एकेएस वि.वि. सतना में होगा कोलेबेरा Technology का Campus Technical रिक्रूटर पद के लिए वडोदरा होगा कार्य क्षेत्र
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1274
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना में Professional Information Technology के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी कोलेबरा Technology छात्रों का चयन करेगी। गुजरात से रिक्रूटिंग, स्टाफिंग और कंसल्टिंग का कार्य करने वाली कंपनी का वर्चुअल कैंपस 2 जुलाई को आयोजित होगा। जिसमें एकेएस वि.वि. के बीटेक, सभी संकाय, एमसीए, एमबीए एमकाॅम, एमएससी के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागयिों का कार्यक्षेत्र बडोदरा, गुजरात होगा। प्रतिभागियों को Online परीक्षा के बाद चयन का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागी करीब तीन लाख पर एनम के सालाना पैकेज पर चयनित किए जाऐंगे। विद्यार्थियों को अपना रिज्यूमें कंपनी की लिंक पर शेयर करना होगा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ने Technical रिक्रूटर पद के लिए सभी संकाय के विद्यार्थियों को वर्चुअल कैंपस में भाग लेने की सलाह दी है। अतिरिक्त जानकारी प्लेसमेंट विभाग से ली जा सकती है।