अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें।माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. प्रबंधन के लगातार स्टूडेन्टस को प्रात्साहित करने,वि.वि. के माइनिंग संकाय में अनवरत इंडस्ट्री ओरिएन्टेड टेªेनिंग ,हर वर्ष की समर ट्रेनिंग के भरपूर अवसर दिए जाने, फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और स्वजनों के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 815
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_09-food_20210716-055019_1.jpgb2ap3_thumbnail_09-haribhumi_20210716-055020_1.jpgb2ap3_thumbnail_09-sswadesh_20210716-055023_1.jpgb2ap3_thumbnail_09-swadesh-1_20210716-055024_1.jpgb2ap3_thumbnail_09-vindhay2_20210716-055026_1.jpgb2ap3_thumbnail_09jagaran_20210716-055027_1.jpgb2ap3_thumbnail_09mpjs_20210716-055029_1.jpgb2ap3_thumbnail_09mpjs_20210716-055029_1.jpgb2ap3_thumbnail_09star_20210716-055030_1.jpgb2ap3_thumbnail_09vindhya_20210716-055032_1.jpg

Hits: 839
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_09-food.jpgb2ap3_thumbnail_09-haribhumi.jpgb2ap3_thumbnail_09-sswadesh.jpgb2ap3_thumbnail_09-swadesh-1.jpgb2ap3_thumbnail_09-vindhay2.jpgb2ap3_thumbnail_09jagaran.jpgb2ap3_thumbnail_09mpjs.jpgb2ap3_thumbnail_09star_20210716-053507_1.jpgb2ap3_thumbnail_09vindhya.jpg

Hits: 783
0

b2ap3_thumbnail_Jaspreet.jpgb2ap3_thumbnail_Naveen-Chauhan.jpgb2ap3_thumbnail_Prajwal.jpgb2ap3_thumbnail_Rahul.jpgb2ap3_thumbnail_Vivek-Pal.jpg

आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत हुआ वन डिस्ट्रिक्ट में एक चयन
डीपीआर तैयार करवाना, बैंकों के द्वारा लोन सैक्सन करवाना है जिम्मेदारी
सतना। केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री फार्मलायजेशन of Micro Food  Processing enterprise योजना संचालित है। पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण) में एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक.फूड टेक्नाॅलाॅजी के 5 विद्यार्थियों का चयन जिला रिसोर्स पर्सन के पद पर हुआ है। योजना में डीआरपी one Districts one product की तर्ज पर इनका चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत चयनित छात्रों को ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) के तहत मध्य प्रदेश के 5 अलग अलग जिलों में विभिन्न खाद्य उद्योग लगाने में डीपीआर तैयार करवाना, बैंकों के द्वारा लोन सैक्सन करवाना इत्यादि जिम्मेदारियाॅ दी गई है। चयनित विद्यार्थियों में राहुल प्रताप सिंह (शहडोल), जसप्रीत कौर (कटनी), विवेक पाल (शिवनी), प्रज्जवल रघुवंशी (छिंदवाड़ा) और नवीन चैहान (अनूपपुर) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के सभी संकायों में थिंक लोकल, लर्न ग्लोबल के तहत विद्यार्थियों को जों टेªनिंग विभिन्न कंपनियों में प्रदान करवायी जाती है उसी के फलस्वरुप विद्यार्थियों का लगातार चयन हो रहा है और कंपनियाॅ अनवरत वि.वि. में छात्रों का चयन कर कार्य करने के मौके भी प्रदान कर रही हैं। विद्यार्थियों के इस चयन पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं और उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष राजेश मिश्रा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर इंजी. प्रफुल्ल गौतम ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

Hits: 825
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_08-bhaskar.jpgb2ap3_thumbnail_08-electrical.jpgb2ap3_thumbnail_08-nav.jpgb2ap3_thumbnail_08-swww.jpgb2ap3_thumbnail_08star-1.jpgb2ap3_thumbnail_08star-2.jpgb2ap3_thumbnail_30-06-star-sama_20210716-053903_1.jpg

Hits: 774
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_08-dainik-bhaskar_20210716-052900_1.jpgb2ap3_thumbnail_08-navbharat.jpgb2ap3_thumbnail_08-patrika.jpgb2ap3_thumbnail_08-star-samachar.jpgb2ap3_thumbnail_08-vb.jpgb2ap3_thumbnail_08keerti-kranti.jpgb2ap3_thumbnail_08navswadesh.jpg

Hits: 852
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_1_20210708-072824_1_20210716-092219_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_2-1_20210708-072825_1_20210716-092220_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_3_20210708-072826_1_20210716-092221_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20210707-WA0026_20210716-092222_1.jpg

The 10 promising students of B.Tech Electrical and 09 Diploma Electrical of AKS University have been selected in Wari Renewal Energy, Gujarat.  B.Tech Electrical Students have been selected as Assistant Engineers by Wari Renewal Company.  Their salary package has been done for one lakh eighty-six thousand along with TA and DA and other benefits will be provided separately. The Diploma Engineers have been selected for the post of Sub Engineer. Their salary package will be 1.5 lakh along with the other allowances as mentioned above. Many opportunities of promotion will also be  available to the students.  Which will be provided on the basis of merit.  Selected students of 10 B.Tech Electrical and 09 Diploma Electrical will offer their services in Nandigram Plant.  The selected students are Abdul Manan Khan, Abhishek Mahto, Sujit Sen, Ajay Kumar Bais, Abhishek Singh Baghel, Dhanraj Paul, Shiv Charan, Pankaj Kumar Kori, Sudhir Kumar. They are from  faculty of  B.Tech Electrical and Abhishek Sahu, Aman Patel, Akash Ranjan, Akshay Kumar, Ankit Sharma, Ashish Singraul, Atul Pandey, Jitendra Kumar Pal and Sachin Kumar Bagri are diploma majors.  Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per-Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr.  R.  S.  Tripathi, Engg. Dr. G.k. Pradhan, Head of Department Rama Shukla, Engg. R.K. Shrivastava have expressed their happiness over the selection of the students and wished them a bright future.  The students credited their selection to the constant encouragement of University Management, industry oriented training by the faculty of Electrical, guidance of Head of Electrical Department,  Faculty members and blessings of family members.

Hits: 789
0