Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_13_20170718-100137_1.JPG.b2ap3_thumbnail_10_20170718-100045_1.JPG

 

b2ap3_thumbnail_11_20170718-100515_1.jpgb2ap3_thumbnail_12-1_20170718-100803_1.JPGb2ap3_thumbnail_1_20170718-100749_1.jpg 

तीन दिन के आयोजन में होगें विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में सोमवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों में एन्टप्रेन्योरशिप की सही धारणा और इसके विकल्पो पर सही जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों की उद्यमिता मे अभिरुचि जगाना एवं उन्हे एंटपे्रन्योरशिप के लिए पे्ररित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ विन्ध्य चैम्बर्स आॅफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज,सतना के पूर्व अध्यक्ष कमलेश पटेल ,एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन के द्वारा किया गया। डाॅ. कौशिक मुखर्जी विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट ने ‘हिस्टोरिकल बैकग्राण्उड इण्यिन वैल्यूज,एन्टप्रेन्योरशिप एण्ड प्रजेन्ट सिनैरियो पर विधिवत जानकारी उपस्थित जनों को प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश पटेल, (इंडस्ट्रियलिस्ट,सतना ) ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने छोटे से कारोबार को बड़े औद्योगिक रुप मे परिवर्तित किया उन्होंने दृढ निश्चय,संकल्प,मेहनत एवं लक्ष्य के साथ आगे बढने के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों से संवाद किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार इस दिशा में प्रयासरत् है कि छात्र-छात्राओं में उद्यमिता का विकास हो और वह आत्म निर्भर बने। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय में इण्डस्ट्री-यूनिवर्सिटी कान्क्लेव का आयोजन किया जायेगा जिससे स्टुडेण्ट यह समझ सकें कि वर्तमान इण्डस्ट्रीज की जाॅब डिमांड क्या है और छात्र अपने आपको नौकरी के लिहाज से तैयार कर सके। फैकेल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के इस कार्यक्रम में मि. सी.पी.सिंह एक्सिस बैंक के ब्रांच हेड ने ‘एसएसआई यूनिट के आर्थिक पहलुओं पर एवं भरत जग्यासी ने उद्यमिता के क्षेत्र मे शासन,बैको और फायनेन्सियल सपोर्ट पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग,एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव, फैकल्टीज शैलेन्द्र.सिंह परिहार, के.सी. कोरी, संजय द्विवेदी, आलोक रंजन तिवारी, रामनारायण शुक्ला, डी.डी.दुबे, के.पी. तिवारी, ऋषि शर्मा, लोकेश अग्रवाल के साथ एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक मैकेनिकल के सैकडों छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी डाॅ. प्रदीप चैरसिया ने एवं वोट आॅफ थैक्स प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने किया।

Hits: 1282
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17G13DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_17G13JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_17G13NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17G13NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17G13PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17G13STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1341
0

b2ap3_thumbnail__DSC0129.JPG

                                                             अभी सोलह और मल्टीनेशनल कंपनियों से होना है करार
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर डाॅ. एम.के. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरियन मल्टीनेशनल कंपनी ई.आर.ए.ई. आॅटोमोटिव इण्डिया लिमिटेड के एच.आर. मैनेजर मि. अमर गोेड्रा और एकेएस विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के बीच कई मुददों पर करार हुए इनमे छात्रों के लिए इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग, जाॅब अपाच्युनिटीज और प्रोजेक्ट वर्क के लिए करार अहम रहे सोमवार को मेमोरेण्ड्म अॅाफ अण्डरस्टैडिंग पर हस्ताक्षर किए गये। कंपनी ई.आर.ए.ई. आॅटोमोटिव इण्डिया लिमिटेड के मैनेजर डायरेक्टर मिनहोउन (कोरिया)ने एम.ओ.यू. पर सहमति प्रदान की । गौरतलब है कि कंपनी ई.आर.ए.ई. आॅटोमोटिव इण्डिया लिमिटेड के विश्व के 53 देशों में बृहद स्तर पर कार्य कर रही है। भारत वर्ष में कंपनी के दो मेगा प्रोजेक्ट नोयडा और पुणे में चल रहे है। इस एम.ओ.यू. के बाद एकेएस विश्वविद्यालय 16 विभिन्न लीडिंग मैनुफेक्चर्स से एम.ओ.यू. की बातचीत की प्रक्रिया में है ताकि छात्रो को प्लेसमेंट की गारंटी दी जा सके। उल्लेखनीय है कि वि.वि. पासआउट छात्रों का कैम्पस चयन 100 फीसदी है।

 

