सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस और इंफार्मेशन टेक्नोलाॅजी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ सतना कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक की ख्¬ाास प्रस्तुति दी। कम्प्यूटर साइंस के फैकल्टी बालेन्द्र गर्ग,डाॅ.दीपक मिश्रा ओर अखिलेश ए.बाउ द्वारा निर्देशित इस नुक्कड़ नाटक में स्वच्छ सतना पर बेवाक राय कलाकारों की प्रस्तुति के माध्यम से रखी गई। नाटक की प्रस्तुति की बुनावट इस कदर थी कि पूरे मंचन के दौरान तालियों से उपस्थितजन हौसला अफजाई करते रहे। इस मौके पर सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक शंकर लाल तिवारी, महापौर ममता पाण्डेय, स्पीकर अनिल जायसवाल, कमिश्नर प्रतिभा पाल के साथ शहर के गणमान्य और विशिष्ट जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। एक शाम स्वच्छ सतना के नाम से आयोजित कार्यक्रम में व्यंकट क्रमांक 2 स्कूल में हजारों लोगों की उपस्थिति रही।मंच से यह घोषित किया गया कि पूरे म.प्र. में सतना ने स्वच्छता में प्रथम स्थान हासिल किया। एकेएस वि.वि. के नुक्कड़ नाटक के कलाकारों में आकाश, अंकित, चंदन, अंकिता, कृतिका, गौरव, आकांक्षा, प्राची, योगिता, बालकृष्ण, हिमांशु, कंचन, आयुष्मान, अजरा व शालिम ने शानदार अदाकारी का मुजाहिरा किया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित इस वृहद कार्यक्रम में एकेएस के नुक्कड़ नाटक को खूब सराहना मिली और प्रस्तुति को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम 15 जनवरी से 20 जनवरी तक अनवरत चलेगा। 15 जनवरी टेªनिंग के शुभारंभ अवसर पर इनाग्रेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मौके को इन अतिथियों ने प्रदान की गरिमा
कार्यक्रम के दौरान मार्केटिंग हेड केजेएस सीमेन्ट राजेश खन्ना ने कहा कि वि.वि. द्वारा पहले बैच के मार्केटिंग आफिसियल्स के साथ का टेªनिंग सेशन शानदार रहा और इस बार भी इसे अच्छा रहना है क्योंकि एकेएस वि.वि. और केजेएस सीमेंन्ट दोनो संस्थान बेस्ट के लिए समर्पित है और क्वालिटी से काई समझौता हमे पसंद नहीं। केजेएस के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एस.के. सिंह ने कहा कि ट्रेनिग का शुभारंभ और कंटेट दोनो उम्मीदों के अनुकूल परिणाम देंगें। केजेएस के मैनेजर पंकज सिन्हा ने कहा कि यह और अच्छा बनने की दिशा में बढाया गया कदम है इस मौके पर प्रो. आर.के. सिंह ने भी अपने विचार रखे। एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस त्रिपाठी,इंजी. प्रो. जी.सी. मिश्रा, प्रो. के.एन. भट्टाचार्य, रवि पाण्डेय की उपस्थिति रही।
विषय ‘ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस‘ पर विशेषज्ञों ने रखी राय
रजिस्ट्रेशन और इनाग्रेशन के बाद इंडियन सीमेन्ट इण्डस्ट्री पर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने विस्तृत व्याख्यान दिया उन्होने बताया कि सीमेंन्ट इंडस्ट्री दिनदूनी रात चैगुनी गति से आगे बढ रही है और इसमें कुशलता ही कॅरियर को उन्नति पर ले जाएगी। प्रो. भट्टाचार्य ने ओव्हर व्यू आॅफ द पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, क्लिंकर केमेस्ट्री एण्ड इट्स इम्पैक्ट आॅन सीमेन्ट कांक्रीट पर उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी।
पहले हुए लैक्चर्स तब प्रैक्टिकल्स के लिए सभी पहुॅचे वि.वि. के उन्नत लैब
