• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170217-053735_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170217-053736_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170217-053737_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठत इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी ‘‘एक्जिम इंफोटेक,प्रा.लि. हरियाणा ने सिविल इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस का आयोजन किया कैम्पस मे 60 छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के बी. टेक सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपने चयन का अवसर प्राप्त किया। 3विद्यार्थियों का चयन रिटेन टेस्ट,ग्रुप डिस्कशनं,पर्सनल इंटरव्यू एवं टेक्निकल इंटरव्यू के आधार पर डिजाइन इंजीनियर पद के लिये 3.00 एवं साइड इंजीनियर पद के लिए 1.80 से 2.40 सेलरी पैकेज पर एनम तय किया गया। कैम्पस ड्राइव में अंजली सोनी (डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग),मोहम्मद नौशाद(डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग), मोहक खरे (बी. टेक सिविल इंजीनियरिंग)ने चयन का अवसर प्राप्त किया।कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1496
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170215-101946_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग में कार्यरत् फैकल्टी डाॅ. अश्विनी ए. वाउ का रिसर्च पेपर ”इवैल्यूवेशन आॅफ फाइटो रैमिडिएशन पोटेन्शियल आॅफ धतूरा इनआग्सिया विथ रिफरेन्स टू फोर हैवी मैटल्स रेडियम, लेड , निकेल, क्रोमियम” विषय पर आधारित शोधपत्र इेटरनेशनल जर्नल करंेट एन्वायरमेन्ट इंजीनियरिंग के वोल्यूम 4 नं 3 के जनवरी 2017 में प्रकाशित हुआ है। डाॅ. अश्विनी ने बताया कि यह जर्नल बेन्थम साइंस पब्लिसर्स बीजिंग चाइना द्वारा मासिक प्रकाशित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि यह शोध पत्र हाइलाइटेड आर्टिकल फ्लाॅयर के लिए चयनित किया गया है। इसे एज्यूकेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी जारी किया गया है। यह शोध पत्र प्लाण्ट बाॅयोटेक्नाॅलाजी और एन्वायरमेन्टल बाॅयोटेक्नाॅलाजी पर आधारित है। जिसका उदद्ेश्य वनस्पति की मदद् से औद्योगिक प्रदूषित मृदा के प्रदूषण कारको का जैविक उपचार करना है।

Hits: 1514
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170215-101752_1.jpg

एकेएस वि. वि. में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सबस्टेशन सिंगल लाइन डायग्राम विषय परएक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । लेक्चर में जूनियर इंजी गौरव मिश्रा (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लि.) ने बी. टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 100 विद्यार्थियों को टाªंसफार्मर , सबस्टेशन प्रोटेक्टिव डिवाइसेस, आइसोलेटर, सर्किट ब्रेकर रिले, करंेट ट्रांसफार्मर, वोल्टेज ट्रांसफार्मर , सीवीटी और वोल्टेज ट्रांसफार्मर के बीच अंतर बताया साथ ही करंेट ट्रांसफार्मर की रेटिंग के आधार पर वह कितने कोर का है। इस बारें में तकनीकी ज्ञान विद्यार्थियों को दिया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1600
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170216-051608_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170216-051610_1.jpg
‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने के बाद एकेएस वि. वि. ने कई राष्ट्रीय प्रतिस्र्पधाओं में सहभागिता दर्ज करायी है। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय की पुरूष खो-खेा टीम 22 से 28 फरवरी तक विद्यासागर यूनिवर्सिटी मिद्नापुर बेस्ट बंगाल में आयोजित ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी खो-खेा पुरूष नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराएगें । स्र्पाेट्स आफीसर सुनील पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को वि. वि. के कुलपति पी.के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी. सी. मिश्रा ,सीमा द्ववेदी की उपस्थित में चयन स्र्पधा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरूष खो-खेा टीम में चयनित छात्र ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी खो-खेा पुरूष नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाएगें। वि. वि. के पदाधिकारियों एवं खेल प्रसाशन ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उम्दा खेल प्रर्दशन की कामना की है।

 

 

Hits: 1555
0


b2ap3_thumbnail_unnamed_20170215-051005_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170215-051003_1.jpg
वर्तमान दौर काफी तेजी से आगे बढ रहा है और जो इस तेजी में शामिल नहीं होगा वह या तो रेस से बाहर हो जाता है या पिछड जाता है ऐसे में हर फील्ड में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की दरकार है इसी कडी को आत्मसात करते हुए एकेएस वि.वि. ने अपने छात्रों के शानदार भविष्य के लिए दो दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। एकेएस वि.वि. के सभागार मे सोमवार को कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा‘‘ टेक्नोसाॅफ्ट कम्प्यूटर नेटवर्किंग‘‘ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन गुड़गांव डीसी क्रेकर्स से आये ट्रेनर आफताब अजीम ने विद्यार्थियों को बेसिक पार्ट आॅफ कम्प्यूटर, उसकी यूटिलिटी, एमएस आॅफिस, कम्प्यूटर मेंन्टिनेन्स एवं नेटवर्किंग कांसेप्ट के साथ-साथ इंटरनेट के विविध उपयोग, वेब डिजाइनिंग काॅन्सेप्ट की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी। इसी कडी में मंगलवार को गुड़गांव डीसी क्रेकर्स से आये ट्रेनर दमनप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को पर्सनैलिटी डेव्हलपमेंट एवं सॅाफ्ट स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, समय प्रबंधन, तनाव और क्रोध नियंत्रण की जानकारी के साथ ग्रुप डिस्कशन की बारीकियाॅ, बाॅडी लैग्वेज, प्रभावशाली कम्युनिकेशन और इंटरव्यू में सफलता के लिए बेसिक जानकारियाॅ शेयर कीं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाऊ,केाआर्डिनेटर बालेन्द्र गर्ग,आनंद द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।कार्यशाला के बाद छात्र-छात्राओं केा सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाऐंगें। सीएस विभाग के छात्र-छात्राओं ने इसे बहुउपयोगी एवं क्रमबद्व विकास के लिए अहम कडी मानते हुए कार्यशाला को अपने लिए महत्वपूर्ण एवं ज्ञानोपयोगी बताया।टेªनर्स आफताब अजीम ,दमनप्रीत सिंह ने एकेएस वि.वि. के छात्रों को ज्ञान उत्सुक एवं नई चीजों को समझने की ललक व्यक्त करने वाला बताया एवं छात्रों ने कार्यशाला के दो दिनो में कम्प्यूटर नेटवर्किग एवं पर्सनालिटी डेव्हल्पमेंट के विभिन्न आयामों को जाना।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1593
0