• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170418-062031_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170418-062032_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170418-062033_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170418-062035_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170418-062036_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170418-062038_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170418-062041_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170418-062042_1.jpg
स्पंदन-2017 के पाॅचवें दिन चैपाटी में 300 प्रतिभागियों ने सजाए अपने व्यंजन- स्वाद के मुरीद हुए पहुॅचने वाले
एकेएस वि.वि.की फिजाॅ स्पंदन-2017 के विविध कार्यक्रमों की नफासत एवं उर्जा से लबरेज हो रही है एक तरफ गीत-संगीत की तैयारियों का सिलसिला जारी है जो 15 अप्रैल को शबाब पर होगी ।,कही एकल गायन, तो कहीं नाटक की तैयारियाॅ इसी कडी मे एकेएस वि.वि. के ए ब्लाॅक के विशाल प्रांगण में विविध व्यंजनों से सजे 50 से ज्यादा स्टाॅल और इनके संचालन में एंटप्रेन्योरशिप की कला के साथ खुश्बू,दार ,यमी, टेस्टी, क्रिस्पी, क्रंची ,गर्मी के मौसम में ठंडक के लिए तैयार की गई विभिन्न डिसेज और करीने से सजाई गई रेसिपीज ने मेहमानों की खूब वाहवाही लूटी। 300 छात्र-छात्राओं ने स्पंदन-2017 के पॅाूचवे दिन चोपाटी को ऐसे सजाया कि आने वालों का हुजूम आ गया और चटखारे लेकर विभिन्न डिसेज को लोगों ने एन्ज्वाय किया। चैपाटी के मार्गदर्शन एवं कोआॅर्डिनेटर डाॅ कौशिक मुखर्जी ने बताया कि एकेएस वि.वि. के सभी संकाय के पाक कला में निपुण प्रतिभागियों ने पचास स्टाॅल्स मे 6-6 प्रतिभागियों की संख्या रखकर इतना शानदार इंतजाम किया है जो काबिले तारीफ है।यहाॅ 5000 हजार के करीब लोग पहुॅचे और व्यंजनों का लुत्फ लिया जिसमे विद्यार्थियों के परिजन,फैकल्टीज के पारिवारिक सदस्य और छात्र-छात्राऐं शामिल रहे।
ये डिसेज रहीं आकर्षण का केन्द्र
स्पंदन-2017 के चोपाटी सेगमेंन्ट में खास आकर्षण मे फ्रुट सलाद ,पेस्ट्रज,बर्गर,पिज्जा, बर्फ का गोला, स्लाइसेज, बडा पाव, मंचूरियन,नींबू पानी, आम का पना,पाव भाजी,फ्राठड राइस,कोल्ड ड्रिक्स, बटर मिल्क,रोज लस्सी,चाट,चीजी आइटम्स, के साथ आइस्क्रीम्स,स्नैक्स,ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। प्रतिभिागियों ने और कई नई डिसेज मे भी हाथ आजमाए और लजीज पकवानों के लिए खूब तारीफें बटोरीं। वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं की पाक कला स्किल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि चैपाटी सजाने वाले ये होनहार तारीफ के काबिल हैं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वि.वि. की तरफ से प्रदान किए जाऐंगें।।
हो जाऐं तैयार-स्पंदन के पिटारे से निकलेगा 15 अप्रैल को धमाल कमाल-सांस्कुतिक कार्यक्रमों को बनाया जा रहा खास,तैयारियाॅ अंतिम चरण मे
स्पंदन-2017 का समापन होगा पूरी तरह से हाईटेक,और रोशनी की जाजम मे लिपटे एकेएस वि.वि. सतना के समूचे कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है क्योंकि स्पंदन-2017 का समापन होगा लाइव प्रसारित जिसे पिछली बार लाखेां लोगों ने देखा था और इस बार इसके विश्व के और अनेक देशों मे देखे जाने के आसार है यह प्रतिनिधित्व होगा विन्ध्य की विरासत और धरा की विशेषता का ,एज्यूकेशनल एक्सीलेंस की हमारी संस्कृति और हमारी विरासत का इसे आप और हम सबके लिए अनमोल क्षण ही माना जाएगा क्योंकि इसे समूचे विश्व में कहीं भी एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर 15 अपै्रल को शाम 6 बजे से इसे लाॅग इन करके देखा जा सकता है स्पंदन-2017 आपका अपना कार्यक्रम है जो विन्ध्य धरा का प्रतिनिधित्व करेगा। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने 15 अपै्रल के समापन कार्यक्रम को सभी प्रबुद्वजनों से कार्यक्रम को आॅनलाइन एवं आॅफलाइन देखने एवं अपनी राय से अवगत कराने की गुजारिश की है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1548
