रक्तदान महादान है जो आत्मिक शांति देता है-कुलाधिपति बी.पी.सोनी एकेएस वि.वि. सतना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1333
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
रक्तदान महादान की तर्ज पर एकेएस विश्वविद्यालय सतना एवं राजीव गांधी काॅलेज के समाज कार्य विभाग द्वारा एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर license Club, सतना के विशेष सहयोग से राजीव गांधी काॅलेज में आयाेिजत हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ license Club की सदस्यों द्वारा एकेएस विष्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी. पी. सोनी एवं डाॅ. सी.एम. तिवारी एवं उनकी टीम का माल्यार्पण द्वारा स्वागत कर किया गया, श्री वी.पी सोनीने कहा कि मानवता को जब जरुरत होती है तब हम आप खडे होते है। रक्तदान महादान है इससे आत्मिक संतोष और उत्साह मिलता है। उनके उद्बोधन के पश्चात काॅलेज के छात्र/छात्राओं ने खुशी-ख्ुशी रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर भागीदारी की एवं जोश व उत्साह के साथ स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालेां में सजलकर सर एवं मंजू चटर्जी ने छात्र/छात्राओं अंकुश, शालू, नितिष, सौरभ, आलोक, प्रिया, उमा, दीप्ती, अखिलेष, रितिक, सुनेना, विपिन, रुपेष, सूर्यकांत, मोहित आदि रहें । एकेएस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी ने सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं रक्तदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम मे license Club माज कार्य विभाग से फैकल्टी, नीलम तिवारी, कमलाकर सिंह, छात्र आषुतोश, अमरजीत, सरिता, अंजू, रानी, चंदा, मयंक, ज्योति वर्मा आदि की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।