Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

 

 b2ap3_thumbnail_aks-b.jpg

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के माइनिंग विभाग में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी  विश्वविद्यालय,शहडोल कैम्पस के बी.ई. माइनिंग के 53 विद्यार्थी 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण 17 जून से प्रारंभ हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर.जी. पी.व्ही. के शहडोल कैम्पस के छात्र माइनिंग सर्वे, जियोलाॅजी, राॅक ब्लास्टिंग, माइन वेंटिलेशन आदि विषयों के संदर्भ में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 4 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन (इंजी.) डाॅ. जी.के.प्रधान, पी.एस. तिवारी, पियूष सिंह, दीप्ति शुक्ला, व्ही.एस. राम, जे.एन. सिंह,अवघेश पाण्डेय, दीपक गुप्ता ने माइनिंग में प्रचलित ट्रेडिशनल एवं नवीन तकनीक की सैद्धांतिक कक्षाएं लीं एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। गौरतलब है कि एकेएस यूनिवर्सिटी,सतना के माइनिंग इंजी. विभाग में गैस टेस्टिंग की प्रैक्टिकल सुविधा उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. ने हाल मे ही गैस टेस्टिंग की परीक्षा आयोजित की थी जिसमें वि.वि. के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन था। गैस टेस्टिंग परीक्षा आयोजित करने वाला एकेएस वि.वि. प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय है। इसके अलावा यह परीक्षा आईएसएम धनवाद, आईआईटी खड़गपुर में ही आयोजित होती है।

Hits: 1681
0

b2ap3_thumbnail_y2_20170628-072751_1.JPGb2ap3_thumbnail_y3_20170628-072801_1.JPGb2ap3_thumbnail_y5_20170628-072812_1.JPG

 

सतना। 21 जून को एकेएस वि.वि. के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर पतंजलि योग सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि योग से शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते है। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुललपति डाॅ.हर्षवध्रन श्रीवास्तव,,प्रो. आर.एस. पाठक,प्रो. एस. एस. तोमर, त्रिभुवन सिंह, इंजी.आर. के.श्रीवास्तव, इंजी.ए. के. मित्तल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1223
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17F22DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_17F22KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_17F22NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_17F22NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17F22PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17F22STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1367
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170620-080901_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170620-080902_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170620-080906_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170620-080909_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170620-080911_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170620-080915_1.jpg

Hits: 1314
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170614-072020_1.jpg
इंडियन इंन्स्टीट्यूट आॅव फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,तंजावर,तमिलनाडु के साथ अन्य संस्थानों में एक माह की इंडस्ट्रियल टेªनिंग
सतना-एकेएस वि.वि. के बी.टेक,फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग के डिग्री एवं डिप्लोमा के विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में एक माह की इंडस्ट्रियल टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इंडियन इंन्स्टीट्यूट आॅव फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,तंजावर,तमिलनाडु,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय,भारत सरकार में फोर्थ सेमेस्टर के 36 छात्र फूड क्वालिटी टेस्टिंग की टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं इसके साथ सिक्स सेमेस्टर के छात्र हार्टिकल्चर प्रोडयूस मार्केटिंग एण्ड मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमि.शिमला(एचपीएमसी) में सात छात्र, जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ,साॅची,जबलपुर में मिल्क प्रोडक्सन,कलेक्सन एवं पैकेजिंग, सिक्स सेमेस्टर के सात छात्र, फ्रूट ज्यूस एक्सट्रैक्सन एवं पैकेजिंग की इंडस्ट्रियल टेªनिंग, डीपी चाॅकलेट,सोलन मे दो छात्र कन्फेक्सनरी की टेªनिंग, पैम्पर ओवनफ्रेेस प्रायवेट लिमि. कोलकाता मे दो छात्र,उदयपुर वेवरेज लिमि.जबलपुर मे 4 छात्र,पेप्सिेको इंडिया के प्लांट,वरुण वेवरेज लिमि.,पानीपात में 2 छात्र,स्नेक्स एवं बेवरेज की टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। टेªनिंग पाॅच जून से चार जुलाई तक तय की गई है ।छात्रों को टेªनिंग के सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाऐंगें।उक्त प्रशिक्षण के बाद समस्त छात्रों की तकनीकी निपुणता सुनिश्चित होगी और विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के अवसर भी मिलेगें।

