सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्लांट पैथोलाॅजी के फैकल्टी अखिलेश जागरे को उस्मानिया युनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में अपने रिसर्च पेपर ‘स्क्रीनिंग आॅफ चिक पी (साइसर एरिटिनम एल)’ पर यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त किया। जिनो टाइप अगेंस्ट ड्राय रूट राॅट थ्रू ब्लाटर पेपर टेक्निक इन विट्रो कंडीशन पर उन्होंने अपना प्रजेंटेशन दिया। यह इंटरनेशनल कांफ्रेंस एडवांसेस इन एग्रीकल्चर एण्ड एप्लाइड साइंस टेक्नोलाॅजी फार सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट 10 फरवरी को आयोजित हुई जिसे जेनेसिस अर्बन एण्ड रूरल डेव्हलपमेंट सोसाइटी, हैदराबाद, इंडिया ने आयोजित किया। वि.वि. प्रबंधन ने अखिलेश ए. जगरे को यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त करने पर बधाइयां दी हैं।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इजीनियरिंग के छात्र छात्राओं के लिये एक दिवसीय ‘सोलर डे’ विषय पर हैण्डस आॅन टेªनिंग और वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों के समक्ष विशेषज्ञ रवीन्द्र शर्मा ने सोलर के समस्त विषयों पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान के दौरान उन्होंने सोलर क्या है, सोलर पावर का प्रयोग कैसे करें, सोलर इंस्टालेशन के विभिन्न पहलू, आॅफ ग्रिड सोलर सिस्टम और आॅन ग्रिड सोलर सिस्टम, नेट मेटरिंग कांसेप्ट्स, ग्रास मेटरिंग कांसेप्ट्स, लोड कैल्कुलेशन, चैलेंजेस इन सोलर इण्डस्ट्री और भविष्य में इसकी उपयोगिता पर रोचक और वृहद जानकारियां प्रदान कीं। वर्कशाप के दौरान डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला और विभाग के अन्य फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय ने बताया कि एकेएस वि.वि. द्वारा 50 से ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन ‘सिग्मा-18’ के तहत किया जायेगा जिससे विभिन्न संस्थानों के छात्र भी सहभागिता दर्ज कराऐंगें और अपने हुनर की परख का एक सुनहरा मौका भी प्राप्त करेंगें। गौरतलब है कि सिग्मा का यह दूसरा संस्करण है, प्रथम संस्करण-2017 में हजारों प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज कराई थी। 3 दिन का यह विशेष साइंटिफिक कार्यक्रम 26 से 28 फरवरी तक आयोजित होगा। जिसमें आॅक्शन किंग, आटोकैड, बैड एड हाॅक, हाइपोथिसिसि, ब्लाइंड कोड, बाब द बिल्डर, ब्रेन बी, ब्रिज डिजाइन, बुल्स एण्ड बियर्स, कैसिना गेम्स, सिने स्टे, कलर पेपर इण्डेक्स, डांस्या, ड्रामेटिक आर्ट, डस्क एण्ड डान, इलैस्टिक पायरेट वार, अर्नेस्ट बोरलाग, आई कैण्डी, फार्माक्यूल्स, फूड, मेगा ट्राॅन माइक्रोविजन, मिनेरो डिस्क्रिएशन, माल्यीक्यूलर वेस्टा, मि. बांड, पेट्री आर्ट, प्रोजेक्ट शटरबग, क्वांटाइजेशन, रिपल इफेक्ट, साइंस रिवाइवल, शार्क टैंक, टेक एग्जीविटो, द अमेजिंग लेजर इमेज, द लोडेड ब्रश, द पोस्टरमैनिया, थियेटेरियो, टिलेज, टच एण्ड रिलीज, ट्रिपल डी, वेब डिजाइनर, वर्ड वार, अस्फाल्ट 8, काउंटर स्ट्राइक, डोटा-2 और ग्रेबर-आर इत्यादि प्रतियोगिताएं हजारों प्रतिभागियों के कौशल का विस्तार देने के लिये अहम होंगी। वि.वि. प्रबंधन ने समस्त प्रतियोगिताओं में वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों को भाग लेने की अपील की है। इसकी थीम इंटीग्रेटिंग बेस्ट रखी गई है जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ सिविल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष इंजी. शिवानी गर्ग ने ‘अ मेथेडोलाॅजी फार स्ट्रक्चरल इवैल्युएशन आॅफ इन सर्विस फ्लैक्सिबल पेवमेंट यूजिंग फालिंग वेट डेफ्लेक्टोमीटर’ पर सारगर्भित पेपर प्रजेंट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी सड़क का स्ट्रक्चरल इवैल्युएशन किस तरह से आसान पद्धति से किया जा सकता है और उन्होंने इसमें इस्तेमाल होने वाले साफ्टवेयर के माध्यम से इसका स्पष्टीकरण भी किया। इंटरनेशन कांफ्रेस के दौरान विभिन्न देशों के 150 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने अपना पेपर प्रजेंट किया। शिवानी गर्ग के पेपर प्रजेंटेशन के विषय और प्रस्तुतिकरण ने सभी प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया और इसे व्यापक सराहना भी मिली। उनके मार्गदर्शन में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 3 विद्यार्थियों ललित द्विवेदी, विनय पटेल और मृगेन्द्र सिंह ने मैनिट भोपाल में 13 एवं 14 फरवरी को आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में सहभागिता भी दर्ज कराई। वि.वि. प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
सतना। एकेएस वि.वि. के एमबीए फोर्थ सेमेस्टर के 53 विद्यार्थियों ने जवाहर नगर के अग्रवाल पैकर्स की इण्डस्ट्रियल विजिट की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन इंजी. प्रकाश कुमार सेन और डाॅ. प्रदीप चैरसिया ने किया। फैक्ट्री के संचालक शरद अग्रवाल ने स्माल स्केल इण्डस्ट्री शुरू करने की सारी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्रवाल पैकर्स मिठाई के डिब्बे, पेपर के बैग और डिस्पोजल प्लेट्स बनाता है और शहर के सभी प्रतिष्ठानों में सप्लाई करता है। विद्यार्थियों को मेकिंग आफ आल आइटम्स के साथ साथ डिस्ट्रीब्यूशन और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में इस्तेमाल होने वाली मशीनों के बारे में समस्त जानकारियां दी गईं। ट्रेनिंग का उद्देश्य विद्यार्थियों को एन्टप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट और सप्लाई चेन के बारे में समस्त जानकारियां देना था। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के समस्त संकाय के विद्यार्थियों को इण्डस्ट्रियल विजिट और ट्रेनिंग के माध्यम से विषय के बारे में पारंगत किया जाता है। यह विजिट उसी की एक कड़ी थी। मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने विद्यार्थियों को विजिट्स के दौरान अधिकतम जानकारी हासिल करने और व्यवहारिक जीवन में उनका सही इस्तेमाल करने की सलाह दी।