• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170125-063936_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170125-063937_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170125-063939_1.jpg

एकेएस वि. वि. के इंजीनियरिंग एंड टेक्नाॅलाजी डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने जयपुर में 20 से 22 जनवरी तक ”एडवांस टेक्नाॅलाजी इन एक्सपोलरेश्न एंड एक्सप्लाटेशन आॅफ मिनिरल्स” विषय पर आयोजित थर्ड इंटरनेशनल कांफ्रेस में उपस्थित दर्ज करायी। डाॅ. प्रधान ने द्वतीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए विषय पर पेपर पे्रंजेंट किया और अपना मत प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि कांफ्रेस में देश विदेश के 350 से ज्यादा विषय विशेषज्ञ, खनन मैनेजर, खनन गणवेशक ने उपस्थित दर्ज करायीं । इस दौरान खनन क्षेत्रीय विकास और योगदान पर भी चर्चा की गईं।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1442
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170121-084611_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170121-084613_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के विद्यर्थियों ने अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सतना सेवा भारती मातृछाया की विजिट की । विजिट के दौरान संस्था के अध्यक्ष असीम बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था विछले 7 वर्षो से इस क्षेत्र मे कार्यरत् है इसका उदद्ेश्य ऐसे बच्चों को संरक्षण प्रदान करना है जो अनाथ, परित्याग या अपने परिजनों से बिछड़े हुए हो, ऐसे बच्चों को परिजनों तक पहुंचाना या न मिलने पर दत्तक निर्मुत्त कराना संस्था का कार्य है। वर्तमान में यहां 10 बच्चे पंजीकृत है। जिसमें 5 बालक और 5 बालिकाएं है। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभाग के अध्यापको द्वारा किया गया।

Hits: 1552
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170121-084406_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय को अपनी स्थापना की अल्प-अवधि में ही ‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है इसी कडी में उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम ने 5 से 10 जनवरी तक विद्यासागर यूनिवर्सिटी मिदनापुर बेस्ट बंगाल में आयोजित ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी सहभागिता दर्ज की और छात्रों ने पहले ही अवसर में उम्दा खेल का प्रर्दशन करते हुए पहला लीग मैच जीता। सुनील पाण्डेय (स्पोर्टस आॅफीसर) ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय के भारतीय विश्वविद्यालय संघ में शामिल होने से जहाँ विश्वविद्यालय के वैश्विक स्वरूप को मान्यता मिली है वहीं उच्च शिक्षा उन्नयन की दिशा में एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे इनोवेशन्स के फलस्वरूप विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय स्तर पर मान्यता मिली है। विश्वविद्यालय की स्थापना के विचारों को वैश्विक स्तर पर कन्ट्रीब्यूशन के आधार पर जहाँ एकेएस विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने एवं अन्य विश्वविद्यालयों के साथ विचार प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। वैश्विक शिक्षा की दिशा में हो रहे नवीन अनुसन्धानों, नूतन विचारों व अध्ययन अध्यापन की नई तकनीक पर आधारित विमर्श हेतु छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने के सुअवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। इसी कडी में छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिला और क्रिकेट की बारीकियों के बारे में जानकारी भी मिली।

Hits: 1536
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170118-080010_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक. इन्जीनियंिरंग एव ंबी.एस.सी. के 21 छात्र-छात्रायें फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ0 नीलेश राय के मार्गदर्शन में आईआईएससी (इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस) बैंगलोर में 20 से 22 जनवरी तक आयोजित टेक्निकल फेस्ट प्रीवेगा-2017 में छात्र हूडूनिट, टेªजर हंट, आर्मचेयर फिजिसिस्ट, फिक्सइट, डेक्स्टर लेबोरेटरी, डाइडेलियन आॅक्सन, फीफा -2017, शटर बग, आर्गनाइजेशन, माॅलीक्यूलर मोराल, कोड मार्केट जैसे 20 अन्य इवेन्टस में पार्टिसिपेट करेंगे। इस दौरान छात्र एन्ड्राइड कन्ट्रोल्ड रोबोटिक्स, क्वार्डक्वाटरर, स्प्रेपंेट आर्ट, साइबर फोरेन्सिक, थियेटर इम्पू्रव एंड म्यूजिक वर्कशाॅप में भाग लेंगे। इसी कड़ी में आयोजित हूडूनिट एंड साइबर फोरेन्सिक प्रतियोगिता की तैयारी के लिए एसपी आॅफिस सतना के वीरेन्द्र पटेल (सब इन्सपेक्टर फोरेन्सिक साइंस एंड साइबर) ने विद्यार्थियों को फिगर प्रिंट एवं साइबर क्राइम से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में हैन्ड्स आॅन टेªनिंग दी।

Hits: 1561
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170118-074045_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170118-074048_1.jpg
एकेएस वि.वि. में विभिन्न संकाय के छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे विषय परिचय कराया जाता है इसी कडी़ मे जे.पी.प्लांट बाबूपुर के एजीएम (एसिस्टेंट जनरल मैनेजर ) एस आर. गोस्वामी का व्याख्यान आयोजित हुआ। दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मि. गोस्वामी ने इंडस्ट्रीज एवं उसके विविध विषयों पर प्रबुद्व व्याख्यान दिया। प्रमुख विषयों में सीमेंट इण्डस्ट्री के विविध पहलू शामिल रहे जिनमे प्रैक्टिकल एप्लीकेशन आॅफ लेबर लेजिस्लेशन,इण्डस्ट्रियल रिलेशन्स प्रमुख रहे। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि एक्सपर्ट व्याख्यान के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए प्रश्नों से मि. गोस्वामी काफी प्रभावित रहे और उन्होने छात्रों की उत्सुकता एवं विषय को समझने की ललक की प्रशंसा की । व्याख्यान के दौरान वि. वि. के मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टीज प्रमोद द्ववेदी, शीनू शुक्ला,श्वेता सिंह के साथ डाॅ.प्रदीप चैरसिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1409
0