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170413-051310_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170413-051311_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170413-051313_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170413-051316_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170413-051317_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170413-051319_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170413-051320_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20170413-051321_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170413-051323_1.jpg
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने की शिरकत-एकेएस के फूड टेक.संकाय के बारे मे ली जानकारी
स्पंदन-2017 के चैथे दिन मास्टर शेफ कंटेस्टेंट ने महकाई किचन-खिंचे चले आए लज्जत के मुरीद

एकेएस वि.वि.की फिजाॅ स्पंदन-2017 के कार्यक्रमों की नफासत एवं उर्जा से लबरेज हो रही है इसी कडी मे एकेएस वि.वि. के ए ब्लाॅक के विशाल सभागृह में विविध व्यंजनों की खुश्बू, लज्जत और करीने से सर्जाई िडसेज ने जजेस और मेहमानों की वाहवाही लूटी। सैकडों छात्र-छात्राओं ने स्पंदन-2017 के चैथे दिन मास्टर शेफ काॅम्पीटिशन केा एक बेहद टफ मुकाबले में तब्दील कर दिया प्रतिभागियों ने डाॅ.सी.के.टेकचंदानी के मार्गदर्शन मे विभिन्न डिसेज बनाई। ‘‘मास्टरशेफ प्रजेन्टिंग डिशेज इन फ्रन्ट आॅफ जजेस‘‘ के दौरान एकेएस वि.वि. के सभी संकाय के पाक कला में निपुण आठ स्टाॅल्स के 6-6 प्रतिभागियों ने छौक से लेकर डिस की निर्माण विधि को अल्प समय मे ही तैयार कर दिया और जजेस को यह जज करना मुश्किल हो रहा था कि किसे अव्वल नम्बर दिया जाए संघर्षपूर्ण प्रतियोगिता मे प्रथम रिया.खिलवानी ग्रुप द्वितीय तस्मीन एंड गु्रप एवं तृतीय विजेता राहुल एंड ग्रुप रहे। अन्य समूह अल्प नम्बरों के अंतर से विजेता बनने से चूक गए।
ये डिसेज रहीं आकर्षण का केन्द्र
मास्टरशेफ-2017 के खास आकर्षण मे इंडियन, वेस्टर्न, साउथ इंडियन, भारतीय नई और पुरानी डिसेज, मुगलई, कंटीनेंटलचाट,चाउमिन,वेज भेल,ब्रेड पकौडा,चीज,फ्रैन्की,टूटीफू्रटी स्लाइसेस,पेस्ट्री मसाला सूप,फूड विदाउट फायर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतिभिागियों ने और कई डिसेज मे हाथ आजमाए और लजीज व्यंजनों के लिए खूब तारीफें बटोरीं। मास्टर शेफ प्रतिस्पर्धाओं के अंत में मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रुप मे कार्यक्रम में शरीक हुए विद्यार्थियों का उत्साह दोगुना हो गया। वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन एवं ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं की स्किल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि स्वाद का खजाना सजाने वाले ये होनहार कल के मास्टरशेफ भी बन सकते है और अपना स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकते हैं। यह करोडों रुपये की इंडस्ट्री है जिसमें भविष्य की रोजगार की राहें खुली है । गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे उन्नत फूड टेक्नाॅलाजी इनक्यूबेशन सेंटर है ओर यहाॅ अध्ययनरत छात्र ट्रेन्ड फूड टेक्नाॅलाम्जिस्ट बन रहे हैं।इस अवसर पर समाजसेवी चन्द्रकमल त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इनकी रही खास भूमिका
