एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग में गरिमामयी माहौल में स्वागत पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1409
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
रंग-बिरंगें परिधानों में इंद्रधनुषी छटा सी बिखेरती विद्यार्थियों की विवेकानंद सभागार की दहलीज पर ससम्मान अपने प्राध्यापकों को टीका लगाकर पुष्प देकर स्वागत करना ,मद्विम संगीत का हवा के झोकों में शामिल हो जाना, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एस.निगम,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग आर.एस.मिश्रा ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षाअध्यापकों को संबोधित किया और शिक्षक होने के मायने गिनाए।कार्यक्रम में डा.बी.डी.पटेल,नरेन्द्र कुमार,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,पूर्णिमा सिंह और नीरु सिंह का उलेखनीय योगदान रहा। बीएड और डीएड के ceniors ने अपने junior के लिए स्वागत पार्टी रखी।मस्ती और धमाल के पलों के आने के पूर्व सरस्वती वंदना करके कविता ने आध्यात्मिक पल निर्मित किए।स्वागत गीत कीर्ति और संचिता ने गाए। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कपल नृत्य कविता और वंदना ने गाकर सभागार को प्रफुल्लित किया। एकल नुत्य से आकांक्षा ने सभागार को मंत्रमुग्ध किया। वंदना का सोलों डांस विशेष बन पडा। स्वागत पार्टी हो ओर गेम्स न हों ऐसा कैसे संभव है तो साडी गेम और गुब्बारा गेम ने मौके को जोरदार बनाया जिसमे सभी ने participate किया।समूह नृत्य दीपांजली,वैष्णवी,आकांक्षा और राजनंदनी ने प्रस्तुत किया। शिवमहेश ने गीत गुनगुनाया और पेपर डांस गेम के साथ कार्यक्रम अंत की तरफ पहुॅचा। सभी कार्यक्रम उर्जा,उत्साह और जुनून से भरे रहे जूनियर्स का सीनियर्स से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ बातें और नसीहतें भी। कार्यक्रम का सफल संचालन मधुसूदन ने किया। स्वागत पार्टी के अंत में Group picture में सभी एक Frame में आए और एक दूसरे को सफल आयोजन की बधाइयाॅ देते हुए जीवन में कुछ बडा करने का सपना सॅजोए स्वागत पार्टी को अलविदा कहा।