• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170324-062345_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170324-062346_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170324-062348_1.jpg
सतना-एकेएस वि.वि.,सतना के सभागार मे अखिल भारतीय उपभेाक्ता उत्थान संगठन ने छात्र उपभेाक्ता जागरुकता शिविर का आयोजन किया इसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभेाक्ता संरक्षण विभाग,भोपाल का सहयोग रहा। उपभेाक्ता हितों पर कार्यक्रम रोचक एवं प्रेरणादायक रहा। नरेश पाॅल, सतना कलेक्टर ने इस मौके पर अपने अनुभव भी उपभोक्ता मामलों केा लेकर साझे किए उन्होने कहा कि जानकारी प्राप्त करने के साधनो के बीच हमे जागरुक होना होगा। इस मौके पर नरेश पाॅल ,सतना कलेक्टर के साथ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ,अखिल भारतीय उपभेाक्ता उत्थान संगठन के पदाधिकारियों के साथ एकेएस वि.वि. के सभी संकाय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 1407
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170318-071615_1.jpg
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में आयोजित ‘‘आध्यात्मिक प्रबोधन कार्यक्रम’’ के प्रमुख वक्ता आध्यात्मिक विद्वान, न्यायाधीश अरूण कुमार ने अपने उद्बोधन में सफलता के आध्यात्मिक सूत्र पर व्याख्या करते हुए बताया कि श्रीमद् भगवदगीता में दिये गए सफलता के पंच सूत्र जैस - निष्काम कर्मयोग, अहंकार का त्याग, लोक संग्रह यानी संसार में आचरण के द्वारा उदाहरण प्रस्तुत करना, सर्मपण व भक्ति तथा ज्ञान कर्म व भक्ति का समन्वय की व्याख्या करते हुए बताया कि हमे ंएकाग्रता बढ़ाने के लिए मेडीटेशन व लक्ष्य के प्रति जागृति बनाये रखना आवश्यक है। किसी भी कार्य की सर्वोत्तम परिणिति ईश्वर को समर्पण और अपने कर्म के प्रति सजगता के साथ-साथ राम नाम व राम सेवा ही व्यक्ति के जीवन के लिए सर्वोत्तम है ऋगु वेद का सूत्र आत्मने मोक्षार्थ जगत कल्याणय च के अनुसार आत्म कल्याण व जगत कल्याण एक दूसरे के पूरक होते हैं विद्वान, न्यायाधीश ने उपस्थित छात्रों को बताया कि लक्ष्य व निर्विकार सफलता हनुमान जी के मार्ग में चलकर दृढ़ विश्वास, विचार एवं वैराग्य वृत्ति के साथ सांसारिक बाधाओं से बचते हुए अभिमान मुक्त होकर सहज सरल रूप से प्राप्त होती है, इसके पश्चात् जीवन का उद्देश्य पूर्ण होकर सांसारिक सुख के साथ भगवत् सत्ता की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में आध्यात्मिक उद्बोधन के पूर्व के0के0 शुक्ला सामाजिक न्याय विभाग सतना के निर्देशन में आए हुए सितार कलाकारों ने भक्ति संगीतमयी सुमधुर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति पी0के0 बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव,आर0एन0त्रिपाठी,एम0के0 पाण्डेय, डायरेक्टर अवनीश सोनी के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hits: 1547
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170316-051912_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग पांचवें सेमेस्टर के छात्रों ने 7 से 9 मार्च तक स्काई फाई लैब सेंटर सिविल सिम्पलीफाइड बंगलौर के टेªनर विवेक सिंह के मार्गदर्शन में वोकेशनल ट्रेनिंग के दौरान बीम एण्ड सीपीएम (बिल्डिंग इन्फार्मेशन माॅडलिंग कंस्ट्रक्शन, प्लानिंग एण्ड मैनेजमेंट) की रोचक, तथ्यपूर्ण एवं तकनीकी जानकारियाँ प्राप्त कीं। गौरतलब है कि सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिये सीपीएम एवं बीम ट्रेनिंग द्वारा जो काम फील्ड में किया जाता था वह अब कम समय और एक्यूरेसी के साथ इस कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से किया जा सकता है। इससे किसी भी कंस्ट्रक्शन वर्क का सुपरवीजन कम्प्यूटर सेवा द्वारा किया जा सकता है। टेªनर्स ने लोड प्रोग्रामिंग साफ्टवेयर्स जैसे - प्राइम वेरा, आॅरकल, आर्कीकैड, स्टार्ट प्रो, आटोकैड, जीपीएम, जीआईएस इंस्ट्रूमेंट्स ट्रेनिंग का आईएसओ सर्टिफाइड सर्टिफिकेट भी प्रदान करता है। छात्रों ने वैलुएशन करना,लेबर कास्ट का अनुमान लगाना,क्वांटिटी सर्वेइंग में मटेरियल एवं कंस्ट्रक्शन प्लानिंग का निरीक्षण करना, एनालाइजेशन आॅफ बिल्डिंग स्ट्रक्चर में बिल्डिंग के लोड वैलुएशन, प्राफिट एण्ड लाॅस, इस्टीमेट आॅफ मटेरियल एण्ड टाइम मैनेजमेंट, थ्री-डी माॅडिलाइजेशन में बिल्डिंग स्ट्रक्चर की आंतरिक एवं बाहरी संरचना का सही दिशा-निर्देशों के साथ इस टेक्नाॅलाॅजी के साथ थ्री-डी माॅडल तैयार करना एवं पर्ट मैथड (पर्ट इवैलुएशन एण्ड रिव्यू टेक्निक) द्वारा किसी कंस्ट्रक्शन वर्क का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, बिल्डिंग प्लानिंग एवं उसकी समय-सीमा का निर्धारण करने की तकनीक सीखी। तीन दिवसीय ट्रेनिंग में सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अक्षत गुप्ता, वेदांशी सिंह, पूजा सिंह, दिव्या सिंह, अंकित सोनी, शिवम गुप्ता, विपिन चतुर्वेदी, विनय पटेल, सुशील गौतम, आशीष तिवारी, सत्यम गौतम, प्रणव मिश्रा, रोहित यादव, दीपेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, सौरभ पाठक, विकास विश्वकर्मा, प्रिया सिंह एवं दीपिका मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1415
