• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_si-3.JPGb2ap3_thumbnail_sigma2.jpgb2ap3_thumbnail_sigma-18.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मेगा टेक्निकल फेस्ट सिग्मा-2018 का भव्य समापन किया गया। सिग्मा का अर्थ है ब्रह्मांड में प्रत्येक वस्तु गति अवस्था में रहे, युनिटी के साथ हर एक विद्यार्थी ने सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की। सम टुगेदर और कम टुगेदर के साथ सिग्मा-2018 विशाल आयोजन साबित हुआ जिसने विंध्य क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिये एक विशाल मंच प्रदान किया और अपने पीछे 2019 के शानदार आयोजन की तस्वीर भी खींच गया।
इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
विजेताओं में ट्रिपल डी इवेंट में पियूष दास पटनायक, आदित्य कुशवाहा को प्रथम पुरस्कार, अभिषेक तिवारी, अभय कुमार को द्वितीय और रानी गौतम, अनिल साहू को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। साइंस रिवाइवल में प्रथम - आकाष गुप्ता, निवेदिता गुप्ता और अजमद अली, अभिषेक सिंह रावत, द्वितीय - अनूप कुमार, विकास कश्यप, उदयपाल प्रजापति, तृतीय - तुषार दाहिया, हर्ष त्रिपाठी, बाॅब द बिल्डर में प्रथम - विपिन चतुर्वेदी, द्वितीय - वीरेन्द्र कुमार वैश्य, थैटेरियो में विजयी रवि तिवारी, अतुल द्विवेदी, सत्यम सेन, अराधना मौर्य, सत्यम गर्ग, फ्राड डिकोडेड में प्रथम - कीर्ति जैन, द्वितीय - दिव्या तिवारी, इलैक्टिक पैलेट वार में विजेता बोलबम गर्ग, वर्ड वार में विजेता नियायत गुप्ता, पेट्री आर्ड में विजेता प्रियंका कुशवाहा, जंकी बे में विजेता टीम नितीष कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा, आदर्श गुप्ता, ऋषभ श्रीवास्तव, अंकित सिंह कुशवाहा, सुनील भारती, लोको टायकून में विजेता अमन कुमार यादव, मेगा ट्राल में विजेता टीम रोहन जैपसी, प्रांजनि शुक्ला, शिवम चैरसिया, कीर्ति पाण्डेय, हर्ष मिश्रा, गगन मिश्रा, आॅटोकैड में विजेता टीम अंकित कुमार तिवारी, आशुतोष शुक्ला, डोटा-टू में विजेता टीम आकर्षित द्विवेदी, अभिषेक वर्मा, प्रकाश चतुर्वेदी, अमरेश पटेन, अक्षय जैन, ब्रेन बी में प्रथम अनूप कुमार, द्वितीय हर्ष त्रिपाठी, तृतीय दिव्या, कलर पेपर इण्डैक्स में विजेता अंजर्लि, मिनरो डिस्क्रिपशन में विजेता सतेन्द्र सिंगरौल, माॅलीक्यूलर विस्टा में विजेता टीम निवेदिता गुप्ता, तान्या गौतम, रिप्पल इफैक्ट में विजेता टीम प्रकाश चतुर्वेदी, अक्षय जैन, अभिषेक वर्मा, साक्षी सिंह सोमवंशी, संजना चैरसिया, अमरेश पटेल, शार्क टैंक में विजेता आकांक्षा गौतम, मास्टर क्राफ्ट में विजेता निशा पारेख, कैसिना की विजेता टीम अभिषेक सिंह (केन्द्रीय विद्यालय-1), जैमिन गौतम (क्रिस्तुकुला), आदित्यराज बागरी (केन्द्रीय विद्यालय-1), मानस शर्मा (क्रिस्तुकुला), अनंतराय सिन्हा (केन्द्रीय विद्यालय-1), माइक्रोविजन के विजेता सिद्धार्थ द्विवेदी, क्वांटाइजेशन के विजेता शाकिब अहमद, ब्लाइंड कोड के विजेता अमित कुमार कुशवाहा, डस्क एन डाउन की विजेता टीम सचिन तिवारी, शुभम गौतम, माधवी पाण्डेय, अंजलि शुक्ला, निकिता सिंह चैहान, प्रोजेक्ट शटरबर्ग की विजेता अक्षत कुमार दुबे, मिनी मिलीशिया के विजेता कैलाश सोंधिया, एसफाल्ट-8 के विजेता पंकज सूर्यवंशी, काउंटर स्ट्राइक के विजेता अभिषेक सिंह रावत, आईकैंडी की विजेता टीम सौम्या चतुर्वेदी, बेबी अफरोज, रश्मि सिंह, ग्रेबर आर के विजेता नितिन सोनी, लेजर मेज के विजेता सोमी द्विवेदी, टच एण्ड रिलीज की विजेता कीर्ति पाण्डेय, ड्रेमेटिक आर्ट में विजेता टीम निशांत चतुर्वेदी, पियूष दास, संदीप कुमार, विपिन सिंह, आॅक्शन किंग में विजेता टीम दीपक गुप्ता, कुसुम वर्मा, वेब डिजाइन में विजेता हिमांशु ननकानी, मि. बांड के विजेता सागर सिंह परिहार, लोडेड ब्रश के विजेता जितेन्द्र मिश्रा, बैड एण्ड हाक के विजेता अतिथि सोनी, ब्रिज डिजाइन की विजेता टीम संदीप कुमार सिंह, संजय कुशवाहा, वीरेन्द्र कुमार वैश्य, संदीप अहिरवार, नो-इंडिया के विजेता राहुल शर्मा, फूड सस्पेंशन की विजेता टीम नेहा तिवारी, जतिन साहू, अर्नेस्ट बोरलाक के विजेता अरुण धाकड़, फार्माक्यूल्स के विजेता सुशील जैनग्रेला, पोस्टरमेनिया की विजेता नीलू, दिव्या तिवारी, टेक एग्जिवीटो की विजेता टीम रायल ग्रुप रही। विजयी छात्रों को लाखों रुपये का नकद पुरस्कार एवं सिग्मा-18 का मोमेन्टो प्रदान किया गया।तीसरे दिन सिग्मा-2018 में इवेन्ट टेक एग्जिवीटो, मास्टर क्राफ्ट, बुल्स एण्ड बियर, डांस्या, सिनियास्ट, द पोस्टर मेनिया, प्रोजेक्ट शटरबर्ग प्रमुख रहे।
इन्होंने प्रदान किये पुरस्कार एवं नकद राशि
सिग्मा के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.के. प्रधान, के साथ सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
सिग्मा के भव्य आयोजन मे डाॅ. नीलेश राय, चीफ सेक्रेटरी सिग्मा-2018, साकेत कुमार सेक्रेटरी, वीरेन्द्र पाण्डेय, इवेन्ट कोआर्डिनेटर, पुनीत चनपुरिया, इवेन्ट मैनेजर, फिरदौस नवाज सिद्दीकी, चीफ इवेंट कोआर्डिनेटर, तुषाद्री सिंह, चीफ इवेंट कोआर्डिनेटर, आयुष गुप्ता, चीफ इवेंट कोआर्डिनेटर,चीफ कोआर्डिनेटर नमन सोनी आदि रहे।
ये रहे इवेंट कोआर्डिनेटर्स
विवेक द्विवेदी,अर्पित गुप्ता,अंकित गुप्ता,सफल असाटी,हिमांशु ठाकुर, महिमा सिंह, आकांक्षा पाण्डेय, रिशु सिंह सोमवंशी, अमर सिंह, जितेन्द्र दाहिया, नवज्योति कुशवाहा, आशीष निगम, भानू प्रताप सिंह, पवन गौतम, पवन गर्ग, नीलेश पाण्डेय, सचिन शर्मा, करुणा सिंह परिहार, नैना, अमित कुमार कुशवाहा, सुभाशीष दास, आर्य श्रीवास्तव, अवंतिका सिंह, करणवीर सिंह, साजिया बी इत्यादि का प्रमुख योगदान रहा।