प्रेक्टिकल डिमोस्ट्रेशन एण्ड हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग के दौरान रवि पाण्डेय ने टेस्टिंग आॅफ सीमेन्ट फाइननेस, स्टैण्डर्ड कंसिस्टेंसी सेटिंग आॅटो डेव और सीविंग पर लैब में प्रेक्टिकल परफार्म करवाये। 16 जनवरी को प्रो. भट्टाचार्य ने टाइप्स आॅफ सीमेंट एण्ड इट्स एप्लीकेशन क्वालिटी आॅफ सीमेन्ट एण्ड कोडल प्रोवीजन्स पर व्याख्यान दिया। प्रो. जी.सी. मिश्रा ने हाइड्रेशन मैेकेनिज्म आॅफ पोर्टलैण्ड सीमेन्ट एण्ड स्ट्रेंथ डेव्हलपमेंट पर व्याख्यान दिया। हैण्ड आॅन प्रेक्टिकल के दौरान टेस्टिंग आॅफ सीमेन्ट पर सेटिंग टाइम और सीमेन्ट साउण्डनेस टेस्ट पर प्रेक्टिकल हुआ। 17 जनवरी को प्रोडक्शन आॅफ पोर्टलैण्ड पोजोलाना सीमेन्ट एण्ड इट्स परफार्मेंस इन कांक्रीट पर व्याख्यान हुआ। कास्टीटुएंट्स एण्ड एप्लीकेशन इन कांक्रीट पर व्याख्यान के बाद फिजिकल टेस्टिंग आॅफ सीए एण्ड एफए में फ्लैकिनेस एण्ड एलोंगेशन ग्रेडिंग आॅफ एफए एण्ड सीए के साथ स्लम्प टेस्ट करवाया गया। इफेक्ट आॅफ केमिकल एड मिक्चर पर भी प्रेक्टिकल हुआ।
19 व 20 जनवरी के यह हैं कार्यक्रम
टेªनिग सेशन की अगली कड़ी में पाॅचवें दिन ग्रेड आॅफ कांक्रीट एण्ड कांक्रीट मिक्स डिजाइन के साथ ड्यूरेबिलिटी आॅफ कांक्रीट एण्ड एक्सेप्टेंस क्राइटेरिया के बाद लैब में डिटर्मिनेशन आॅफ क्ले एण्ड सिल्ट इन वाटर काॅम्पेक्शन और कांक्रीट मिक्सिंग पर व्याख्यान होगा। कांक्रीट मेकिंग टेक्नोलाॅजी क्वालिटी कंट्रोल ड्यूरिंग कांस्ट्रक्शन के साथ लैब में कांक्रीट क्यूब मेकिंग टेक्निक कांप्रेसिव टेस्ट आॅफ सीमेन्ट मोर्टार क्यूब के बाद अंतिम कड़ी में मार्केटिंग स्ट्रेटेजी आॅफ सीमेन्ट पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ग्राहकों को भरपूर सटिस्फेक्शन हो और अगर वह शिकायत करें तो उसे कैसे हैण्डल करें इस पर भी विस्तार से चर्चा होना है। लैब में क्लास टेस्ट आॅर समूह चर्चा के बाद 5 दिनों के कार्यक्रम का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रतिभागियों से जब इस बावत बात की गई तो उनका कहना था कि अब तक का ट्रेनिग सेशन कार्यक्रम जानकारीपूर्ण, उद्देश्यपूर्ण और सारगर्भित रहा। इसी तरह का प्रशिक्षण एकेएस वि.वि. के द्वारा प्रिज्म सीमेंन्ट,अल्ट्राटेक सीमेंन्ट और अन्य सीमेंन्ट कंपनियों के इंजीनियर्स को प्रदान किया गया है केजेएस सीमेंन्ट के सीमेन्ट उत्पादन के अन्य पार्टिसिपेंन्टस अगली ट्रेनिंग मे पार्टिसिपेट करेंगे। पहली टेªनिंग के दौरान 15 प्रतिभागयिों की टेªनिग हुई और केजेएस के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन अहलूवालिया ने टेªनिग को प्रतिभागियों के लिए शानदार सीखने वाला अनुभव बताया था।उन्होने कार्यक्रम की गरिमा भी बढाई थी।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सिविल छठवें सेमेस्टर के 7 विद्यार्थियों ने लोक निर्माण विभाग की बाबूपुर से कृपालपुर तक बनने वाली तकरीबन 15 किमी. के रोड कांस्ट्रक्शन, उसके मूल्यांकन के समस्त कार्यों की जानकारी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन प्राप्त की। एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों आशुतोष शुक्ला, गगन मिश्रा, दिव्यांशु, गरिमा ताम्रकार, पंचवटी प्रजापति, हिमांशु मिश्रा, और निखिल मिश्रा ने साइट विजिट के दौरान लोक निर्माण विभाग के इंजी. विवेक दुबे के मार्गदर्शन में समस्त मूलभूत जानकारियां हासिल कीं। प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान छात्रों ने 1 जनवरी से 13 जनवरी तक विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग और फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी के दिशा-निर्देशो में नियमित रूप से साइट विजिट की और लैब की समस्त टेस्टिंग प्रक्रियाओं को समझा। वि.वि. के छात्रों ने हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग प्रेक्टिकल के माध्यम से समझा। विद्यार्थियों ने इस कार्य को अपने लिये काफी लाभकारी बताया।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के एम.एससी. भौतिकी के 6 छात्र छात्राओं ने युनाइटेड बोर्ड फाॅर हायर एज्युकेशन इन एशिया द्वारा प्रयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशाप में सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम सेंट एलाॅयसिस काॅलेज जबलपुर के भौतिकी विभाग में 12 एवं 13 जनवरी को आयोजित हुआ।
