AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग और शाइन इण्डिया फिल्मस और रनवे ग्लैमर ,दिल्ली के बैनर तले विंध्य का पहला एवं बृहद ‘‘मध्य प्रदेश फैशन डिजायनर शो 2018‘‘ आयोजित होने जा रहा है। फैशन डिजायनर शो की तारीख 10 जून रखी गई है ।कार्यक्रम का खास आकर्षण डैजल मिस इडिया इंटर नेशनल, स्निग्धा सेठ और सुमन गुहा,फैशन स्टाइलिस्ट एवं डिजाइनर (फिल्म स्टार कंगना रानावत और रिचा चडडा, से एसोसिएटेड) मुम्बई से कार्यक्रम की शेाभा बढाने के लिए आ रहे हैं। म.प्र. फैशन डिजायनर शो के आयोजन को लेकर पूरे म.प्र. के ग्लैमर क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवक,युवतियों में काफी उम्मीदें है इस कार्यक्रम का मेगा आॅडिशन दिनांक 29 मई दिन मंगलवार को सुबह बारह बजे से एकेएस वि.वि.,शेरगंज मे रखा गया है जो कि पूर्णत‘ः निःशुल्क होगा। गौरतलब है कि आॅडिशन के तहत जिन प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा उन को पाॅच दिवसीय विशेष वर्कशाॅप शाइन इंडिया फिल्मस ओर रनवे ग्ल्ैमर दिल्ली की तरफ से प्रदान किया जाएगा यह पूर्णतः निःशुल्क होगी। 10 जून के डिजायनर शो में चयनित प्रतिभागियों को फाइनल स्पर्धा में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में दिल्ली ,मुम्बई, इंदौर,सतना आदि से ड्रेस डिजायनर अपनी खास स्टाइल्स के ड्रेसेस का डेमोन्स्ट्रेशन चयनित माॅडल्स के साथ रैम्प पर करेगीं। यह सम्पूर्ण शो भारतीय संस्कृति और सभ्यता की नुमाइंदगी करेगा। शो के माध्यम से खास चयनित प्रतिभागियों को टीवी सीरियल्स एवं फिल्मों के साथ ही दिल्ली में आयोजित होने वाले मिस्टर एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा मौका भी प्रदान किया जाएगा इन्हे ग्रूम होने का मौका भी ग्लैमर क्षेत्र के जाने माने कोरियोग्राफर द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसी कडी में उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में बैचलर इन फाइन आर्ट्स और बैचलर आॅफ डिजाइन,डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के कोर्सेस भी संचालित हैं और इस कार्यक्रम से वि.वि. के छात्रों को भी भाग लेकर विशषज्ञो का विशेष मार्गदर्शन मिलेगा।आॅडिशन के लिए अपना फ्री रजिस्ट्रेशन बेबसाइट ग्लैमरस्टारइंडियाडाॅटकाॅम पर कर सकते है अतिरिक्त जानकारी के लिए एकेएस वि.वि. में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।
“Research and innovation play a vital role in higher education, and it is the responsibility of the young Professors to get involved in research work for the betterment of society. One of the objectives of the higher education is to carry out the research and development to meet the needs of society” these were the words of Dr. Akhilesh Pandey when he was addressing to faculty members at the auditorium of AKS University. Dr. Akhilesh Pandey, who is the President of the Private Universities Regulatory board, said that the development, which we observe in field of science and technology, has been the result of farsightedness, deep thought process and tremendous efforts of scientists. Speaking further he said that the research work took place in field of medicine and chemistry, has been the milestone, specially the invention of penciline. He said a teacher not only shapes the future of the students but also takes the responsibility of shaping up the society. Elaborating further, he said that the research thus carried out by the Professors will bring laurels to AKS University as well. “AKS University, in a very shorter span of time, has been able to get the space among the best private Universities of MP. The University has always paid the attention towards the research and development, and that’s why it has been felicitated with many awards in past”, he further added. Sharing the dais, VC: PK Banik urged the Faculty Members to educate the students in an efficient manner. The function was anchored and directed by Dr. RN Tripathi among the esteem presence of Chairman,Er.Anant Soni; Pro-VC,Dr. Harshvardhan; Pro-VC,Dr.RS Tripathi; Dr. GC Mishra; Dr.SS Tomar,Dr. RS Pathak; Er.RK Shrivastava, and a large number of faculty members.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में डाॅ. अखिलेश पाण्डेय, अध्यक्ष निजी वि.वि. विनियामक आयोग ने कहा कि उच्च शिक्षा में आज आवश्यक हो गया है कि समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप अधिक से अधिक अनुसंधान कार्य युवा प्राध्यापकों को वि.