. Nagendra Singh and Vikas Kumar Mishra, two students of B.Tech.Cement Technology faculty of AKS University Satna have been selected through virtual campus. He has been selected as an Assistant Engineer. Anant Kumar Soni, Pro-Chancellor, AKS University, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. R. s . Tripathi, Prof. R. N. Tripathi, Prof. V. V. Vyohar, Prof. G.C. Mishra, SS Tomar, Dr. G.K.Pradhan, Prof. Richariya, Engg. R. K.Shrivastava, Head of the Department, Kaushik Mukherji, M.K. Pandey, Balendra Vishwakarma expressed happiness over the selection of the students and wished them for their bright future. They have been selected for Rajasthan state.
AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक Cement Technology संकाय के दो विद्यार्थियों नागेन्द्र सिंह व विकास कुमार मिश्रा का चयन वर्चुअल कैम्पस के माध्यम से किया गया है। इनका चयन बतौर असिस्टेंट इंजीनियर किया गया है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. बी.बी.व्योहार, प्रो.जी.सी.मिश्रा,एस.एस.तोमर, डाॅ.जी.के.प्रधान ,प्रो.रिछारिया, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष कौशिक मुखजी,एम.के.पाण्डेय ,बालेन्द्र विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इनका चयन राजस्थान प्रदेश के लिए किया गया है।
एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकायों में कैम्पस के माध्यम से विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के मैकेनिकल संकाय के तीन विद्यार्थियों प्रकाश शुक्ला,फवाज अली खान और करनवीर का चयन वर्चुअल कैम्पस के माध्यम से किया गया है। इनका चयन बतौर एप्लीकेशन इंजीनियर किया गया है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. बी.बी.व्योहार, प्रो.जी.सी.मिश्रा, डाॅ.जी.के.प्रधान ,प्रो.रिछारिया, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ,एम.के.पाण्डेय ने विद्यार्थियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इनका चयन सतना रीजन के लिए ब्रांच सेल्स मैनेजर किया गया है।
एकेएस वि.वि. सतना के एमबीए संकाय के तीन विद्यार्थियों शिवानी सिंह, सागर पटेल और अंकित मिश्रा का चयन वर्चुअल Campus के माध्यम से किया गया है। इनका चयन बतौर ब्रांच Sales Manager किया गया है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. बी.बी.व्योहार, प्रो.जी.सी.मिश्रा, डाॅ.जी.के.प्रधान ,प्रो.रिछारिया, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष कौशिक मुखजी,एम.के.पाण्डेय ने विद्यार्थियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इनका चयन सतना रीजन के लिए ब्रांच सेल्स मैनेजर किया गया है।
एकेएस वि.वि. सतना में एनसीसी को नवीन शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत इस सत्र से इलेक्टिव विषय के रुप में शामिल किया गया है। जिससे अध्ययनरत विद्यार्थियों को भारतीय सेना में नौकरी के अधिकतम अवसर प्राप्त होगें। इस आशय की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने थ्री एमपीएनसीसी बटालियन के कर्नल मेहरा के साथ आवश्यक बैठक में दिए और इसके क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया। कर्नल मेहरा ने इस अवसर पर विस्तृत रुप से पाठ्यक्रम को लागू करने और उसकी उपादेयता पर संपूर्ण जानकारी प्रदान की,मि.मेहरा ने कहा कि यह इस विंघ्य अंचल और अन्य क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा अवसर है। उन्होंने आगे बताया कि यूजीसी की च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम में इलेक्टिव के रुप में एनसीसी विषय शामिल कर लेने से युवाओं को इस दिशा में बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा। इस अवसर पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. बी.बी.व्योहार, प्रो.आरएन.त्रिपाठी के साथ प्राची सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहीें।
NCC course has been included as an elective subject from this session under the New Education Policy 2020 in AKS University Satna. This will enable students get maximum job opportunities in the Indian Army. The information came to light when University Management had called a meeting with Colonel Mehra of MPNCC Battalion and it was decided to run it as an elective course for students studying in the University. On this occasion, Col. Mehra gave detailed information on the implementation of the course and its utility. Col. Mehra said that this is a very good opportunity for the students of Vindhya and other regions. He further said that the inclusion of NCC as an elective subject in UGC's Choice Based Credit System will give better guidance to the youth in this direction. On this occasion the University's Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per-Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. R S. Tripathi, Prof. R. N. Tripathi, Prof. Prachi Singh, BB Vyohar and Prof. RN Tripathi gave their notable presence.