मिली हैण्डस आॅन पै्रक्टिस
इस वर्कशॅाप में परमाणु रिसर्च पर आधारित इंस्ट्रूमेंट एटाॅमिक फोर्स माइक्रोस्कोपी एक्सआरडी आईआर एवं यूवी इत्यादि पर हैण्ड्स आॅन प्रेक्टिस की। विषय विशेषज्ञों द्वारा उन्हें नवीन जानकारियां भी प्रदान की गईं। गौरतलब है कि इन यंत्रों का प्रयोग मटेरियल साइंस और भौतिकी के क्वांटम सिद्धांतों के द्वारा किया जाता है। इस वर्कशाप में विषय विशेषज्ञ डाॅ. वी. गणेशन, डायरेक्टर यूजीसी-डीएई इन्दौर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
फैकल्टी साकेत ने डाला एकेएस वि.वि. के रिसर्च एवं अनुसंधान पर प्रकाश
एकेएस वि.वि. के फैकल्टी साकेत कुमार ने वि.वि. में हो रहे रिसर्च एवं अनुसंधान कार्यों पर प्रकाश डाला। इस वर्कशाप में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी पुनीत, शिवानी, संदीप, शादमान, अनामिका और फिरदौस ने डेटा एनालिसिस का शानदार प्रदर्शन किया। वि.वि. के विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
एफएम और एक्सआरडी के विवर्तन पर जानकारी
ज्ञातव्य है कि एफएम एवं एक्सआरडी एक्स किरणों के विवर्तन एवं ब्रेग के नियम पर आधारित है जिससे मटेरियल की क्रिस्टलीय संरचना को समझने में मदद मिलती है। इसी प्रकार नैनो आकार के टिप कैंटीलीवर को एटाॅमिक फोर्स की प्रकृति के आधार प्राप्त हुए परिवर्तनों के डेटा को विश्लेषण के आधार पर नैनो पदार्थ की सतही स्ट्रक्चर का अध्ययन किया जाता है।छात्रों की सहभागिता पर वि.वि. प्रबंधन ने उन्हे बधाई दी है।
सतना। विवेकानंद जी यानी ऊर्जा के स्वामी, उन्होने मानव सेवा और राष्ट्र निर्माण का ध्येय रखकर सिर्फ 39 वर्ष की उम्र में पूरे विश्व पर अपने विचारों की अमिट छाप छोडी। विदेशों में दिए विवेकानंद जी के भाषण से अमेरिकी भी अभिभूत रहे। एकेएस वि.वि. में युवा दिवस के रूप में विवेकानंद जी की 154 वीं जयंती पर याद किया गया।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम सतना की कमिश्नर प्रतिभा पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार निर्विवाद और अकाट्य हैं, बड़े बड़े कार्य स्वार्थ त्यागने से ही होते हैं, काम करो सहयोग करो। स्वामी विवेकानंद जी ने दया, वीरता, संयम और करुणा का पाठ पढ़ाया इसीलिये वह स्तुत्य हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रतिभा पाल ने वि.वि. के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी युवाओं को जीवंतता, ऊर्जा को नई दिशा देना और नव भारत के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लेना है। 154वीं जयंती के अवसर पर विवेकानंद पर चर्चा करते हुए पूर्व प्राचार्य आत्माराम तिवारी ने कहा कि नेतृत्व करते समय सबके दास बन जाओ और बल ही एक ऐसा साधन है जिससे आप संसार की समस्त बाधाओं से पार पा सकते हैं। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नगर पालिक निगम की कमिश्नर प्रतिभा पाॅल युवाओं की ऊर्जा की द्योतक हैं। उन्होंने जिन ऊंचाइयों को छुआ है वह सराहनीय है उनका कार्य प्रेरणत्मक है ,पतंजलि योग समिति के राकेश तिवारी ने गुरू की महिमा पर विद्वतापूर्ण व्याख्यान दिया। एस.आर.मिश्रा,प्राध्यापक ने अपने उद्बोधन में शिकागो के व्याख्यान के साथ स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने अपने संस्मरण सुनाते हुए विवेकानंद जी को याद किया और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,महामंडलेश्वर भूमानंद, डायरेक्टर अवनीश सोनी, स्वदेशी जागरण मंच के कमल शर्मा, युवा नेता विजय तिवारी की उपस्थिति में वि.वि. के छात्रों ने भी विवेकानंद जी के विषय में अपने विचार रखे। आईएएस, प्रतिभा पाॅल ने मंचासीन अतिथियों के साथ वि.वि. के विद्यार्थियों को बेटी बचाओ अभियान और ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के सक्रिय सहभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया।