एकेएस वि.वि. माइनिंग विभाग का कपिलधारा माइनिंग में रिसर्च प्रोजेक्ट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2639
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजी.डीन डाॅ.जी.के. प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. के फैकल्टी प्रो.पी.सी.तिवारी और बी.एस.राम साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड अंडरग्राउंड माइनिंग,षहडोल में रिसर्च कर रहे हैं। साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड ,अंडरग्राउंड माइनिंग सेन्ट्रल गवर्नमेंट का कमर्षियल इंटरप्राइज है और नमन सोनी एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक माइनिंग के छात्र हैं जो अपने प्राध्यापकों के साथ कार्य पर है।उल्लेखनीय है कि कपिलधार,अंडरग्राउंड माइनिंग षहडोल जिले में संचालित कोल प्रोजेक्ट है। इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु यह रिसर्च वर्क रखा गया है। वि.वि. का यह प्रयास है कि सभी संकाय के टेªनिग में दक्षता प्राप्त करें ओर कॅरियर की उॅचाइयाॅ छुऐं माइनिंग के और विद्यार्थी भी अन्य स्थानों पर कार्यरत हैं और माइनिंग की कार्यप्रकृति सीख रहे हैं।