एकेएस वि.वि. में एमएसएमई इन्दौर के अधिकारियों की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 744
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य क्षेत्र एवं प्रदेश के जाने माने विश्वविद्यालय एकेएस विश्वविद्यालय के स्टाफ के द्वारा तैयार इंक्यूबेशन सेन्टर की स्थापना के प्रस्तावित प्रपोजल हेतु निरीक्षण दल के प्रमुख एमएसएमई इन्दौर क्षेत्रीय कार्यालय (भारत सरकार) नीलेश त्रिवेदी एवं आरके मोहनानी, सहायक संचालक द्वय द्वारा विश्वविद्यालय भ्रमण कर बारीकी से प्रपोजल का निरीक्षण किया और साथ ही प्रस्तावित इंक्यूबेशन सेन्टर स्थल के साथ विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन भी किया गया। विजिट के दौरान वि.वि. के इंक्यूबेशन सेन्टर हेतु नियुक्त डाॅ. कमलेश चैरे निदेशक इंक्यूबेशन सेन्टर ने वि.वि. की विभिन्न व्यावहारिक योजनाओं के साथ पूर्व में किये गये क्रियान्वयन, गतिविधियों एवं प्रस्तावित सेन्टर की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस क्षेत्र के नये उद्यमियों के लिये समस्त व्यवस्थाओं का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। एमएसएमई के प्रतिनिधि मि. द्विवेदी ने फैकल्टी मेम्बर्स को सम्बोधित करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सुझााव देते हुए कहा कि मैं वि.वि. की एकेडमिक उपलब्धियों से काफी प्रभावित हूँ और आशा करता हूँ कि प्रस्तावित इंक्यूबेशन सेन्टर की स्थापना हो जाने के बाद इस अंचल के बायोटेक्नालाॅजी, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, केमिकल इंजीनियरिंग, माइनिंग, सीमेन्ट, कम्प्यूटर से संबंधित सभी स्टार्टअप्स को इंक्यूबेट होने की सुविधा मजबूती से उपलब्ध रहेगी तथा युवाओं को प्रशिक्षण की सुविधा भी मिलेगी और नवउद्यमी को उद्योग स्थापित करने, उद्योगों की संमस्याओं को हल करने एवं रोजगार सुविधाओं की वृद्धि में वि.वि. की प्रमुख भूमिका भी होगी। एमएसएमई के प्रतिनिधियों की विजिट के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी, प्रो. के.आर. मौर्य, डाॅ. रिछारिया, डाॅ. एस.एस. तोमर, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. वी.वी. व्यौहार, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. अखिलेश ए. वाऊ, डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता और एडमिनिस्ट्रेटर बृजेन्द्र सोनी उपस्थित रहे।