• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_edi22_20180106-072640_1.JPGb2ap3_thumbnail_S-D-1_20180106-072702_1.JPGb2ap3_thumbnail_S-D-3_20180106-072738_1.JPGb2ap3_thumbnail_S-D-5_20180106-073052_1.jpgb2ap3_thumbnail_s-d-9_20180106-073114_1.jpgb2ap3_thumbnail_s-d-11_20180106-073142_1.JPGb2ap3_thumbnail_sd-111_20180106-073227_1.jpgb2ap3_thumbnail_sd000_20180106-073252_1.JPGb2ap3_thumbnail_sd33_20180106-073308_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना ने अपनी स्थापना के 6 वर्ष 31 दिसम्बर 2017 को पूर्ण कर लिये। यश की कोयल सदा गीत गाती रहे, सेहत की रागिनी नित सुनाती रहे, सबको शुभकामनाएं नये वर्ष में, सबके घर में खुशी गुनगुनाती रहे। मौका था एकेएस वि.वि. की स्थापना के छः वर्ष पूर्ण होने का और वि.वि. परिवार को एक दूसरे के लिये 2018 की अगवानी की बधाइयाँ देने का।
अतिथियों ने दी 2018 की शुभकामनाऐं और की वि.वि. की प्रगति की आकांक्षा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कहा कि मैंने शासकीय सेवा से अवकाश प्राप्त करने के पश्चात सोचा कि देश, समाज विशेषतः अपनी जन्मभूमि विंध्य प्रदेश की मैं क्या सेवा कर सकता हूँ। मैंने अपने पुत्रों से कहा कि इस क्षेत्र में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की स्थापना करके अशिक्षा को दूर किया जाय। इस प्रकार पहले राजीव गांधी कालेज, राजीव गांधी महाविद्यालय के पश्चात एकेएस वि.वि. की स्थापना हुई। इतने अल्प समय में वि.वि. की प्रगति का सम्पूर्ण श्रेय वि.वि. के वरिष्ठजनों, फैकल्टीज और छात्र छात्राओं को जाता है। उन्होंने ईश्वर का विशेष आशीर्वाद माना। अपने सम्बोधन में प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी एवं आर.एन. त्रिपाठी सभी ने सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से लगन एवं निष्ठा से वि.वि. में अध्यापन, शोध एवं विस्तार कार्यक्रमों को संपन्न करने के लिये अपील की।
चेयरमैन ने प्रस्तुत किया विजन-2018 फाॅर एकेएस वि.वि.
वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने 2017 का वि.वि. के लिए सिंहावलोकन किया और 2018 में नये संकल्पों की बात करते हुए वि.वि. परिवार से संवाद किया, उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आशाओं, आकांक्षाओं से भरे नववर्ष में वि.वि. परिवार के सभी सदस्यों को वि.वि. की प्रगति के लिये कोई न कोई संकल्प लेना होगा तभी वि.वि. दिन दूनी रात चैगुनी गति से तरक्की करते हुए आगे बढ़ेगा। वि.वि. की प्रगति के साथ उन्होंने वि.वि. के लिये विजन 2018 प्रस्तुत किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि वरिष्ठजन वि.