ऐण् केण् विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया सर्व शिक्षा अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1432
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ग्राम पंचायत गाडा मे सर्व शिक्षा अभियान का कार्यक्रम ऐ के यस यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा रावे के समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में किया गया। तत्वाधान मे रावे के विधार्थियो द्रारा किया।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा बताया गया कि शिक्षा का हमारे जीवन मे क्या महत्व है । विद्यालय के हेडमास्टर और रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया की अगुवाई में बच्चों की रैली निकालकर गांव में घुमाया गया। इस दौरान लोगो को पढ़ाई का महत्व भी समझाते हुए अपने बच्चों को जरूर स्कूल भेजने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर गांव के उप सरपंच बद्री प्रसाद व रावे के छात्रों के साथ ग्रामीणों ने रैली में भाग लिया। कार्यक्रम जे अंत मे विद्यालय के छात्रों को कॉपीए पुस्तक कि कलाम वितरित किया गया।