एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीयरिंग में दो दिवसीय कार्यशाला वातानुकूलन एवं प्रशीतन कार्यप्रणाली के प्रायोगिक प्रशिक्षण पर जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1344
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग छठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिये वातानुकूलन एवं प्रशीतन कार्यप्रणाली के प्रायोगिक प्रशिक्षण पर जानकारी देने के लिए दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन 22 एवं 23 मार्च को किया गया। वि.वि. के मैकेनिकल इंजी. विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव द्वारा छात्र छात्राओं को वर्कशाप की रूपरेखा समझाई गई। वर्कशाप में कार्यक्रम प्रभारी केतन अग्रवाल टीचिंग एसोसिएट ने समस्त कार्यप्रणाली दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान विस्तार से बताई। जिसमें विशिष्ट रूप से एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन उपकरणों के सामान्य तथा विशिष्ट गुणों के साथ-साथ आकार, प्रकार, गैस फिलिंग करने की प्रायोगिक जानकारी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वातानुकूलन एवं प्रशीतन के प्रायोगिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम में वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों अकरम अली, डी.डी. दुबे, आलोक रंजन, आर.एन. शुक्ला, विजय बंसल, के.पी. तिवारी ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 50 प्रशिक्षणार्थियों को कार्यशाला का सहभागिता प्रमाण पत्र भी विभाग द्वारा प्रदान किया गया। वि.वि. प्रबंधन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की इस कार्यशाला की सराहना की है।