वि. के लिये आशाओं, उम्मीदों और अनुभवों का बड़ा बैंक हैं जबकि वि.वि. के युवा फैकल्टीज नई रोशनी के प्रतीक हैं। वि.वि. अगले 10 वर्षों में 15 हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षा देगा जिसके लिये हमें अभी से तैयारी करनी है।वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी की प्रबंधकीय स्किल की उन्होने तारीफ की और कहा कि वह वि.वि.के विजन के बडे शिल्पी हें। उन्होंने कहा कि समय की पवित्र शिला पर अनेकानेक कथानक अंकित होते हैं, कुछ मिटते जाते हैं और कुछ हमेशा के लिये याद रहते हैं हमे हमेशा आगे बझना है। कुछ सबक के तौर पर प्रस्तुत होते हैं तो कुछ आगामी समय में कुछ और नया करने की प्ररेणा देकर जाते हैं। केवल व्यक्ति ही नहीं समाज और राष्ट्र के लिये समय सबसे बड़ा शिक्षक होता है। प्रकृति का नियम है सूर्योदय के पूर्व ही तम को समाप्त करने की पहल आसमान में छाने वाली लालिमा करने लगती है। 2017 की विदाई बेला और सन् 2018 की लालिमा सारी दुनिया के साथ एकेएस वि.वि. में नवीन उत्साह, आत्मविश्वास, गति, प्रगति, दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय का संचार कर गया।
वि.वि. सभागार में पेश किये गये रंगारंग कार्यक्रम
वि.वि. के छठवें स्थापना दिवस को यादगार बनाने में हारमोनियम पर मास्टर प्रमोद शर्मा ,तबले की संगत सुधांशु पाण्डेय के साथ विक्की ने वि.वि. की स्थापना दिवस एवं 2017 की विदाई बेला को संगीतमयी दिवस के रुप में यादगार बनाया। कार्यक्रम में इंद्रधनुषी कार्यक्रमों की कड़ी में अद्भुत, अविश्वसनीय, अद्वितीय, अकल्पनीय खुशियों के बीच एकता, और वसुंधरा ने जिंदगी प्यार का गीत है, पल पल दिल के पास शैलेन्द्र सिंह ने गुनगुनाया, मैं शायर तो नहीं को बाल्मीक ने अपनी पुरकश आवाज दी , तू ही मेरी सब है - चन्द्रशेखर, आ जा सनम मधुर चांदनी में हम - दीपक और प्रदीप चैरसिया ने शिरडी वाले सांई बाबा का आध्यात्मिक भजन प्रस्तुत किया वी सैल ओवर कम श्वेता और चंदन ने गुनगुना कर मौके को खुशनुमा बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं ने मोहक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य निर्देशन उमेश वर्मन ने किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया। इस गौरवमयी एवं पुनीत मौके पर वि.वि. के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज के साथ समस्त एकेडेमिक एवं एडमिनिट्रेटिव स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. परिवार की तरफ से समस्त जिले, छात्र छात्राओं के परिजनों और नागरिकों को विशेस यू हैप्पी एण्ड प्रास्परस इयर 2018 की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