 

Hits: 1551
0

b2ap3_thumbnail_gf2.jpgb2ap3_thumbnail_grand-finale.jpgb2ap3_thumbnail_ms.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान एकेएस वि.वि. सतना के मास्टरशेफ के तृतीय संस्करण जो वि.वि. के सेन्ट्रल हाॅल में सम्पन्न हुआ इसका उद्देश्य ‘फूड अवेयरनेस, नाॅलेज आॅफ न्यूट्रीटिव फूड प्रिपरेशन, हाईजीन ड्यूरिंग प्रिपरेशन, फ्लेवर, टेस्ट एनहेन्समेंट और बेस्ट कुकिंग प्रेक्टिसेस’ रहा, जिसमें माडर्न और एन्सिएन्ट फूड के साथ अन्य पकाने की कला के 14 मास्टरशेफ के स्टाल्स लगाए गए। इसका उद्देश्य पाक कला के अतीत और वर्तमान के सभी आयामों की जानकारी देना है, जिससे नई पीढ़ी अनजान है। अलग-अलग अंदाज के व्यंजन अलग-अलग राज्यों की लज्जत, अलहदा डिसेस, करीने से सजाई गई व्यंजनों की श्रंखला और सेंट्रल हाॅल की धरा पर जजेज के जजमेंट के बीच प्रतिस्पर्धियों में अपनी डिस प्रजेंट करने का कौतूहल, मध्यम सुर लहरियों के बीच भीनी-भीनी स्वाद की खुशबू और हजारों की संख्या में उपस्थित समूह, यह नजारा वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा तैयार किये गये मास्टरशेफ के स्टाल्स व खास व्यंजनों के बीच नजर आया।
यह डिसेस रहीं खास आकर्षण का केन्द्र
एकेएस वि.वि. में सम्पन्न हुए मास्टरशेफ के प्रजेंटशन के दौरान खुशबू, लज्जत व स्वाद की बानगी के बीच चाट बास्केट, तांजी खिचड़ी, दाल पाकेट, मशरूम खीर विद पंजाबी तड़का, पनीर मशरूम, वेज क्रीम, पोहा पकौड़ा, दहीबडा़, कड़ाही मशरूम, वेज आटा बाॅल्स, स्टिक सलाद, मिक्स फ्रूट जूस, पैट रोल्स, स्प्राउट सैंडविच, ओरिया बनाना, बादाम कार्न हलवा, गुझिया, राजमा, स्मूदी, लिट्टी चोखा की डिसेस खास आकर्षण का केन्द्र रहीं।
प्रजेंटेशन रहा लाजवाब
सेन्ट्रल हाॅल के प्रवेश द्वार से जैसे ही सभागार की दहलीज लांघी वैसे ही एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर फार्म में ही उत्पादित हरी पत्तेदार सब्जियों ब्राकली, रेड कैबेज और पत्ता गोभी के साथ खुशबूदार साग-सब्जियों से उल्लास उमंग के रंग नजर आए, इन्हें नीरू सिंह ने अपने रचनात्मक आयामों से आकार दिया। समूचा सभागार उनके इंटीरियर की नुमाइंदगी करता रहा। इसी के साथ मास्टरशेफ के सभी व्यंजनों का प्रजेंटेशन लाजवाब रहा जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
ये जजेज रहे उपस्थित
मास्टरशेफ 2018 के तृतीय संस्करण के प्रमुख जजेज माहेश्वरी स्वीट्स के देवेन्द्र माहेश्वरी, यलो चिली से उदय विश्ट व शनि वर्मा और मोटिवेटर वरुण चमड़िया रहे। इन्होंने डिसेस को पारखी निगाहों से देखा, चखा, परखा, कुछ डिसेस लाजवाब रहीं तो कुछ में जजेज के सजेशन मिलते रहे और मास्टरशेफ-2018 के प्रतिभागियों ने डिसेस को अगले संस्करण में और शानदार बनाने का वादा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक रहे।
वि.वि. के ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
एकेएस वि.वि. सतना के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक के साथ वि.वि. के वरिष्ठजन, फैकल्टीज और हजारों छात्र छात्राओं ने इस अवसर को बेहद खास बनाने में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर इंजी. रमा शुक्ला और व्यंजनों की साज-सज्जा और कार्यक्रम की रूपरेखा इंजी. राजेश मिश्रा ने तय की। मास्टरशेफ-2018 के इस ग्रैंड फिनाले के दौरान बनाए गए एनिसिएंट डिसेस चपाती विद ओनियन के साथ दादी नानी के व्यंजन जो वक्त की रेत पर फिसलते फिसलते धीरे-धीरे किचन से ओझल होते जा रहे हैं, माडर्न डिसेस जिनमें मशरूम खीर, मशरूम पकौड़ा, आइस्क्रीम्स, स्टीम्ड फूड - इडली, पडिंग्स, राइस, रोस्टेड - क्रिस्प पोटैटो, ड्रायफ्रूट्स, बेक्ड - बटर मिल्क, खाखरा, नमकीन और अनप्रोसेस्ड फूड में फ्रेस फ्रूट्स एण्ड वेजिटेबल्स की सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
यह चुने गये विजेता
मास्टरशेफ-2018 के अव्वल विजेता फार्मेसी ग्रुप रहा जिसे 5000 का चेक प्रदान किया गया, द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपये का चेक रक्षा बंसल ग्रुप को मिला, तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये का चेक रश्मि सोनी समूह को मिला। इस मौके पर आए अतिथियों को मास्टरशेफ-2018 का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी को 1000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के कुलपति और चेयरमैन ने सभी प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान कीं।

