सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में कुलदीप प्रसाद, एसईसीएल के डायरेक्टर ने औपचारिक विजिट की। वि.वि. की वि के भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न संकायों की एकेडमिक गतिविधियों और इंन्फ्रास्ट्रकचर के बारे मे जानकारी प्राप्त की। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक ने कुलदीप प्रसाद से सौजन्य मुलाकात की। मि. प्रसाद ने एकेएस वि.वि. की विजिट के बाद कहा कि वि.वि. माइनिंग के क्षेत्र मे सही दिशा में आगे बढ रहा है और विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा उन्नत एवं समयपरक है जिससे यहाॅ से योग्य प्रोफेशनल्स तैयार होगें जो भविष्य मे भारतवर्ष के विभिन्न संस्थानों के लिए अहम कार्य करेगें। उन्होंने वि.वि. के उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.जी.के.प्रधान,इंजी.डीन इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,एडमिनिस्ट्रेटर प्रो.,मनीष अग्रवाल फैकल्टी के साथ अन्य वरिष्टजन उपस्थित रहे।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी, सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर केजेएस के 15 मार्केटिंग आॅफीसियल्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की आधारभूत जानकारियाँ उपस्थित ट्रेनीज से शेयर कीं। केजेएस सीमेन्ट इं.लि. मैहर के कार्यक्रम प्रभारी मि. पंकज सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम मार्केटिंग आॅफीसियल्स के लिये अहम है। उद्घाटन सत्र के बाद ओवरव्यू आॅफ द पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस, टाइप्स आॅफ सीमेन्ट अप्लीकेबिलिटी विषय पर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने ट्रेनीज को जानकारी दी तत्पश्चात टाइप्स आॅफ सीमेन्ट राॅ मैटेरियल्स फिजिकल एण्ड केमिकल कम्पोजीशन आॅफ राॅ मैटेरियल्स एण्ड इट्स इम्पैक्ट आॅन द क्वालिटी आॅफ सीमेन्ट पर सारगर्भित जानकारी उपस्थित ट्रेनीज को दी गई। प्रेक्टिकल डेमोस्ट्रेशन एण्ड हैड्स आॅन ट्रेनिंग के दौरान लैब में टेस्टिंग आॅफ सीमेन्ट की बारीकियाँ बताई गईं। इसी के साथ फाइननेस और स्टैण्डर्ड कंसिस्टेंसी विषय पर प्रैक्टिकल परफार्म करवाया गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक के युवा इंजीनियरों को सीमेन्ट के उत्पादन, मार्केटिंग एवं अन्य जानकारियाँ प्रशिक्षण के माध्यम से शेयर की गईं। इसके पूर्व इसी तरह का प्रशिक्षण प्रिज्म सीमेन्ट के इंजीनियर्स एवं वर्कर्स को भी प्रदान किया जा चुका है जो एक अंतराल के बाद आयोजित होता है जिसके बेहतर परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। भविष्य में सीमेन्ट उत्पादन की बड़ी कंपनियों के इंजीनियर्स एवं आॅफीसियल्स के लिये इसी तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम की बातचीत चल रही है। इस अवसर पर इंजी. बी.के. सिंह,इंजी.सी.के. झा, इंजी.राहुल ओमर, एवं रवि पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय की इलेक्ट्रिकल संकाय की विभागाध्यक्ष डाॅ. रमा शुक्ला ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शिरकत की। कांफ्रेंस की थीम स्मार्ट टेक्नालाॅजी फार ग्रीन एण्ड सस्टेनेबल फ्यूचर रही जिसमें इटली, श्रीलंका, बांग्लादेश, कुवैत के साथ अन्य कई देशों के प्रतिनिधियों ने भी अपने पेपर प्रजेंट किये। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी भोपाल में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस 8 व 9 दिसम्बर को आयोजित हुई। वि.वि. की फैक्ल्टी डाॅ. रमा शुक्ला ने अपने प्रजेन्टेशन पेपर के तथ्यों पर बातचीत करते हुए कांफ्रेंस को बताया कि लिविंग प्लांट्स को बिना नुकसान पहुंचाए विद्युत उत्पादन संभव है। उन्होंने एलोवेरा और केले के पौधे पर यह प्रयोग सफलतापूर्वक किया है। उन्होंने बताया कि एकेएस वि.वि. की मुहिम स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण है। उनके पेपर प्रजेंटेशन को व्यापक सराहना मिली। इस मौके पर उन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल एजुकेशन की सदस्यता भी प्रदान की गई।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में आदिगुरू शंकराचार्य पर विचारगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रमुख सचिव म.