एकेएस युनिवर्सिटी के मैकेनिकल के छात्र इण्डस्ट्रियल विजिट पर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2412
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि लर्न व्हाइल यू डू की तर्ज पर विष्वविद्यालय के मैकेनिकल संकाय के छात्र विषय विषेषज्ञों के मार्गदर्षन में अनुभव प्राप्त कर रहे हैं वि.वि. के विद्यार्थी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमि., नेषनल थर्मल पावर कार्पोरेषन, भिलाई स्टील प्लांट, युनिवर्सल केबल्स, बिरला सीमेन्ट, जेपी सीमेन्ट, भारतीय रेल्वे और कपारो मारूती की विभिन्न ब्रांचेस में जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं इनमें बी.टेक मैकेनिकल सिक्स्थ सेमेस्टर के 45 छात्र और डिप्लोमा मैकेनिकल फोर्थ सेमेस्टर के 55 छात्र शामिल हैं। सीमेन्ट इण्डस्ट्रीज में विद्यार्थी क्रसिंग, किल्न, राॅ मटेरियल, यूजफुल मटेरियल के साथ समस्त गतिविधियाँ समझ रहे हैं। वहीं स्टील प्लांट्स में फर्नेस, रेलिंग, सेक्षन, कटिंग के साथ स्टील प्लांट्स की ए टू जेड कार्यप्रणाली समझ रहे हैं। नेषनल थर्मल पावर कार्पोरेषन और अन्य पावर कार्पोरेषन्स में टर्बाइन स्टडी, वाइलर के साथ समस्त कार्य विषेषज्ञों की देख रेख में विद्यार्थी सीख रहे हैं। वि.वि. के मैकेनिकल संकाय के सभी छात्र ट्रेनिंग के पश्चात् अपने क्षेत्र में प्रोफेषनल्स के रूप में कार्य करेंगे।