• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170505-081941_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170505-081942_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170505-081944_1.jpg
एसोचैम द्वारा बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड -2017 से नवाजे जा चुके एकेएस वि.वि.में कैम्पस के माध्यम से नियमित रुप से विद्यार्थियों को उनकी ड्रीम कंपनी में चयन का अवसर प्राप्त हो रहा है इसी कडी में वि.वि. में डिग्री एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल 2016-2017 के 36 छात्रों का चयन एमटेक आटो लिमिलेड में बतौर इंजी एवं टेªनी इंजी.के पद पर किया गया। चयनित छात्रों का सैलरी पेकेज 2 लाख पर एनम निर्धारित किया गया है। वि.वि. के टेªनिंग एवं प्लेसमेंट अॅाफीसर एमके पाण्डेय ने बताया कि नियमित रुप से कैम्पस के लिए कंपनियाॅ एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों में सेलेक्सन के लिए आ रही हैं और देश की प्रतिष्ठित कंपनियों का रुख वि.वि. की प्रतिभाओं की तरफ है यही कारण है कि वि.वि. के छात्रों का शतप्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट हो रहा है। कैम्पस चयन के दौरान बालेन्द्र विश्वकर्मा एवं मनोज सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।वि.वि के छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रेा. पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने सभी चयनित छात्रों को चयन के लिए बधाई दी है।

Hits: 1425
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170503-054429_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170503-054431_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170503-054432_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170503-054434_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170503-054436_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170503-054438_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170503-054439_1.jpg
गीत-संगीत के सिलसिले के पहले किया गया अतिथि सम्मान
सीनियर्स सम्मानसे हुए भावविभोर -जूनियर्स ने यादों को बनाया यादगार
एकेएस वि.वि. मे एग्रीकल्चर संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने भव्य फेयरवेल पार्टी दी। अतिथियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने पुष्प गुच्छ देकर किया। विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने फेयरवेल पार्टी को यादगार बनाया। कार्यक्रम के अंत मे मिस्टर फेयरवेल सूरज गुप्ता और मिस फयरवेल तेजस्वनी पवार चुनी गई।इन्हे ताज से नवाजा गया और तालियों से शानदार और खास होने का एहसास कराया गया। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एग्रीकल्चर संकाय के डीन, विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 1506
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170502-042516_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170502-042517_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170502-042518_1.jpg
विन्घ्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. की वैश्विक सोच के तहत महान विभूतियों और मनीषियों पर चर्चा एवं संवाद निरंतर होता है वि.वि. मे लगातार वैश्विक स्तर के व्याख्यान भी आयोजित होते हैं। इसी कडी मे एकेएस वि.वि के सभागार में आध्यात्मिक जगत के महान संत जगतगुरु आदि शंकराचार्य के प्राकाट्य दिवस 1 मई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चर्चा में अपनी बात रखते हुए विद्यजनों ने बताया कि भारत के चार कोनों पर चार मठों की स्थापना अदि गुरु शंकराचार्य के द्वारा की गई थी। भारतीय संस्कृति के विकास मे आदि शंकराचार्य का विशेष योगदान रहा है। भारतवर्ष में प्रचलित तत्कालीन कुरीतियों को दूर करने में भी आपका महान कार्य रहा है प्रकाण्ड पंडित मण्डन मिश्रा के साथ आदि शंकराचार्य की धर्मचर्चा और विजय पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया, वक्ताओ ने बताया कि आठ वर्ष की अवस्था में उन्हें चारों वेदों का ज्ञान हो गया था और महज 32 वर्ष की अवस्था में उन्होने शरीर त्याग दिया पर तब तक वह विश्व मे प्रसिद्व हो चुके थे। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन,डाॅ आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ,प्रो. जी.सी.मिश्रा के साथ सभी विभागों से विद्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डी.पी.मिश्रा ने किया और शंकराचार्य जीे के जीवन के कुछ अहम पहलुओं जैसे उनके साहित्य एवं धर्म बोध पर उन्होंने संचालन के दौरान भी जानकारी दी।

Hits: 1444
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170501-060258_1.jpg
एकेएस वि.वि प्रबंधन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जगतगुरु आदि शंकराचार्य को भगवान शिव का अवतार माना जाता है उन्होंने भारत के चार कोनों पर चार मठों की स्थापना की ।भारतीय संस्कृति के विकास मे आदि शंकराचार्य का विशेष योगदान रहा है। भारतवर्ष में प्रचलित तत्कालीन कुरीतियों को दूर करने में आपका महान कार्य रहा है।एकेएस वि.वि. के सभागार सी-11 में 1 मई को बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसमें सभी विभाग प्रमुखता से भाग लेंगें।

Hits: 1356
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170501-060557_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170501-060558_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170501-060558_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170501-060559_1.jpg
जूनियर्स ने यादों की बातों से किया सीनियर्स को भावविभोर
मैनेजमेंट के जूनियर्स ने जीता सीनियर्स का दिल-दी यादगार फेयरवेल
एकेएस वि.वि. के सभागार सी.11 में मैजेनमेंट विभाग के सीनियर्स को जूनियर्स ने भव्य विदाई पार्टी दी।अतिथियों का स्वागत स्टूडेन्टस ने रोली चंदन लगाकर किया और गुलाब देकर सम्मान का इजहार किया। माॅ वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद फेयरवेल कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के सीनियर्स को जूनियर्स ने शानदार फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर तरफ रैम्प की जादूगरी दिखी। फेयरवेल पार्टी के मौके पर नए पुराने गीत भी कार्यक्रमों की लडियों में शामिल हुए। मस्ती और हॅसी की फुहारें चलती रहीं और स्टैडअप काॅमेडी ,वेस्टर्न एवं फिल्मी सांग्स पर जमकर मस्ती हुई। पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन में एक साथ बिताए पल याद आए तो मौके को यादगार बनाने आज के क्रेज सेल्फी के खास पिक्स भी लिए गए। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एनत्रिपाठी,मैजेनमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी के साथ मैजेनमेंट संकाय के सभी फैकल्टी और छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 1434
0