Hits: 1456
0

b2ap3_thumbnail_red-1.jpg

सतना।एकऐस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में भारत की आजादी और स्वराज आंदोलन की नेता और भारत कोकिला स्व.सरोजिनी नायडू की याद में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये। महिलाओं के साथ छेड़खानी, हिंसा का विरोध करने एवं महिलाएं और लड़कियां स्वयं की रक्षा कैसे करें इस विषय पर रेड ब्रिगेड लखनऊ की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेड ब्रिगेड की प्रमुख उषा विश्वकर्मा रहीं। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। आत्मरक्षा के गुर सिखाने वाली भारत की एकमात्र संस्था रेड ब्रिगेड टीम द्वारा 13 फरवरी सरोजिनी नायडू के जन्मदिवस को उनके जन्म स्थान हैदराबाद से यात्रा का संचालन किया जा रहा है। कई प्रदेशों और जिलों के बाद सतना प्रवास के दौरान इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस यात्रा का समापन 2 मार्च सरोजिनी नायडू की पुण्यतिथि पर लखनऊ में किया जाएगा। कार्यशाला मे अरुण त्यागी, अध्यक्ष ग्राम सुधार समिति, रमेश द्विवेदी, ददोली पाण्डेय, वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन के साथ इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, सभी विभागों के प्रमुख और फैकल्टी मेम्बर्स के साथ साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। आभार डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी द्वारा और कार्यक्रम का संचालन मंजू चटर्जी द्वारा किया गया। 