वि. स्तर पर करना चाहिये। आज शिक्षक से यह अपेक्षा की जाती है कि समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप अनुसंधान का लाभ समाज को मिलना चाहिये जो कि उच्च शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है। उक्त उद्गार देते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में विज्ञान के क्षेत्र में जो भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं वह वैज्ञानिकों की पैनी दृष्टि और चिन्तन का परिणाम है जिससे आज की मूलभूत समस्याओं का समाधान हो सका है। इस विषय पर उन्होंने कहा कि मेडिसिन के क्षेत्र में पेनिसिलिन और रसायन शास्त्र के क्षेत्र में हुआ अविष्कार मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षक को न सिर्फ अपने ज्ञान से विद्यार्थियों लाभान्वित करना चाहिये बल्कि देश व समाज के हित में नये अनुसंधान में प्रवृत्त होकर एकेएस वि.वि. का नाम रोशन करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने एकेएस वि.वि. की अल्प समय में प्राप्त उपलब्धियों का भी जिक्र किया और कहा कि यह वि.वि. उम्मीदों के अनुरूप म.प्र.के सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालयों में स्थापित हो चुका है और इसे कई अवार्ड भी इसीलिये प्राप्त हुए हैं क्योंकि यहां पर नवाचार बेहतर तरीके से सम्पादित किये जा रहे हैं। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने गुणात्मक शिक्षा एवं पाठ्यक्रमों के बेहतर तरीके से अध्ययन अध्यापन हेतु शिक्षकों का आह्वान किया। इस भव्य कार्यक्रम में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. एस.एस. तोमर, डाॅ. आर.एस. पाठक, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी ने किया।
Fashion designing department of AKS University is going to conduct a “seven days certification course” on hair and skin care, which will begin from 24th of May. The certification course will cover the topics like face clean up, day make up manicure, party make up, highlighting of hair colour, traditional Indian bride make up, horror make up, yoga, hair straightning, hair colouring, hair basics and hair cutting. The subject experts coming from Kolkata (Poornima Das) and Mumbai (Pooja Yadav) will provide the training to participants. The certification course, which has been termed excellent and job oriented by the management (AKSU), is going to witness a large number of participation of candidates.
Two students from B.Tech Mechanical Engineering named Prakhar Prakash Dwivedi and kanhaiya Tripathi will depart for Thailand to present their Research Papers in a seminar, scheduled to be held in capital Bangkok on 7th of June. Pankaj Shrivastava, who will be accompanying the students, informed that the students will deliver their research papers in an international conference, which will be organized on a topic “Modeling on optimization of grinding of seromix using hydril AMN and genetic algorithm approach”. The paper presentation will be followed by the visit to Asian Institute of Technology situated there in Bangkok. Management (AKSU) has wished “all the best” to students to perform well in seminar.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 25 मई से 30 मई 2018 तक हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स वि.वि. में प्रारंभ किया गया है। इस सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारम्भ मुख्य अतिथि साधना सोनी द्वारा देवार्चन एवं देवों के समक्ष पुष्प अर्पण करके किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्यूटी पर यह सर्टिफिकेट कोर्स आप सभी के लिये जानकारीपूर्ण और महत्वपूर्ण है। पूरे मनोयोग से इसे सीखना है, जिससे यह हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने मे मददगार साबित हो सके। कार्यक्रम के प्रथम दिन तकरीबन 50 प्रतिभागियों ने हेयर एण्ड स्किन केयर पर जानकारी प्राप्त की। पहले दिन योगा रिलेटेड टू ब्यूटी पर विस्तार से जानकारी दी गई। चेहरे के निखार के लिये 3 चरणों की जानकारी भी दी गई जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और मास्चराइजेशन के बारे में विस्तार से बताया गया। कोर्स के सभी विषयों में अन्य दिनों में डे मेकअप, मैनीक्योर के तरीके, पार्टी मेकअप, बालों के कलर को हाइलाइट कर भारतीय दुल्हन स्टाइल मेकअप, हारर मेकअप, योगा, हेयर केयर के साथ हेयर स्टेटनिंग एवं हेयर कलरिंग, हेयर बेसिक सक्सनिंग के साथ हेयर कटिंग प्रमुख हैं। इन सभी विषयों के लिये विषय विशेषज्ञ पूर्णिमा दास कोलकाता एवं पूजा यादव मुम्बई जिन्होंने बड़ोदरा फैशन शो में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काफी नाम कमाया है और रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से 2 साल का डिप्लोमा प्राप्त किया है। एकेएस वि.वि. में चल रहे 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिये कई प्रतिभागी रजिस्टर्ड हैं और उन्होंने वि.वि. के इस सर्टिफिकेट कोर्स को रोजगारोन्मुखी और बेहतरीन बताया है। इस मौके पर प्रीति सोनी और अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।