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170309-090740_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। इसकी थीम “बी बोल्ड फार चेन्ज“ एवं ‘‘प्लेनेट 50-50 2030’’ रही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शेफाली तिवारी ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को चलने नहीं दौड़ने की जरूरत है। उन्होंने बी पाॅजिटिव-बी नार्मल-बी स्ट्रांग होने का सन्देश दिया। मधु राजेस तिवारी ने कहा कि समाज की दशा और दिशा बदल रही है, जिसके साथ पुरुषों की सोच भी बदली है, हमें महिलाओं को निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र करना होगा तभी महिलाएं परिपक्व हो पायेंगी। इसी कड़ी में प्रो. आभा गोयल ने छात्राओं को विनम्र, सहनसाील व्यक्तित्व के निर्माण के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण एवं नजरिया विकसित करने की बात कही। काउंसलर पूनम रल्हन ने कहा कि कोई भी महिला तभी सशक्त होगी जब वह आत्मनिर्भर और शिक्षित हो। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं को अपने कॅरियर के लिये जागरुक होने का सन्देश दिया। कार्यक्रम को अन्य मंचासीन अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। विविध प्रतियोगिताओं मे पोस्टर प्रेजेन्टेशन एवं रंगोली में प्रथम रश्मी सोनी द्वितीय दिव्या त्रिपाठी, हिमांशी पारिख, विकी सिंह एवं तृतीय मयूरी पटेल, रागिनी सोनी, ऐसे राइटिंग में प्रथम रिया खिलवानी एवं प्रीती शुक्ला, द्वतीय रश्मी पटेल, तृतीय वीरेन्द्र कुमार वैश्य, सलाद डेकोरेशन प्रथम डेविड पटेल एण्ड ग्रुप, द्वितीय पवन गौतम एण्ड ग्रुप, तृतीय स्मृति बंजारी एण्ड ग्रुप एवं एक्स्ट्रा आर्डिनरी गल्र्स के तौर पर वेदांशी सिंह का चयन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियो को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट देकर पुरष्कृत किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सेफाली तिवारी (जेल अधीक्षक सतना), मधु राजेस तिवारी (कमांडेंट होमगार्ड सतना), पूनम रल्हन (काउंसलर), प्रो. आभा गोयल (प्रोफेसर होम साइंस), विवि के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन मंचासीन के साथ प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू डाॅ. जी.सी. मिश्रा, पत्रकार ज्योति गुप्ता, फैकल्टी अस्विनी ए. वाउ, एकता श्रीवास्तव, डाॅ. सुधा अग्रवाल, गौरी रिछारिया, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शिवानी गर्ग, शिखा त्रिपाठी के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथि परिचय प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, संचालन रमा सुक्ला एवं वोट आॅफ थैंक्स रेनी निगम ने दिया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1597
0

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170308-054842_1.jpg

एकेएस वि.वि.मे प्रयोग आधारित शिक्षण प्रणाली ‘‘लर्न व्हायल यू ड‘‘ू के माध्यम से सभी संकाय में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है इसी कडी मे बी.टेक. एवं डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाजी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने एनसीसीबीएम बल्लभगढ़, दिल्ली में सिमुलेटर ट्रेनिंग प्राप्त की टेªनिंग के बारे मे छात्रों ने कहा कि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मेे बताया गया कि कि सिमुलेटर एक कम्प्यूटर आधारित प्रोग्राम है जिस पर सीमेंन्ट प्लान्ट मे होने वाली सभी प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाती हैं जैसे राॅ मिक्स डिजायन,राॅ मिक्स को किल्न मे उच्च ताप पर गम्र करना और उसमे सीमेंन्ट क्लिंकर बनाकर कूलर मे ठन्डा करना इत्यादि समझना है। इस दौरान छात्रोें ने सीमेंट प्लाण्ट की वास्तविक कार्यप्रणाली, सीमेंट उत्पादन मे किल्न(सीमेंन्ट बनाने की भठठ्ी,किस्म नियंत्रण एवं उसके बेहतर उपयोग के बारें में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ. एस. के. झा, फैकल्टी पियूष गुप्ता एवं सुयश निगम ने किया। एनसीसीबीएम बल्लभगढ़, दिल्ली में सिमुलेटर ट्रेनिंग का सफल आयोजन सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के निदेशक प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन मे किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1462
0