AKS University
AKS University, Satna M.P.
Students from Diploma (Mechanical Engineering) were selected in a campus drive recently held in AKS University. Informing about it, Head (T&P) said, Krishna Maruti Private Limited, a Gudgaon (Haryana) based company came this time for the recruitment in a number of vacant posts of the company.
It is noteworthy, the companies, ‘in an unceasing flow’, are arriving in AKS University and the students are actively participating in them.
During the entire placement programme, the people who rendered their contribution included, Head (T&P), MK Pandey; Balendra Vishwakarma, Prachi Pandey and Manoj Singh
सतना। ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे के छात्रों द्वारा ग्राम लोहरौरा में किसान संगोष्टी का आयोजन किया गया । संगोष्टी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं को उजागर किया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओ का निदान बताया गया । ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधिष्ठाता डॉ एस एस तोमर ने फसल उत्पादन एश्री अखिलेश ने फसल सुरक्षा ए श्री अभिषेक सिंह ने उद्यानकी व सात्विक बिसरिया रावे समन्वयक ने नई किस्म और उन्नत तकनीक के विषय मे किसानों को व्याख्यान दिया। सुश्री राफिया ने उन्नत प्रौद्योगिकी की जानकारी दी। श्री सात्विक ने कहा कि कृषि भारत का भविष्य भी है और वर्तमान भी कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था की नीव है इसी क्रम में श्री सात्विक ने कहा कि अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है तो हमे उन्नत प्रोद्योगी का प्रयोग करना होगा।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के जैवेक कृषि व औषधि पौधों के जानकार डॉ भूमानन्द सरस्वती भी मौजूद रहे उन्होंने किसानों को जैविक कृषि की बारीकियां व महत्व बताया। सरपंच श्री कृष्ण बिहारी पांडेय ने विश्विद्यालय व कार्यक्रम समन्वयक श्री सात्विक को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन में श्री सात्विक ने सभी उपस्थित अन्नदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 50 अन्नदाताओं व रावे के छात्रो ने भी हिस्सा लिया जिसमे प्रियांशए संकेत, प्रियांश लखेराए रोहितए मनोजए सचिनएअंकित मिश्राएअंकित यादवएनाजिलएप्रावीशए रणजीतए विकास प्रमुख रहे।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के स्वामी विवेकानंद सभागार में 9 दिनों तक एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा पारंगत किया गया। तीसरी म.प्र. बटालियन एनसीसी रीवा द्वारा एकेएस वि.वि. में यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर क्रमांक 7 सफलतापूर्वक समापन तक पहुंचा। मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ एनसीसी कैम्प का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान नेशनल कैडेट कोर के कैडेट्स के द्वारा अलग ही मिजाज दर्शाया गया। प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभवों से इतर एनसीसी कैैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। उनके प्रदर्शन से सभागार में उपस्थित समस्त जनों के चेहरे पर मुस्कुराहट के भाव रहे। इस कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. सतना के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने मंच की गरिमा बढ़ाई और समापन अवसर के मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर उन्होंने रोचक संस्मरणों से उपस्थितजनों को अवगत कराया और एनसीसी के महत्व से भी परिचित कराया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प कमांडेंट कैप्टन बी.के. शर्मा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने सभी कैडेट्स और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। सफाई, हाईजीन सेनिटेशन एवं अन्य विषयों पर डाॅ. विजेता राजपूत एवं डाॅ. रूपा सिंह ने उपस्थितजनों के समक्ष व्याख्यान देते हुए बताया कि पर्यावरण का असंतुलन हमारे लिये खतरनाक है इसे संतुलित रखा जाना चाहिये, ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं और प्रकृति के समीचीन व्यवहार करें। इस मौके पर वाॅलीबाल, रस्साकसी, फायरिंग से संबंधित क्विज, ग्रुप डिस्कशन एवं तात्कालिक भाषण भी संपन्न कराये गये। अतिथियों द्वारा कैडेट्स के द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को व्याख्यायित किया गया। उनके अनुशासन एवं मेहनत की तारीफ की गई। इस मौके पर पुरुष वर्ग में बेस्ट एनसीसी अधिकारी कैप्टन वीरेश पाण्डेय, डिग्री काॅलेज सतना एवं महिला वर्ग में बेस्ट एनसीसी अधिकारी गौरव विश्वकर्मा, एमएलबी स्कूल सतना को चुना गया। एनसीसी कैम्प के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिये गिरधर गोपाल, मुकेश कुमार, पंकज, शिल्पा नामदेव, संगम चतुर्वेदी, प्रीति सोंधिया के साथ अन्य कई कैडेट्स को सम्मानित किया गया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में कृष्णा मारुति प्रा.लि.गुडगाॅव, हरियाणा ने कैम्पस के माध्यम से डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों का इंटरव्यू विभिन्न पदो के लिए लिया। आपको बता दें कि एकेएस वि.वि. में कैम्पस का सिलसिला लगातार जारी है, इसी कड़ी में मोस्ट इनोवेटिव युनिवर्सिटी इन सेंट्रल इंडिया 2018 अवार्डेड वि.वि. में कृष्णा मारुति प्रा.लि. ने विद्यार्थियों के लिए कैम्पस ड्राइव आयोजित किया। विभिन्न लोकेशन के लिये कैम्पस का आयोजन किया गया। वि.वि. के छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कैम्पस के दौरान टेªनिंग और प्लेयमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय,बालेन्द्र विश्वकर्मा,प्राची पाण्डेय और मनोज सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।