एकेएस वि.वि. के बी.ब्लाॅक के भव्य प्रांगण में माइनिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा रोशनी की जाजम पर लिपटे परिसर में सीनियर्स को भव्य विदाई पार्टी दी गई। वि.वि. के पदाधिकारियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया। माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर तरफ मेरा जलवा से जो हॅसी नग्मामई शाम का आगाज हुआ वह सुरुर देर तक चलता रहा। फेयरवेल पार्टी के मौके पर नए पुराने गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के बीच मस्ती और हॅसी की फुहारें चलती रहीं। वेस्टर्न एवं फिल्मी सांग्स पर जमकर मस्ती हुई।पीपीटी प्रजेन्टेशन में एक साथ बिताए पल याद आए तो सेल्फी के खास पिक्स भी शामिल हुए। यादों के झरोंखों से प्रजेन्टेशन सचमुच यादगार बन पडा। पार्टी में चुने गए मिस्टर फेयरवेल और मिस्टर पार्टी का सभी ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत मे विदाई का रंज लिए सीनियर्स को जूनियर्स ने यादगार गिफ्ट दिए। सीनियर्स के लिए टैगलाइने बोली गई उनकी अच्छाइयों के लिए। यादों की बारात जब निकली तो पिछले दो सालों का साथ पल-पल की लफ्जों की बानगी के साथ समंदर की लहरों की तरह आगे बढा। हवाओं की रंगत में नग्मे घुले, यादों के नगर में कुछ शिकायतें हुई पढाई के डगर की कुछ बातें हुई कॅरियर की गली जब सपनो के आॅगन की तरफ बढी तो जुनियर्स ने तहे दिल से कहा-विश यू गुड लक सीनियर्स फाॅर ब्राइट फ्यूचर, गुड बाय, कहीं न कहीं फिर मिलेंगें। इस मौके पर कुलपति पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी,डायरेक्टर अवनीश सोनी,डाॅ.जी.के. प्रधान एवं सभी प्रजेन्ट टीचर्स ने भी सीनियर्स को जाने की तो जूनियर्स को मन लगाकर पढने की नसीहत व शुभकामनाऐं दीं।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. के सभागार में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो.आरएएन.त्रिपाठी, कामर्स विभागाध्यक्ष असलम सईद, संकायाध्यक्ष विपुल शर्मा, डाॅ धीरेन्द्र ओझा सच्चिदानंद,राहुल मोनिन्द्रा ,रितिका बंसल,क्षिप्रा माथुर,रेखा पटेल,मेघा गोयल,जया गुप्ता,नेहा समदरिया का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया। माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के एम.काॅम,फायनल,बी.काॅम आनर्स, बी.काॅम आनर्स,सीएसपी एवं बीकाॅम आनर्स, सीएपी के सीनियर्स को एम.काॅम,,बी.काॅम आनर्स, बी.काॅम आनर्स,सीएसपी एवं बीकाॅम आनर्स, सीएपी के जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरु हुआ कारवाॅ यादों की झिलमिल पर आकर रुका ओर अंत में कुछ चेहरे चुने गए जो पार्टी की जान बने। मिस फेयरवेल ओर मिस्टर फेयरवेल के कश्मकश भरे चयन के बाद पार्टी का अंत हुआ। विजेताओं को ताज पहनाने की रश्म अदायगी का सभी ने तालियों की जोरदार गडगडाहट से इस्तकबाल किया। कार्यक्रम के अंत मे विदाई का रंज लिए सीनियर्स को जूनियर्स ने नज़राना दिया चमचमाते कागज के उपर चस्पा किया टैग उनकी अच्छाइयों का। यादों की बारात जब निकली तो पिछले दो सालों का साथ पल-पल की लफ्जों की बानगी के साथ समंदर की लहरों की तरह आगे बढा। हवाओं की रंगत में नग्मे घुले, यादों के नगर में कुछ शिकायतें हुई डगर की कुछ बातें हुई कॅरियर की गली जब सपनो के आॅगन की तरफ बढी तो जुनियर्स ने तहे दिल से कहा-विश यू गुड लक सीनियर्स फाॅर ब्राइट फ्यूचर, गुड बाय, फिर मिलेंगें चलते चलते। प्रजेन्ट टीचर्स ने भी सीनियर्स को जाने की तो जूनियर्स को मन लगाकर पढने की नसीहत दी शुभकामनाऐं दीं।
