एकेएस वि.वि. में 10 दिवसीय एनसीसी कैम्प का समापन एनसीसी कैडेट्स की प्रस्तुतियों पर बजी खूब तालियां पुरस्कार पाकर खिले कैडैट्स के चेहरे
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1497
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के स्वामी विवेकानंद सभागार में 9 दिनों तक एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा पारंगत किया गया। तीसरी म.प्र. बटालियन एनसीसी रीवा द्वारा एकेएस वि.वि. में यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर क्रमांक 7 सफलतापूर्वक समापन तक पहुंचा। मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ एनसीसी कैम्प का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान नेशनल कैडेट कोर के कैडेट्स के द्वारा अलग ही मिजाज दर्शाया गया। प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभवों से इतर एनसीसी कैैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। उनके प्रदर्शन से सभागार में उपस्थित समस्त जनों के चेहरे पर मुस्कुराहट के भाव रहे। इस कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. सतना के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने मंच की गरिमा बढ़ाई और समापन अवसर के मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर उन्होंने रोचक संस्मरणों से उपस्थितजनों को अवगत कराया और एनसीसी के महत्व से भी परिचित कराया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प कमांडेंट कैप्टन बी.के. शर्मा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने सभी कैडेट्स और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। सफाई, हाईजीन सेनिटेशन एवं अन्य विषयों पर डाॅ. विजेता राजपूत एवं डाॅ. रूपा सिंह ने उपस्थितजनों के समक्ष व्याख्यान देते हुए बताया कि पर्यावरण का असंतुलन हमारे लिये खतरनाक है इसे संतुलित रखा जाना चाहिये, ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं और प्रकृति के समीचीन व्यवहार करें। इस मौके पर वाॅलीबाल, रस्साकसी, फायरिंग से संबंधित क्विज, ग्रुप डिस्कशन एवं तात्कालिक भाषण भी संपन्न कराये गये। अतिथियों द्वारा कैडेट्स के द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को व्याख्यायित किया गया। उनके अनुशासन एवं मेहनत की तारीफ की गई। इस मौके पर पुरुष वर्ग में बेस्ट एनसीसी अधिकारी कैप्टन वीरेश पाण्डेय, डिग्री काॅलेज सतना एवं महिला वर्ग में बेस्ट एनसीसी अधिकारी गौरव विश्वकर्मा, एमएलबी स्कूल सतना को चुना गया। एनसीसी कैम्प के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिये गिरधर गोपाल, मुकेश कुमार, पंकज, शिल्पा नामदेव, संगम चतुर्वेदी, प्रीति सोंधिया के साथ अन्य कई कैडेट्स को सम्मानित किया गया।