एकेएस विश्वविद्यालय व कोरियन कंपनी के बीच एम.ओ.यू.
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1266
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
अभी सोलह और मल्टीनेशनल कंपनियों से होना है करार
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर डाॅ. एम.के. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरियन मल्टीनेशनल कंपनी ई.आर.ए.ई. आॅटोमोटिव इण्डिया लिमिटेड के एच.आर. मैनेजर मि. अमर गोेड्रा और एकेएस विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के बीच कई मुददों पर करार हुए इनमे छात्रों के लिए इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग, जाॅब अपाच्युनिटीज और प्रोजेक्ट वर्क के लिए करार अहम रहे सोमवार को मेमोरेण्ड्म अॅाफ अण्डरस्टैडिंग पर हस्ताक्षर किए गये। कंपनी ई.आर.ए.ई. आॅटोमोटिव इण्डिया लिमिटेड के मैनेजर डायरेक्टर मिनहोउन (कोरिया)ने एम.ओ.यू. पर सहमति प्रदान की । गौरतलब है कि कंपनी ई.आर.ए.ई. आॅटोमोटिव इण्डिया लिमिटेड के विश्व के 53 देशों में बृहद स्तर पर कार्य कर रही है। भारत वर्ष में कंपनी के दो मेगा प्रोजेक्ट नोयडा और पुणे में चल रहे है। इस एम.ओ.यू. के बाद एकेएस विश्वविद्यालय 16 विभिन्न लीडिंग मैनुफेक्चर्स से एम.ओ.यू. की बातचीत की प्रक्रिया में है ताकि छात्रो को प्लेसमेंट की गारंटी दी जा सके। उल्लेखनीय है कि वि.वि. पासआउट छात्रों का कैम्पस चयन 100 फीसदी है।