सतना। भारत सरकार के खनन सुरक्षा महानिदेशक पी.के. सरकार और अध्यक्ष बी.आर. रेडडी द्वारा वार्षिक माइनिंग सेफ्टी सम्मेलन-2017 का विधिवत शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय यह रहा कि एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी.संकाय के 20 छात्रों द्वारा बनाया गया सुरक्षा माॅडल काॅफी सराहा गया। माइनिंग सेफ्टी सम्मेलन-2017 के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने पहुॅचे छात्र सोहागपुर शहडोल में स्थित साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मे आयोजित एक्जीबिशन-2017 मे छात्र माइन सुरक्षा पर माॅडल का प्रस्तुतिकरण करके इनोवेशन का शानदार मुजाहिरा करने मे सफल रहे। एकेएस वि.वि. की तरफ से एक्जिबिशन-2017 मे सहभागिता हेतु माइनिंग इंजीनियरिंग डिग्री एवं डिप्लोमा माइनिंग के छात्र शामिल हुए। एक्जीबिशन-2017 मे छात्रों का मार्गदर्शन फैकल्टी जे.एन.ंिसंह, अवधेष पाण्डेय और आनंद पाण्डेय ने किया। एक्जीबिशन-2017 के बाद वि.वि. के विद्यार्थी नजदीकी ओपन कास्ट माइन की विजिट करने भी गए और यहाॅ की कार्यप्रणाली का विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ज्ञान भी प्राप्त किया छात्रों ने बताया कि एक्जीबिशन-2017 और माइन विजिट से काफी जानकारियाॅ प्राप्त हुई।छात्रों को एसईसीएल की तरफ से सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ ।
मई में तय हुआ है छात्रों की विजिट का कार्यक्रम
वि.वि. की प्रतिबद्वता- छात्र जाने विश्वस्तरीय वर्किग
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि सतना के सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी और माइनिंग संकाय के दो-दो विद्यार्थी विश्व की सबसे प्रतिष्ठित माइन्स जार्डन ,फाॅस्फेट माइन्स की विजिट करेंगें गौरतलब है कि जार्डन की इस माइन्स की तकनीक और आधुनिक वर्किग विश्व प्रसिद्व है।जोर्डन माइनिंग फॅास्फेट कंपनी का भारत की सुप्रसिद्व इफको कंपनी के साथ ज्वाइंट वेन्चर है एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी के दो छात्र व माइनिंग इंजी. संकाय के दो छात्र है।जोर्डन माइनिंग फॅास्फेट कंपनी का भ्रमण करेंगें और लाइम स्टोन का अवलोकन करेंगें।जोर्डन माइनिंग फास्फेट कंपनी में टेªनिग के दोरान छात्रों के मार्गदर्शन इंजी.डीन डाॅ. जी.के. प्रधान करेंगें। डाॅ. प्रधान यहाॅ एक्सप्लोसिव इंडस्ट्री के आमंत्रण पर जा रहे हैं।
सतना। भारत सरकार के खनन सुरक्षा महानिदेशक पी.के. सरकार और अध्यक्ष बी.आर. रेडडी वार्षिक माइनिंग सेफ्टी सम्मेलन-2017 का विधिवत शुभारंभ करेंगें। इस बारे मे जानकारी देते हुए इंजी.डीन डाॅ ज्ञानेन्द्र कुमार प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी.संकाय के 20 छात्र माइनिंग सेफ्टी सम्मेलन-2017 के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने जा रहे है। सोहागपुर शहडोल में स्थित साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मे आयोजित एक्जीबिशन-2017 मे छात्र माइन सुरक्षा पर माॅडल का प्रस्तुतिकरण करके इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगें। एकेएस वि.वि. की तरफ से एक्जिबिशन-2017 मे सहभागिता हेतु माइनिंग इंजीनियरिंग डिग्री एवं डिप्लोमा माइनिंग के छात्र शामिल होंगें। एक्जीबिशन-2017 मे छात्रों का मार्गदर्शन फैकल्टी जे.एन.ंिसंह, अवधेष पाण्डेय और आनंद पाण्डेय करेंगें। एक्जीबिशन-2017 के बाद वि.वि. के विद्यार्थी नजदीकी ओपन कास्ट माइन की विजिट भी करेंगें और यहाॅ की कार्यप्रणाली का विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ज्ञान भी प्राप्त करेंगें।