Hits: 1304
0

   b2ap3_thumbnail_kamlesh_20170718-040317_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के बायोटेक विभाग के एम.एस.सी.,चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट डिजर्टेशन का कार्य भारत के प्रसिद्ध शोध संस्थानों से ट्रेनिग प्राप्त करके पूर्ण किया। प्रोजेक्ट डिजर्टेशन का प्रजेन्टेशन 05 जुलाई 2017 को बायोटेक विभाग के द्वारा वि.वि. मे संपन्न कराया गया। प्रोजेक्ट डिजर्टेशन मे एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र वीरेन्द्र कुमार पण्डेय ने सी.सी.एम.बी. हैदराबाद से माॅलीक्यूलर सीक्वंेसिंग पर, रितू पाण्डेय ने एम्स भोपाल से, विवेक अग्निहोत्री,सौरभ सिंह गौर, शिल्पी सिंह, प्रिया तिवारी,एम. तिर्की एवं विजय प्रताप सिंह ने बी.सी.आर.बी.सी. जबलपुर से वाॅटर और मशरूम में , शुभांगी दीक्षित व कृष्णा हरद्वाज ने सी.ई.बी.आर.टी.एकेएसयू से प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग ली जिसमें प्रोबायोटिक्स एवं वेजीटेबल एक्सट्रेक्स पर, दिपाली निगम ने रायपुर के प्रसिद्ध शोध संस्थान से, सपना कुशवाहा व आरती सिंह ने बिड़ला हाॅस्पिटल सतना से अपना प्रोजेक्ट पूर्ण किया। विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे एवं विभाग के सभी फैकल्टीज ने सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट पूर्ण करने पर छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविश्य की कामना की है।

Hits: 1429
0

b2ap3_thumbnail_rawe_20170718-042231_1.JPG

संतुलन में बृक्षों की है महती भूमिका-डाॅ.तोमर
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेेमेस्टर के छात्रों ने रावे के तहत जिले के विभिन्न अंचलो में जाकर किसानो से कृषि संबंधी तकनीकी जानकारियां साझा की और विगत वर्षो की भॅाति सन 2017 में भी रावे कार्य को विकास के साथ जोडकर कार्य करने की योजना तैयार कर ली है। इसी कड़ी में एकेएस विश्वविद्यालय के रावे छात्रों ने विभिन्न गांवो इटमा, तिघरा, अमदरी, अटरा, भर्री, सेमरा, भटनवारा, गोबरांव खुर्द, बचवई, देवरा, सितपुरा आदि गांव में सैकड़ो पौधे रोपे। पौध रोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रावे के मुख्य समन्वयक डाॅ. एस.एस. तोमर, डाॅ. के.पी. मिश्रा, समन्वयक सात्विक बिसारिया और सभी ग्रामो के संरपंच उपस्थित रहे। इस दौरान छात्रों ने उपस्थित ग्रामीणो को पौधो के मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला और रोपे गये पौधो को संरक्षित रखने के लिए संकल्प भी करवाया। कार्यक्रम मे डाॅ. तोमर ने कहा कि इस वर्ष प्रकृति की भीषण गर्मी ने हाल-बेहाल कर रखा था प्राकृतिक असंतुलन की वजह से आज हम प्रकृति के असंतुलन के कारण परेशान हो रहे हैं। और हमारी निकटता प्रकृति से दूर होती जा रही है। प्रकृति के समीचीन व्यवहार से हम सुदंर दुनिया की रचना करेंगे। उन्होंने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति पूरी तरह तत्पर है और इस वर्ष लाखो पौधे रोपे जाने का संकल्प विश्वविद्यालय ने लिया हैं जिसे विभिन्न गाॅवों मे जाकर पूर्ण करने का लक्ष्य है।

 

Hits: 1553
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17G12DAINIKBHASKAR---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_17G12NAIDUNIYA---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_17G12NAVSWADESH---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_17G12PATRIKA---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_17G12RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_17G12STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1470
0