 

Hits: 1369
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170614-071526_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170614-071529_1.jpg
25000 हजार प्रतियोगी विद्यार्थियों का रखा गया है लक्ष्य-गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए होनी है प्रतियोगिता
सोमवार को एकेएस वि.वि. के सभागार में मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डायरेक्टर अवनीश सोनी,प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आरएन त्रिपाठी की उपस्थिति मे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैहर में गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन नियत किया गया है। जिसमें एक साथ 25000 हजार छात्र-छात्राओं को आओ जाने अपना म.प्र.प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया जा रहा है जिसमे समस्त जिला मुख्यालय सतना के सभी स्कूलों, काॅलेजों के छात्र-छात्राऐं अपनी उपस्थिति दर्ज कराऐंगें। लिखित प्रतियोगिता का आयोजन 18 जून को किया जाएगा एवं विजेता को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा तत्पश्चात 19 जून को देश के शीर्षस्थ शिक्षाविद छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगें और उनका मार्गदर्शन भी करेंगें।

Hits: 1331
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170614-045142_1.jpg
सतना। एकेएस वि.वि.सतना में सोमवार को प्रबंधन मंडल की विशेष बैठक का आयोजन किया गया गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. की बीसवीं प्रबंधन मंडल की बैठक है इस बैठक मे आगामी सत्र मे संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों उनकी व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा सभी संदर्भों में अनुकूल निर्णयों पर मुहर लगाई गई। प्रबंधन मंडल की बीसवीं बैठक में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, रजिस्ट्रार प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो. जी.सी.मिश्रा,,परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार विवेक श्रीवास्तव,डायरेक्टर अवनीश सोनी डाॅ. गौरीशंकर पाण्डेय,फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता,बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1409
0

 

 b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170620-080602_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170620-080603_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170620-080603_1.jpg

Students of almost all the faculties of AKS University are being sent in various national and regional industries to receive the vocational training related to the courses they are pursuing in AKS University. In this series, 14 students of 7th  semester, B.Tech Computer Science have been receiving training since 5th of June in Moil Limited, Nagpur, and it will go upto 28th of June 2017. The objective of sending to students in Moil is to get them apprised about the use of computers in mining related activities such as stratography, surface generation, cross sactioning, economical valuation, project development and planning, database administration, SAP and network management, under the guidance of experts. Engineering Dean- Dr.G.K. Pradhan and HOD (Computer Science) Akhilesh A Wau have played a key role in facilitating training to students. After the successful completion of training a “Vocational Training Certificate” will also be issued to students. Chairman-Er. Anant Kumar Soni and Vice-Chancellor-PK Banik have wished “all the best” to students.

Hits: 1748
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170612-064210_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170612-064212_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170612-064219_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170612-064241_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170612-064245_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170612-064256_1.jpg

Hits: 1565
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170612-063412_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170612-063413_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170612-063416_1.jpg
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी अपने एकेडमिक कोर्स से संबंधित वोकेशनल टेªनिग राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संस्थानों में प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के बी.टेक.,सीएस,सेवेन्थ सेमेस्टर के 14 छात्र पाॅच जून से माॅयल लिमि., नागपुर मे टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। माॅयल मे छात्रों को कम्प्यूटर का माइनिंग के क्षेत्र मे क्या उपयोग है इस पर जानकारी मिल रही है। माॅयल, नागपुर मे विद्यार्थी स्टेªटोग्राफी,एसे डाटाबेस,सरफेस जनरेशन, क्रास सैक्सनिंग,इकोनाॅमिकल वैल्युएशन,प्रोजेक्ट डेव्हलपमेंट,एण्ड प्लानिंग, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, सैप, नेटवर्क मैनेजमेंट आदि की टेªनिंग विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे प्राप्त कर रहे हैं। एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ एवं समस्त शिक्षकों का टेªनिंग मे छात्रों के चयन के लिए सराहनीय योगदान रहा। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं। छात्रों की टेªनिंग 28 जून तक चलेगी। छात्रों को वोकेशनल टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा जो उन्हे रोजगार के मौके प्रदान करने मे अहम रोल अदा करेगा।

Hits: 1368
0