मलेशिया मे आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेन्स में एकेएस वि.वि. के प्रबंधन विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों के साथ की शिरकत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1381
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। मलेशिया मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित हुआ। इसका आयोजन पेन्टलिंग जाया स्थित लिंकन वि.वि. तथा शिवाशिवानी प्रबंधन संस्थान, हैदराबाद तेलंगाना के सम्मिलित तत्वावधान में किया गया। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी वि.वि. के दो विद्यार्थियों के साथ मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेन्स ‘‘रिसेन्ट ट्रेन्डस इन बिजनेस एण्ड एंटपे्रन्येारशिप वेन्चर्स‘‘ मे शामिल हुए। उनके साथ दो विद्यार्थी रोहित अग्रवाल,एमबीए, फोर्थ सेमेस्टर व शिल्पी नेमा, सेकेन्ड सेमेस्टर ने लिंकन यूनिवर्सिटी, मलेशिया मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। डाॅ मुखर्जी ने‘‘वैश्विक परिदृष्य में रणनीतिक मानव प्रबंधन का बढता महत्व‘‘ पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि इससे वैश्विक बाजार में एक मजबूत कडी बन रही है उनके विचार यहाॅ उपस्थित जनों द्वारा सराहे गए। समारोह-2019 का विषय ‘‘व्यापार दृष्टिकोण के प्रतिमान क्रम में डिजिटल युग के लिए अपेक्षित नवाचार था जबर्कि िद्वतीय अधिवेशन का विषय ‘‘व्यापार व उद्यम संबंधी उपक्रम में आधुनिक प्रचलन‘‘ रहा। कार्यक्रम में रोहित अग्रवाल ने महेश मिनरल्स, ए केश स्टडी माइनिंग इन सतना पर अपना तथ्यात्मक विचार रखा। शिल्पी नेमा का विषय म.प्र. के चयनित उद्यम स्टार्टअप का विवरणात्मक अध्ययन रहा। अधिवेशन के द्वितीय सत्र की एकेएस वि. वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. मुखर्जी ने अध्यक्षता भी की। विश्व के देशों मिश्र, फिलीपींस, म्यांमार, सिंगापुर, नेपाल, बाॅग्लादेश, इंडोनेशिया, आदि देशों के प्रतिनिधियों ने भी इसमें शिरकत की। भारत के कई प्रांतों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए। वि.वि. प्रबंधन ने डाॅ मुखर्जी और दोनो विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं। एकेएस वि.वि के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष ओर स्टूडेन्टस ने यहाॅ के प्रसिद्व दार्शनिक स्थलों बातू केव, केएलटाॅवर,एक्वेरियम के साथ प्रसिद्व जाइंट माॅल,पैराडिग्म माॅल की विजिट की और कान्फ्रेन्स को यादगार बनाया।