कार्यक्रम की जज डाॅ.मधु गुप्ता (गायनिकोलाॅजिस्ट)मि.चिनम्मा जार्ज,प्राचार्य क्रिस्तकुला काॅलेज,एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,फूड टेक के डायरेक्टर डाॅ सी.के.टेकचंदानी रहे। रमा शुक्ला, डाॅ सुधा अग्रवाल, विजय सिंह, एकता श्रीवास्तव, लवली सिंह, नीरु सिंह की भूमिका मास्टर शेफ के मार्गदर्शन से लेकर मास्टर शेफ कार्यक्रम के खाका निर्माण तक की प्रक्रिया मे सतत सक्रिय रहीं और सुनियोजित एवं व्यवस्थित कार्यक्रम को अंत तक इन्होने गाइड किया।कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को मोमेन्टो प्रदान किए गए।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1578
0

b2ap3_thumbnail_17d11_20170412-061629_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170412-061630_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170412-061632_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170412-061633_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170412-061635_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170412-061636_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170412-061638_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170412-061639_1.jpg
सी ब्लाॅक में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का हुआ शुभारंभ -स्पंदन-2017 का वार्षिक खेलकूद का फायनल राउन्ड संपन्न-दमके विजेताओं के चेहरे-सूर्य के ताप में भी आॅखेंा में ओज,वाणी में तेज,खिलाडियों ने कहा हार हो या जीत,खेलेंगें रोज
एकेएस वि.वि. के विशाल खेल प्रांगण में हजारों छात्र-छात्राओं ने स्पंदन-2017 के दूसरे व तीसरे दिन की स्पर्धाओं मे के मार्गदर्शन मे विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतिस्पर्धाओं के अंत में वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विजेताओं को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं खिलाडियों की खेल स्पिरिट की जमकर तारीफ की। खेल स्पर्धाओं के तीसरे दिन तालियों की जोरदार गडगडाहटों के बीच वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वि.वि. के सी ब्लाॅक में शानदार इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काटकर शुभारंभ किया फिर उच्चाधिकारियों ने खिलाडियों के सामने नजीर पेश करते हुए दो-दो हाथ भी किए।
स्पंदन-2017 की आकर्षण रहीं ये स्पर्धायें-
100 मीटर, गल्र्स प्रतियोगिताओं में मनु सिंह बी.टेक. बायोटेक्नालाॅजी प्रथम, नैंसी सिंह बघेल बी.काॅम. सीएसपी, रंजना कुमारी डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय विजेता रही। जबकि 100 मीटर ब्वायज में अजय कुमार साहू डिप्लोमा माइनिंग प्रथम, विप्लव वीर बी.एस.सी. एग्रीकल्चर द्वितीय, ध्रुव सिंह बी.एस.सी. आई.टी. तृतीय स्थान पर रहें। 5000 मीटर ब्वायज रेस में राकेश साकेत प्रथम, बंसत पटेल डिप्लोमा माइनिंग द्वितीय, अभिलेष ठाकुर बी.एस.सी. एग्रीकल्चर तृतीय स्थान पर रहें। 1500 मीटर गल्र्स रेस में कंचन शर्मा बी.एस.सी. बायोटेक प्रथम, श्रेया मिश्रा बी.काॅम आॅनर्स द्वितीय और चन्द्रा शिल्पकार बी.एस. कम्प्यूटर तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर गल्र्स रनिंग में मनु सिंह बी.टेक. बायोटेक प्रथम, कंचन शर्मा बी.एस.सी. बायोटेक द्वितीय और निवेदिता गुप्ता बी.एस.सी. बायोटेक तृतीय स्थान पर रहें। जबकि लांग जम्प ब्वायज स्पर्धा में शुभम शुक्ला प्रथम, अमर सिंह द्वितीय एवं वेलपोल वीरन्जहा तृतीय स्थान पर रहें। लांग जम्प गल्र्स मे रंजना कुमारी डिप्लोमा ई.ई.,हाई जंप व्यायज मे सौरव सोनी अव्वल रहे जबकि शॅाटपुट व्यायज मे बिटटो कुमार एवं गल्र्स मे रश्मी तिवारी अव्वल रहीं, डिस्कस गल्र्स में रश्मी तिवारी,बी.काॅम एवं व्यायज मे शुभम राॅय डिप्लोमा माइनिंग के साथ 10,000 हजार मीटर व्वायज रेस मे रावेन्द्र पटेल ने बाजी मारी। इन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं के लिए पुरस्कार स्वरुप प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाऐंगें इस बावत जानकारी वि.वि. के क्रीडा-अधिकारी ने प्रदान की। इस मौके पर फस्र्ड एड की व्यवस्था प्रदीप सिंह, सी.पी. सिंह एवं नेहा गोयल ने की जो एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग में कार्यरत है वि.वि. प्रबंधन ने स्पर्धाओं के दौरन मैदान पर अनवरत कार्य कर रहे वालंटियंर्स का भी उत्साहवर्धन किया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1721
