एकेएस युनिवर्सिटी में डिप्टी डायरेक्टर माइनिंग जबलपुर की सौजन्य यात्रा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1836
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय की संस्था डीजीएमएस जबलपूर रीजन के डिप्टी डायरेक्टर अल्ताफ हुसैन ने एकेएस वि.वि. की विजिट की और वि.वि. द्वारा एकेडमिक ओर अन्य क्षेत्रों मे किए जा रहे कार्यो की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. लगातार नेशनल सेमिनाॅर,वर्कशप ओर स्टूडेन्टस ट्रेनिंग से चचा्र में बना रहता है जिसके सकारात्मक परिणाम भी अब आने लगे हैं और वि.वि. देष में एक प्रतिष्ठित षैक्षणिक संस्थान के रुप में प्रतिष्ठित हो रहा है।उन्होने वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी और माइनिंग इंजी. के समस्त फैकल्टीज से भी मुलाकात की और माइंस सेफ्टी के बढते दायरे पर चर्चा की। उन्हं माइनिंग हैण्डबुक जिसे डाॅ.प्रधान ने लिखा है प्रदान की गई।उनके साथ प्रिज्म सीमेंट के जनरल मैनेजर भी उपस्थित रहे। उन्होनेे वि.वि. की निरंतर प्रगति की कामना की और पुनः वि.वि. आने की बात की।