b2ap3_thumbnail_4_20170713-052049_1.JPGb2ap3_thumbnail_5_20170713-052135_1.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_0247_20170713-052233_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0262_20170713-052240_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0389_20170713-052251_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के सभागार में मंगलवार को अल्टरनेटिव एक्सन एण्ड पीपुल्स पाॅलिसीज कमीशन पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्यान के लिए आमंत्रित भारत सरकार के प्लानिंग कमीशन के पूर्व सेक्रेटरी डाॅ. कमल तावडी ने व्याख्यान के दौरान कई ज्वलंत मुददों पर बारीकी से प्रकाश डाला और उनके निदान पर भी बातचीत की। एकेएस वि.वि. के खचाखच भरे सभागार में डाॅ. कमल तावडी (पूर्व आईएएस आॅफीसर एवं प्लानिंग कमीशन के पूर्व सेक्रेटरी) ने कहा भारतवर्ष की विविधता के साथ सामंजस्य बैठाकर ही सभी योजनाओं का स्वरुप तय होगा तभी समाज के अंतिम छोर पर बैठे तबके तक विकास की धारा समभाव से पहुॅचेगी और भारत अगली सदी में विश्व में सरताज बनेगा। अपने पे्ररणास्पद एवं तथ्यात्मक व्याख्यान में उन्होंने भारतवर्ष के तात्कालिक संदर्भों को रेखांकित करते हुए अवश्यंभावी परिवर्तनों पर भी तार्किक प्रकाश डाला। इस मौके पर अपने अनुभव शेयर करते हुए वि.वि के कुलाधिपति श्री वी.पी.सोनी ने कहा कि समाज की दिशा योजनाबद्वता से तय होती है। व्याख्यान के बाद महामंडलेश्वर डाॅ. भूमानंद ने भी सभागार को संबोधित किया।
                                                                               ये रहे उपस्थित
वि.वि. के सभागार में एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी,प्रतिकुलपति द्वय डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ हर्षवर्धन,इंजी.आर.के. श्रीवास्तव,वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी , अमित सोनी, महामंडलेश्वर डाॅ.भूमानंद,डाॅ.पाठक,प्रो.कौशिक मुखर्जी, डाॅ.नीरज वर्मा, डाॅ.नंदराम के साथ वि.वि. के सभी संकायों के डीन,डायरेक्टर्स,विभागाध्यक्ष,फैकल्टीज के साथ सैकडों की संख्या में छात्र-छात्राऐं सभागार में उपस्थित रहे।अंत में डाॅ तावडी को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

 

Hits: 1257
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17G08JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_17G08PATRIKA.jpg

Hits: 1431
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17G07DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_17G07DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_17G07KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_17G07NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17G07NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17G07PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17G07RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1354
0

b2ap3_thumbnail_22.JPGb2ap3_thumbnail_23.JPGb2ap3_thumbnail_111.JPGb2ap3_thumbnail_112.JPGb2ap3_thumbnail_113.JPG

                                                                   विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से हुए प्रभावित
सतना- गुरूवार को सोवियत रूस के दो विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयो मास्को स्टेट युनिवर्सिटी एवं पीपुल फ्रेडंली युनिवर्सिटी,रसिया के अध्ययन दल की चार छात्राओं ने एकेएस विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। गौरतलब है कि भ्रमण का उद्येश्य देश के विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ट वि.वि. के एज्यूकेशन सिस्टम व टेक्निक का अध्ययन करना है देश भ्रमण के बाद यह टीम रुस सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। भ्रमण दल ने एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ वि.वि. के पदाधिकारियों एवं सीनियर फैकल्टीज से विचार-विमर्श एवं संवाद भी किया। कार्यक्रम मे दल के सदस्य डाॅ. ओल्गा के साथ रशिया युनिवर्सिटी की छात्राऐं मिसेस डियाना, डिलाफ्राॅज, सबरीना एवं एलेना आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही इस मौके पर बिहार के प्रसिद्व एज्यूकेशन सेंटर सुपर 30 के सदस्य डाॅ. प्रणव कुमार एवं दल के संयोजक विष्णुकांत कुशवाहा,जो रूसी दूतावास में कार्यरत हैं एवं सिरमौर रीवा के मूल निवासी है ये भी भ्रमण दल मे शामिल रहे। गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के सभागार मे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बनिक ने रूस के अपने 10 वर्षीय प्रवास को याद किया जहां से उन्होंने माइनिंग की सर्वोच्च डिग्री हाॅसिल की। डाॅ. बनिक ने रूसी भाषा में अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया और उन्हांेने छात्रों के ‘एक्सचेंज प्रोग्राम‘ से छात्रों के चहॅुमुखी विकास की अपेक्षा व्यक्त की।एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अब एकेएस वि.वि. के छात्र रशिया एवं अन्य देशांे में जाकर अध्ययन एवं शैक्षणिक भ्रमण कर सकेंगें एवं वहाॅ के छात्र एकेएस वि.वि. में अध्ययनएवं शैक्षणिक भ्रमण हेतु परस्पर आ सकते हैं। डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति ने अतिथियों को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी दी। मंच का सफल संचालन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन बेसिक साइंस ने करते हुए अतिथि परिचय दिया।इसके पूर्व भ्रमण दल ने वि.वि. के विभिन्न संकाय के लैब्स एवं साॅफटवेयर डेव्हलपमेंट सेल का भी भ्रमण किया एवं वि.वि. की समस्त एक्सीलेंस की जानकारियाॅ प्राप्त कीं। कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी, प्रशासनिक अधिकारी बृजेन्द्र सोनी,आई.टी. हेड सोनू कुमार सेानी, फैकल्टी डाॅ. के.पी. मिश्रा, डाॅ. एस.एस. तोमर, डाॅ.टेकचंदानी, डाॅ. नंद राम, प्रो. ए.के. मित्तल, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, गौरी रिछारिया, मनीष अग्रवाल के साथ समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टर्स के साथ बड़ी संख्या में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Hits: 1415
0