Hits: 1379
0

b2ap3_thumbnail_c-e2-v-1.jpgb2ap3_thumbnail_canal-1-1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा फिफ्थ सेमेस्टर के 35 छात्रों ने वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट,रीवा के द्वारा कैनाल डिजाइन पर 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक संचालित ट्रेनिग में सहभागिता दर्ज कराई प्रशिक्षण आर.एम. शर्मा रीवा के सबइंजीनियर ने दिया और कैनाल डिजाइन की परम्परागत एवं मजबूत डिजाइन के कार्यो की जानकारी छात्रों से शेयर की। छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होने प्रैक्टिकल भी परफार्म करवाया। जिसे विद्यार्थियों ने जाना एवं समझा। दुसरी तरफ सिविल के डिप्लोमा फिफ्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी सिम्प्लीफाइड बाय स्कायफाय लैब ,दिल्ली द्वारा प्रदान किए गए 6 दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम 18 से 23 दिसम्बर 2017 तक चला। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग एवं विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में चला।

 

Hits: 1571
0

b2ap3_thumbnail_kalash-1.JPG

सतना।एकेएस वि.वि. के विशाल प्रांगण से 26 दिसम्बर को अपरान्ह 1 बजे अविस्मरणीय स्मृतियों के साथ कलश एवं पवित्र मिटटी जिसे ओंकारेश्वर के लिए रवाना होना था उस पुनीत कार्य के लिए कलशपूजन एवं पवित्र मिटटी संग्रहण विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ किया गया। मिटटी संग्रहण के उत्सवपूर्ण कार्य के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी.प्रो.आर.एन.त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कलश एवं पवित्र मिट्टी संग्रह विधानपूर्वक डाॅ. दीपक मिश्रा, मदनमोहन मिश्रा और डी.पी.मिश्रा ने किया। मिसेज रत्ना सोनी कलश लेकर यात्रा से संवाद स्थल तक पहुंची। इसके पूर्व एकात्म यात्रा को लेकर एकेएस वि.वि. में बृहद कार्यक्रम आयोजित कर आदि शंकराचार्य एवं यात्रा के समस्त प्रशंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया था। अतिथियों द्वारा बताया गया कि यात्रा एकता, अखण्डता एवं समरसता का संदेश लेकर प्रारंभ हुई थी उसने सतना के जनमानस पर अमिट छाप छोड़ी थी। गौरतलब है कि म.प्र. शासन के संस्कृति विभाग द्वारा म.प्र. जनअभियान परिषद के संयोजन में पूरे प्रदेश के 51 जिलों में ये यात्रा चार भागों में 19 दिसम्बर को ओंकारेशवर, उज्जैन, रीवा, पंचमठा एवं अमरकंटक से प्रारंभ हुई थी। आदिगुरू शंकराचार्य जी की 108 फिट ऊची प्रतिमा निर्माण हेतु सम्पूर्ण प्रदेश के ग्रामों से धातु संग्रहण के लिये संचालित यात्रा में सतना जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय के वार्डों में कलश पूजन के उपरांत धातु कलश एवं मिट्टी जनसंवाद के माध्यम से एकत्रित कर यात्रा को सौंपा गया। इस मौके पर वि.वि. के समस्त पदाधिकारी वि.वि. परिवार के साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. दीपक मिश्रा रहे।

 

Hits: 1495
0

b2ap3_thumbnail_BA-C-Prachi-Singh-Baghel.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. की दो छात्राएं कराते प्रभारी प्राची सिंह बघेल के मार्गदर्शन में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई हैं। कराते प्रशिक्षक प्राची सिंह बघेल ने बताया कि सत्र 2017 से तकरीबन 100 लड़कियां प्रशिक्षण प्रप्त कर रही हैं। इनमे श्वेता सिंह परिहार और हर्षिता कुशवाहा का चयन स्टेट लेवल की प्रतिस्पर्धा के लिये हुआ है। दोनों प्रतिस्पर्धियों ने बताया कि वि.वि. द्वारा आत्मरक्षा के लिये प्रारंभ कराया गया यह कराते का प्रशिक्षण हमारे लिये बेहद अहम साबित हुआ है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हमें अब ज्यादा आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता प्राप्त हुई है।उन्होंने वि.वि. का आभार मानते हुए वि.वि. की समस्त गल्र्स स्टूडेन्टस को प्रशिक्षण लेने की सलाह दी है।वि.वि. प्रबंधन ने छात्राओं की प्रतिस्पर्धा में कामयाबी की शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

Hits: 1494
0

b2ap3_thumbnail_vivek.jpgb2ap3_thumbnail_a-jagre.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के डिपार्टमेंट आॅफ हार्टीकल्चर के फैकल्टी विवेक कुमार सिंह का रिसर्च पेपर बुलेटिन आॅफ इन्वायरमेंटल फार्मेकोलाॅजी एण्ड लाइफ साइंसेस नवंबर अंक 2017 के वाल्यूम 6 और इश्यू 5 में प्रकाशित हुआ है। विवेक के रिसर्च पेपर का विषय डिटर्मिनेशन आॅफ द बेस्ट पॅासिबल डोज आॅफ केमिकल फार सक्सेसफुल नोटेशन इन जवैरा रहा जिसमें इनके द्वारा शामिल तथ्यों को व्यापक सराहना मिली है। वि.वि. के दूसरे फैक्ल्टी अखिलेश जागरे ने चैलेंजेज एण्ड अपाच्र्युनिटी मैनेजमेंट आॅफ प्लांट डिजीजेज अंडर वेदर चेंज विषय पर 14-15 दिसम्बर को विवेकानंद हाल जेएनकेवीवी,जबलपुर में पार्टिसिपेशन किया जिसमे उनके पोस्टर को व्यापक सराहना मिली है। वि.वि. के हार्टीकल्चर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज ने दोनों फैकल्टीज की सृजनात्मक उन्नति की कामना की है और उनके भविष्य में और इनोवेटिक कार्य करने की शुभकामना भी दी है।

Hits: 1503
0