रूस के छात्रदल का एकेएस वि.वि. मे भ्रमण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1381
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से हुए प्रभावित
सतना- गुरूवार को सोवियत रूस के दो विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयो मास्को स्टेट युनिवर्सिटी एवं पीपुल फ्रेडंली युनिवर्सिटी,रसिया के अध्ययन दल की चार छात्राओं ने एकेएस विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। गौरतलब है कि भ्रमण का उद्येश्य देश के विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ट वि.वि. के एज्यूकेशन सिस्टम व टेक्निक का अध्ययन करना है देश भ्रमण के बाद यह टीम रुस सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। भ्रमण दल ने एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ वि.वि. के पदाधिकारियों एवं सीनियर फैकल्टीज से विचार-विमर्श एवं संवाद भी किया। कार्यक्रम मे दल के सदस्य डाॅ. ओल्गा के साथ रशिया युनिवर्सिटी की छात्राऐं मिसेस डियाना, डिलाफ्राॅज, सबरीना एवं एलेना आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही इस मौके पर बिहार के प्रसिद्व एज्यूकेशन सेंटर सुपर 30 के सदस्य डाॅ. प्रणव कुमार एवं दल के संयोजक विष्णुकांत कुशवाहा,जो रूसी दूतावास में कार्यरत हैं एवं सिरमौर रीवा के मूल निवासी है ये भी भ्रमण दल मे शामिल रहे। गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के सभागार मे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बनिक ने रूस के अपने 10 वर्षीय प्रवास को याद किया जहां से उन्होंने माइनिंग की सर्वोच्च डिग्री हाॅसिल की। डाॅ. बनिक ने रूसी भाषा में अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया और उन्हांेने छात्रों के ‘एक्सचेंज प्रोग्राम‘ से छात्रों के चहॅुमुखी विकास की अपेक्षा व्यक्त की।एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अब एकेएस वि.वि. के छात्र रशिया एवं अन्य देशांे में जाकर अध्ययन एवं शैक्षणिक भ्रमण कर सकेंगें एवं वहाॅ के छात्र एकेएस वि.वि. में अध्ययनएवं शैक्षणिक भ्रमण हेतु परस्पर आ सकते हैं। डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति ने अतिथियों को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी दी। मंच का सफल संचालन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन बेसिक साइंस ने करते हुए अतिथि परिचय दिया।इसके पूर्व भ्रमण दल ने वि.वि. के विभिन्न संकाय के लैब्स एवं साॅफटवेयर डेव्हलपमेंट सेल का भी भ्रमण किया एवं वि.वि. की समस्त एक्सीलेंस की जानकारियाॅ प्राप्त कीं। कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी, प्रशासनिक अधिकारी बृजेन्द्र सोनी,आई.टी. हेड सोनू कुमार सेानी, फैकल्टी डाॅ. के.पी. मिश्रा, डाॅ. एस.एस. तोमर, डाॅ.टेकचंदानी, डाॅ. नंद राम, प्रो. ए.के. मित्तल, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, गौरी रिछारिया, मनीष अग्रवाल के साथ समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टर्स के साथ बड़ी संख्या में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी इस मौके पर उपस्थित रहे।