प्र. शासन योजना आर्थिकी एवं सांख्यिकीय विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना हेतु धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान के लिये एकात्म यात्रा का आयोजन सतना जिले में 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक किया जायेगा। एकात्म यात्रा से पूर्व आदिगुरू शंकराचार्य के व्यक्तित्व, जीवन दर्शन एवं सामाजिक उपदान पर केन्द्रित विचारगोष्ठी में उनके द्वारा विरचित श्लोकों का सामूहिक ज्ञान का आयोजन हुआ। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। प्रदीप तिवारी जिला समन्वयक जनकल्याण परिषद ने बताया कि अद्वैत दर्शन के प्रणेता आदिगुरू शंकाराचार्य भगवान शंकर के अवतार थे। उनकी 108 फिट ऊंची प्रतिमा की स्थापना 100 एकड़ के परिसर में स्थापित की जानी है। इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, सतना डीजे, फैमिली कोर्ट ने रामायण की चैपाई‘‘ बड़े भाग मानुष तन पावा‘‘ का महत्व बताते हुए आदिगुरू शंकराचार्य के जन्म, लालन-पालन, बाल्यकाल एवं आध्यात्मिक जीवन पर विस्तार से आध्यात्मिक आख्यानों के माध्यम से प्रकाश डाला उन्होंने आदिगुरू शंकराचार्य की दिग्विजय यात्रा की जानकारी भी दी। इस मौके पर प्रो. पारितोष के. बनिक, कुलपति एकेएस वि.वि.,डायरेक्टर अवनीश सोनी, मधुसूदन शास्त्री के साथ वि.वि. परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।इस मौके पर विरचित श्लोकों के प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए वि.वि. के बायोटेक फैकल्टी डाॅ. दीपक मिश्रा ने कार्यक्रम की परिचयात्मक रूपरेखा प्रस्तुत की।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय मे देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों का चयन कर रही है। इसी कडी में फूड टेक्नालाॅजी,विभाग के 7 विद्यार्थियों का चयन अमेरिका की कंपनी जनरल मिल्स के साथ कैडबरी,अडानी इत्यादि कंपनियों में फूड प्रोसेसिंग इंजीनियर एवं फूड कंसल्टेंसी इंजी के तौर पर किया गया है।
इन छात्रों का इन कंपनियों में हुआ चयन
एकेएस वि.वि. के बी.टेक फूड टेक्नालाॅजी आठवें सेमेस्टर के जिन 7 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों मे हुआ है उनमे विकास पाण्डेय अमेरिका की जनरल मिल्स कं. मुम्बई ब्रांच में, तंजिला सिद्दीकी और भानूश्री साहू कैडबरी के बार्नवीटा प्रोडक्ट यूनिट में, दीपांशु भट्ट,मदर डेयरी गांधी नगर, भाग्यश्री तोसे, बतौर फूड कंसल्टेंसी इंजीनियर उदित, अडानी विलमार्ट फार्चून डिवीजन और अनिल कुमार आर्य नेशनल फूड कंसल्टेंसी में चयनित किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि उपरोक्ट छात्रों ने एकेएस वि.वि. द्वारा देश की प्रतिष्ठित फूड प्रोसेसिंग कंपनियों में इसके पूर्व दो माह की ट्रेनिंग एवं विजिट पूर्ण कर ली थी। विद्यार्थियों का चयन इंटर्नशिप कम प्लेसमेंट के लिए हुआ है। जिन कंपनियों में एकेएस वि.वि. के छात्र टेªनिंग कर रहे हैं उनमे अमूल, सांची, पेप्सिको, डीपी चाकलेट, एचपीएमसी शिमला, आईआईसीपीटी तंजावर प्रमुख हैं। वि.वि. के फूड टेक्नाॅलाजी के छात्र जिन कंपनियों में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं उन्हीं कंपनियों में उनके प्लेसमेंट की भी संपूर्ण संभावना है। वि.वि. के कई छात्र खुद का बिजनेस भी संचालित कर रहे हैं। फुड टेक्नाॅजाॅजी कार्यरुप मे समझने के लिए वि.वि. में फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी है जहाँ से छात्र विधिवत ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे फूड टेक्नाॅलोजी विभाग सम्पूर्ण लैब्स के साथ विद्यार्थियों के ज्ञान में संवर्धन करता है। वि.वि.मे संचालित डिप्लोमा फूड टेक, बी.टेक फूड टेक और एम.टेक फूड टेक के विद्यार्थी विभिन्न खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में विजिट और ट्रेनिंग प्राप्त करके दक्षता प्राप्त कर रहे हैं। चयन के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि हम एकेएस वि.वि. के छात्र वि.वि. की विशिष्ट इमेज का ख्याल रखकर कार्य करेगें जिसकी बदौलत हम यह मुकाम हासिल कर सके उन्होने वि.वि.के अध्ययन काल को अपना सर्वोच्च समय माना।
वि.वि. के वरिष्ठजनों ने दी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं
विश्वविद्यालय के बी.टेक फूड टेक्नालाॅजी आठवें सेमेस्टर के सात विद्यार्थियों की कॅरियर की उच्च सफलता पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, डायरेक्टर फूड टेक्नालाॅजी, इंजी. राजेश मिश्रा विभागाध्यक्ष फूड टेक्नालाॅजी, रितिका सावंता, माधवी सिंह, सीमा कुमारी, अभिषेक गौरव, वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ वि.वि. के समस्त संकायों के डीन डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।