एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग में 26 मई से 25 जून तक एक माह की industry oriented training कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। AWS cloud Computing का आयोजन online किया जाना नियत किया गया है। Covid protocal का पालन करते हुए ज्ञान की त्रिवेणी सतत प्रवाहित रहे और विभिन्न संस्थानों के साथ साथ एकेएस वि.वि. सतना के Computer क्षेत्र के विद्यार्थी सहभागिता दर्ज कराए और अपने अमूल्य समय का भरपूर उपयोग कर सकें,कार्यक्रम के उद्येश्यों की जानकारी देते हुए Department of computer science And Engineering के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ ने बताया कि इस Industry oriented training दौरान Rostris infotech का सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम के Expert चंद्रशेखर शुक्ला और आशा यादव हैं।जबकि Co ordinator सुभद्रा शाॅ और हरिमोहन मिश्रा हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और डीन इंजीनियरिंग डाॅ.जी.के. प्रधान ने सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं दीं हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को विशेष Industry oriented Workshop के सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाऐंगें।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना के चार छात्रों रामकृष्ण तिवारी, एमएससी, रामेश्वर पाॅल, बीएससी, बायोटेक, रामायण गुप्ता, एमएससी, प्रशान्त पाण्डेय, बीएससी के चार प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन फार्मसन Pharmaceutical गुजरात, Private limited के लिए किया गया है। इन्हें बतौर इंटर्न टेªनी विविध पदों पर योग्यतानुसार ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति की जाएगी। ये सभी छात्र अभी वर्क फ्राम होम कार्य सं संबंधित विशेष प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त कर रहे हैं। उनका चयन अलग अलग कार्य के आधार पर किया गया है और प्रमोशन के अनेक अवसर भी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। अभी इनकी सैलरी का पैकेज कार्य की प्रवृत्ति के अनुरुप है। सभी छात्र झागडिया, भरुच क्षेत्र के लिए प्रोडक्सन ट्रेनी, केमिस्ट, हायड्रो के लिए चयनित किए गए हैं। विद्यार्थियों के कैम्पस चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और सभी संकाय के विभागाध्यक्षो और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने गुरुजनों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन को दिया है।
एकेएस वि.वि. सतना के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों मुकेश पाण्डेय,उमाशंकर विश्वकर्मा,विकास सूर्यवंशी का चयन मीता India Private Limited देवास मे बतौर डिप्लोमा इंजीनियर टेªनी किया गया है। ट्रेनिंग के बाद कार्य करने हेतु इन्हें विधिवत प्रमोशन के अवसरों के साथ काय्र का अवसर प्रदान किया जाएगा। तीनों छात्र यहाॅ कार्य सं संबंधित विशेष प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त करेंगें। इनका चयन मीता इंडिया के कैम्पस परफार्मेस के आधार पर किया गया है और प्रमोशन के अनेक अवसर भी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। सभी छात्र सतना क्षेत्र के लिए चयनित किए गए हैं। विद्यार्थियों के कैम्पस चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और कामर्स संकाय के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है।
एकेएस वि.वि. सतना के बी.काॅम कामर्स के तेरह प्रतिभावान विद्यार्थियों जान्हवी चतुर्वेदी, हैदर अली, आनंद सागर त्रिपाठी, गौरव सिंह, अजय सिंह, साक्षी पाण्डेय, प्रांजल तिवारी, प्रीतिका कपूर, मुस्कान खिलवानी, अर्पित सिंह, प्रियांशी नायडू, रिया अग्रवाल और सुनिधि सिंह का चयन एंजेल ब्रोकिंग में बतौर इंटर्न टेªनी और ट्रेनिंग के बाद कार्य करने हेतु किया गया है। ये सभी छात्र यहाॅ काय्र सं संबंधित विशेष प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त करेंगें। उनका चयन कार्य के आधार पर किया गया है और प्रमोशन के अनेक अवसर भी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। सभी छात्र सतना क्षेत्र के लिए चयनित किए गए हैं। विद्यार्थियों के कैम्पस चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और कामर्स संकाय के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में उपस्थित एमबीए और बीबीए के 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के knowledge partner एबाॅट India और resources personal मि. नीरज और मिसेस वंदना ने बताया कि Entrepreneurship एक बडा कदम है जिसमें हम लोगों को रोजगार के अवसर देते हैं और समाज के विकास में भी अपना यांगदान देते हैं। Digital Platform आने से अब व्यापार जगत का दायरा एक क्लिक पर सम्पूर्ण विश्व हो गया है आप इच्छा रखें और सर्च करें तो कोई भी चीज आपकी पहुॅच में है। अमेजन, अलीबाबा, Flipkart इत्यादि की उन्होंने चर्चा की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों से बात करते हुए उन्होंने उनकी भी मंशा जानी और रोचक चर्चा भी की।कार्यक्रम में वि.वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टी प्रकाश सेन, श्वेता सिंह के साथ अन्य फैकल्टी मेंम्बर्स ने भी सहभागिता दी। कार्यक्रम के दौरान कई विद्यार्थियों को गिफ्ट दिए गए उनके सटीक जवाबों के लिए।