एकेएस वि.वि. के मेगा मंच पर ‘‘मध्य प्रदेश फैशन डिजायनर शो 2018‘‘ 29 मई को चयनित किए जाऐंगे माॅडल्स-होगा प्रतिभगियों का निःशुल्क आॅडिशन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1300
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग और शाइन इण्डिया फिल्मस और रनवे ग्लैमर ,दिल्ली के बैनर तले विंध्य का पहला एवं बृहद ‘‘मध्य प्रदेश फैशन डिजायनर शो 2018‘‘ आयोजित होने जा रहा है। फैशन डिजायनर शो की तारीख 10 जून रखी गई है ।कार्यक्रम का खास आकर्षण डैजल मिस इडिया इंटर नेशनल, स्निग्धा सेठ और सुमन गुहा,फैशन स्टाइलिस्ट एवं डिजाइनर (फिल्म स्टार कंगना रानावत और रिचा चडडा, से एसोसिएटेड) मुम्बई से कार्यक्रम की शेाभा बढाने के लिए आ रहे हैं। म.प्र. फैशन डिजायनर शो के आयोजन को लेकर पूरे म.प्र. के ग्लैमर क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवक,युवतियों में काफी उम्मीदें है इस कार्यक्रम का मेगा आॅडिशन दिनांक 29 मई दिन मंगलवार को सुबह बारह बजे से एकेएस वि.वि.,शेरगंज मे रखा गया है जो कि पूर्णत‘ः निःशुल्क होगा। गौरतलब है कि आॅडिशन के तहत जिन प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा उन को पाॅच दिवसीय विशेष वर्कशाॅप शाइन इंडिया फिल्मस ओर रनवे ग्ल्ैमर दिल्ली की तरफ से प्रदान किया जाएगा यह पूर्णतः निःशुल्क होगी। 10 जून के डिजायनर शो में चयनित प्रतिभागियों को फाइनल स्पर्धा में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में दिल्ली ,मुम्बई, इंदौर,सतना आदि से ड्रेस डिजायनर अपनी खास स्टाइल्स के ड्रेसेस का डेमोन्स्ट्रेशन चयनित माॅडल्स के साथ रैम्प पर करेगीं। यह सम्पूर्ण शो भारतीय संस्कृति और सभ्यता की नुमाइंदगी करेगा। शो के माध्यम से खास चयनित प्रतिभागियों को टीवी सीरियल्स एवं फिल्मों के साथ ही दिल्ली में आयोजित होने वाले मिस्टर एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा मौका भी प्रदान किया जाएगा इन्हे ग्रूम होने का मौका भी ग्लैमर क्षेत्र के जाने माने कोरियोग्राफर द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसी कडी में उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में बैचलर इन फाइन आर्ट्स और बैचलर आॅफ डिजाइन,डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के कोर्सेस भी संचालित हैं और इस कार्यक्रम से वि.वि. के छात्रों को भी भाग लेकर विशषज्ञो का विशेष मार्गदर्शन मिलेगा।आॅडिशन के लिए अपना फ्री रजिस्ट्रेशन बेबसाइट ग्लैमरस्टारइंडियाडाॅटकाॅम पर कर सकते है अतिरिक्त जानकारी के लिए एकेएस वि.वि. में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।