सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के माइनिंग विभाग में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,शहडोल कैम्पस के बी.ई. माइनिंग के 53 विद्यार्थी 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण 17 जून से प्रारंभ हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर.जी. पी.व्ही. के शहडोल कैम्पस के छात्र माइनिंग सर्वे, जियोलाॅजी, राॅक ब्लास्टिंग, माइन वेंटिलेशन आदि विषयों के संदर्भ में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 4 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन (इंजी.) डाॅ. जी.के.प्रधान, पी.एस. तिवारी, पियूष सिंह, दीप्ति शुक्ला, व्ही.एस. राम, जे.एन. सिंह,अवघेश पाण्डेय, दीपक गुप्ता ने माइनिंग में प्रचलित ट्रेडिशनल एवं नवीन तकनीक की सैद्धांतिक कक्षाएं लीं एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। गौरतलब है कि एकेएस यूनिवर्सिटी,सतना के माइनिंग इंजी. विभाग में गैस टेस्टिंग की प्रैक्टिकल सुविधा उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. ने हाल मे ही गैस टेस्टिंग की परीक्षा आयोजित की थी जिसमें वि.वि. के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन था। गैस टेस्टिंग परीक्षा आयोजित करने वाला एकेएस वि.वि. प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय है। इसके अलावा यह परीक्षा आईएसएम धनवाद, आईआईटी खड़गपुर में ही आयोजित होती है।