The students of B.Sc. (Maths and CS) bid a farewell to their seniors during a farewell party on Monday. The farewell party was organized at the Vivekananda auditorium of AKS University where seniors and juniors had a lot of fun together. Chairman, Er. Anant Soni, who was present on the occasion, wished all the best to seniors, and congratulated juniors for organizing such a nice party. Vice-Chancellor-PK Banik while addressing the students said that a new world will now be waiting for you where you will need to set up a co-ordination with the people around you, and you will have to take some important decisions. Dr. Neelesh Rai remembered the flash back memories with the students and wished them good luck and well being for their future endeavors. Later the function was followed by the cultural programmes and games. At the end Ripu Singh was selected Mr. Farewell while Pranjali was selected the Miss Farewell. Juniors also wished the seniors good luck for their bright future.
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में बी.एससी. मैथ्स और सी.एस. विभाग के सीनियर्स के लिये जूनियर्स ने शानदार विदाई पार्टी का आयोजन किया। विदाई पार्टी के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सीनियर विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं जबकि जूनियर्स को भव्य विदाई पार्टी आयोजन के लिये बधाई दी। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने अपना संदेश देते हुए कहा कि जब आप बाहर जायेंगे तब एक नई दुनिया आपका इंतजार कर रही होगी जहां आपको समन्वय बनाना होगा और कॅरियर के लिहाज से कई अहम निर्णय लेने होंगे। डाॅ. नीलेश राय ने सीनियर्स के साथ बिताए वर्षों को याद किया और विद्यार्थियों को शुभाशीष दिया। मौके को खास बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का वृहद आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में कई गेम्स खेले गये। मिस्टर फेयरवेल रिशु सिंह और मिस फेयरवेल के लिए प्रांजलि का चयन किया गया। कार्यक्रम का खास आकर्षण अंतिम फोटोशूट रहे जिसमें यादों को संजोते हुए तस्वीर सजाई गई। इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो. डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.पी. रिछारिया, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,मदनमोहन मिश्रा,डाॅ.शैलेन्द्र सिंह,डाॅ.दिनेश मिश्रा, की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। जूनियर्स ने सीनियर्स को गिफ्ट और भविष्य की शुभकामनाऐं दी|
सतना। एकेएस वि.व. के छात्रों का चयन अमेरिका की जनरल मिल्स के अतिरिक्त अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है ।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फूड टेक संकाय के छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित फूड कम्पनियों में किया गया है इनमें दीपांशु भट्ट का चयन फ्रिंज फूड मुम्बई, तंजिला सिद्दीकी का चयन रिलायंस फूड मुम्बई, उदित व्यास का चयन प्रणव मुखर्जी फाउंडेशन नई दिल्ली, विकास सिंह जनरल मिल्स मुम्बई (यूएसए बेस्ड कम्पनी), पुष्पांजलि का चयन व्हीट फ्लोर इण्डस्ट्री, आर्या का पतंजलि फूड पार्क हरिद्वार में, मनीष का सोना बेवरेज में, शैलजा का चयन प्रणव मुखर्जी फाउण्डेशन नई दिल्ली, शशांक सोमानकर का सोना बियर इण्डस्ट्री में किया गया है। वि.वि. के फूड टेक्नालाॅजी के इन सभी छात्रों का चयन 2.5 से 3.5 लाख पर एनम के पैकेज पर किया गया है। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को चयन के लिये शुभकामनाएं दी हैं।
Exams, for various courses running in AKS University, are being successfully conducted under the expert guidance of VC-PK Banik. On- Time examination will help the management in On-Time declaration of result as well. In order to meet the dead line, the evaluation process is on, in a very confidential way.
On-Time declaration of result is always advantageous for the students as it gives them adequate time to apply for the jobs, and other placement activities. Considering the interest of students above all, exam department is pro-active for On-Time declaration of result. Moreover, this time, students will be able to see their answer sheets even after the declaration of result.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। परीक्षाओं के शीघ्र समय पर संपन्न होने के कारण परीक्षा परिणाम भी समय पर घोषित कर दिये जायेंगे क्योंकि परीक्षाओं के साथ साथ ही परीक्षा विभाग द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अति गोपनीय तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को यह होगा कि अंतिम वर्षों के विभिन्न कोर्सों के उत्तीर्ण विद्यार्थी रोजगार के लिए समय सीमा में तुरन्त आवेदन करने के पात्र होंगे वि.वि. इस बात से वाकिफ है कि परीक्षाएं देरी से होने से परिणाम भी देरी से घोषित होगें जिसके कारण विद्यार्थियों का एक साल व्यर्थ चला जाता है। यहां पर उल्लेखनीय यह है कि विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नियत दिनांक तक पूर्ण हो रही हैं परीक्षाएं पूर्व घोषित दिनांक तक संपन्न होने जा रही हैं और परिणाम भी समय पर आ जायेंगे। वि.वि. के कुलपति डाॅ. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विचार विमर्श के बाद बताया कि परीक्षाएं समय पर संपन्न कराकर एवं साथ साथ मूल्यांकन कराये जाने पर परीक्षा परिणाम शीघ्रातिशीघ्र घोषित होने से विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। इस समयबद्वता की बदौलत विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है वह परीक्षा परिणाम के बाद अपनी उत्तरपुस्तिकाऐं भी देख सकते हैं जो अन्यत्र नहीं है। सुखद परीक्षा परिणामों के लिए विद्यार्थियों को वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दीं हैं।