0

b2ap3_thumbnail_17d11.jpg

बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजी गई एकेएसवि.वि. में सभी पासआउट विद्यार्थी क्ैम्पस के माध्यम से अपनी कॅरियर मंजिल प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी में में बताना जश्ररी है कि छात्रों के कैम्पस में चयनित होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एकेएस विश्वविद्यालय में 08 अप्रैल को पोम्पोई टेक्नालाॅजीज प्राईवेट लिमिटेड ने एकेएस विश्वविद्यालय एवं राजीव गांधी काॅलेज के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों का चयन किया है। इन चयनित विद्यार्थियों में निधि तिवारी, ऋषिराज सिंह वैश्य, अनामिका गुप्ता, अरूणेन्द्र कुमार सोनी (एम.एस.सी. सी.एस, राजीव गाँधी काॅलेज), प्रकाश कुमार रजक, अंकिता गुप्ता, सुशील सिंह चैहान, शुभम मिश्रा, अमित कुमार शाह, अभयराज सिंह, साक्षी पाण्डेय, कृष्ण कुमार गुप्ता, राहुल कोटवानी, अंकित गुप्ता (बी.सी.ए. राॅजीव गांधी काॅलेज), प्रियंका मिश्रा, कुमार प्रसाद यादव, ज्योति गर्ग, संतोष कुमार रैकवार (एम.सी.ए.), साकेत गुप्ता, पूजा सिंह, नीति द्विवेदी, मोहक खरे (बी.टेक. सिविल), अनिल कुमार प्रजापति, राहुल कुमार वर्मा, प्रकाश पटेल, हेमन्त शुक्ला, अभिलाष पटेल, रामायण प्रसाद प्रजापति, सुशील विश्वकर्मा, योगेश कुमार मिश्रा, अर्पित वर्मा (बी.टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एकेएस विश्वविद्यालय,सतना) शामिल रहें। इनके चयन में टेªनिंग एवं प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही। छात्र-छात्राओं के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी एवं चयनित छात्रों के संकायाध्यक्षों एवं फैकल्टीज ने भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए भविष्य में मेहनत एवं लगन से अपना रास्ता बनाने की सलाह दी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1534
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170411-064643_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170411-064644_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170411-064646_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170411-064647_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170411-064648_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170411-064650_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170411-064651_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170411-064653_1.jpg

10 अप्रैल 2017 को एकेएस के सभागार में भव्य रूप से सोशल वर्क मीट (संगम 2017) का समारोह संपन्न हुआ। इस सोशल वर्क मीट में सतना और रीवा के बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्रों, सामाजिक संस्थाओं तथा सामाजिक रूप से जुड़े व्यक्तियों का समारोह था। इस कार्यक्रम का आयोजन 8 अप्रैल से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल तक चला इस कार्यक्रम के प्रारंभ के दो दिवस छात्रों को व्यक्तिगत व महाविद्यालयीन स्तर पर कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनका विषय सामाजिक बुराई को प्रस्तुत करना एवं निदान ढूंढ़ना था जिससे छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला इस प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों को आज के कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया। आज के मुख्य कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना तथा अतिथियों के साथ हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीआरआई की पूर्व निर्देशक डाॅ. नंदिता पाठक जी थीं तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार श्री जयंत वर्मा जी, एपीएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. अंजली श्रीवास्तव, बिरला सीमेंट के सीएसआर मैनेजर राजावत जी के साथ साथ एकेएस वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, राजीव गाँधी महाविद्यालय के प्राचार्य जी.एस. पाण्डेय तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं अनुपमा एजुकेशन सोसायटी, ग्राम सुधार समिति, समरिटन हास्पिटल के समन्वयक व प्रतिनिधि के साथ विभिन्न संस्थाओं के आए एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में डाॅ. नंदिता पाठक ने समाजसेवा को प्रेम का काम बताया। उन्होंने इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को वास्तव में एक संगम की तुलना इलाहाबाद में होने वाले संगम से की। उन्होंने कहा कि कोई भी काम करो दिल से करो। सरल काम चुनना तो सभी चुन सकते हैं परन्तु कठिन काम चुनना केवल एक सच्चे समाजसेवक की ही पहचान है। उन्होंने इस सोशल वर्क मीट के आयोजन में अत्यधिक हर्ष व्यक्त किया। उनके इस उद्बोधन से सभी उपस्थित जन अत्यधिक प्रभावित हुए। अगले क्रम में एपीएस वि.वि. से समाजकार्य की विभागाध्यक्ष डाॅ. अंजली श्रीवास्तव ने कहा कि जो काम हम पिछले बीस वर्षों में चाह कर भी नहीं कर सके वो कार्य एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग ने अति अल्प समय में कर दिखाया। उन्होंने समाजकार्य विषय की गंभीरता को बताते हुए मन को स्थिर रखकर मनोयोग से समाजकार्य करने को कहा। जयंत वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रष्टि में सब जान लेना ही वास्तविक शिक्षा है तथा सीएसआर की उपयोगिता व महत्व के बारे मे प्रकाश डाला। डाॅ. अजय चैरे ने इस सोशल वर्क मीट को दक्षिण भारत में अत्यधिक आयोजन होने की बात कही तथा इस आयोजन को उत्तर भारत के विंध्य क्षेत्र में करने की परम्परा को प्रारंभ करने एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग को बधाई दी तथा ऐसे आयोजन पर अत्यधिक हर्ष व्यक्त किया। वि.वि. के चेयरमैन ने इस कार्यक्रम को आयोजित होने पर अत्यधिक हर्ष के साथ साथ भविष्य में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने की बात कही। डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का परिचय विस्तारपूर्वक कराकर सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया।
उक्त कार्यक्रम में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण अतिथियों के माध्यम से हुआ जिसमें नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान ग्रामोदय वि.वि., द्वितीय शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोकगीत में प्रथम स्थान शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वितीय स्थान राजीव गाँधी कम्प्यूटर काॅलेज,बालदर्पण में प्रथम स्थान आनंद सिंह एवं द्वितीय स्थान सूर्यप्रकाश गुप्ता और पोस्टर मेंकिंग काॅम्पीटीशन मे नैन्सी सोनी तथा द्वितीय स्थान शालिगराम विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ। अंत में विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विभाग के अन्य प्राध्यापक भावना मिश्रा, नीलम तिवारी, कविता सिंह तथा एकेएस वि.वि. एवं राजीव गाँधी काॅलेज के एमएसडब्ल्यू के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1587
0