Hits: 1568
0

b2ap3_thumbnail_mahila.jpg

सतना। एकऐस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा उठाये गये कदमों, कड़े कानूनों, घरेलू हिंसा कानून, बाल संरक्षण अधिनियम, वन स्टाफ सेंटर, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम विषय पर विद्यार्थियों की क्षमतावर्धन के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण जिला अधिकारी किशोर द्विवेदी ने विभाग द्वारा महिलाओं के हित एवं सुरक्षा हेतु संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र बांगरे ने घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि महिला इस कानून का इस्तेमाल करके स्वयं की सुरक्षा मजबूती और आत्मसम्मान की रक्षा कर सकती है। इस कानून में परिवारों को तोड़ने का नहीं जोड़ने का प्रावधान है साथ ही उन्होंने नारी निकेतन की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड विनय कैथवास ने लैंगिक अपराधों से बालकों की रक्षा एवं अधिनियम के बारे में बताया एवं लघु फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से लैंगिक अपराधों की जानकारी दी। वसुंधरा महिला मंडल की अध्यक्ष विद्या पाण्डेय ने कन्या भ्रूण हत्या, सामाजिक सोच, लड़का लड़की में भेदभाव के व्यवहार को विस्तार से विद्यार्थियों को बताया। किशोर न्याय में किस प्रकार कार्य किया जाता है, बालकों का संरक्षण एवं सुधार कैसे होता है तथा किशोर न्याय अधिनियम में क्या क्या प्रावधान हैं इस विषय पर छात्र छात्राओं का क्षमतावर्धन बाल संरक्षण जिलाधिकारी अमर सिंह चैहान द्वारा किया गया। इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवस्तव के साथ बी.एड. और एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एमएसडब्ल्यू विभाग समन्वयक मंजू चटर्जी द्वारा किया गया।

 

Hits: 1641
0

b2ap3_thumbnail_DSC_0271_20180305-081758_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0288_20180305-081801_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0299_20180305-081805_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0303_20180305-081807_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0315_20180305-081810_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0363_20180305-081812_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0368_20180305-081815_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0393_20180305-081817_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0397_20180305-081818_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0414_20180305-081820_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0445_20180305-081822_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0454_20180305-081824_1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान एकेएस वि.वि. सतना के बी.ब्लाॅक के विशाल प्रांगण में 3 दिवसीय मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘सिग्मा-18’ द्वितीय संस्करण का भव्य शुभारंभ हजारों छात्रों की उपस्थिति में किया गया।ं 26 फरवरी 2018 को दिन सोमवार को वि.वि. के चेयरमैन इंजी. अनंत सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात किया गया। शुभारंभ समारोह में ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन इंजीनियरिंग प्रो. जी.के. प्रधान, प्रशासक इंजीनियरिंग इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जी.सी. मिश्रा, चीफ सेक्रेटरी सिग्मा-2018 डाॅ.नीलेश राॅय और समस्त विभागों के प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापकगण एवं समस्त प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज कराई ओर मौके को भव्यता प्रदान की। ‘सिग्मा-18’ मेगा टेक्निकल फेस्ट में प्रथम दिवस में आयोजित इवेन्ट मे आटोकैड, आॅक्शन किंग, सिनिएस्ट, मिनी मिलीशिया, द रिब्बल इफैक्ट, प्रोजेक्ट शटरबर्ग, लोको टायकून, जंकी बे, जर्नी आॅफ एकेएस, बैड एण्ड हाॅक हाइपोथिसिस, क्वांटाइजेशन, एसफाल्ट 8, ब्रिज डिजाइन, कलर पेपर इण्डैक्स, डस्क एण्ड डाउन, टच एण्ड रिलीज, इलैस्टिक पैरेट वार, फूड सस्पेंशन, फार्माकूल्स, ग्रैबर, पैट्री आर्ट, लोडेड ब्रश, फ्राड डिकोडेड, द अमेजिंग लेजर मेज, वेब डिजाइन, मेगा ट्राॅन, मि.बांड, आईकैंडी, केप्रिलिम्स प्रमुख रहे जिनमे प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया और अपनी स्किल और सोच का बेहतरीन नमूना पेश किया। प्रथम राउण्ड के समापन के बार फाइनल राउण्ड्स 27 फरवरी 18 को सम्पन्न होंगे तथा बचे हुए इवेंट्स जिनका कंटेस्टेंट बेसब्री से कर रहे है उनमे डांस्या, ब्रेन बी, बाॅब द बिल्डर, साइंस रिवाइवल, काउण्टर स्ट्राइक, अर्नेस्ट बोरलाॅग, माॅलीक्युलर विस्टा, डोटा-2, ट्रिपल डी, वर्ड वार, ब्लाइंड कोड प्रमुख है अन्य इवेंट्स का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 28 फरवरी 18 को अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न किया जायेगा।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
इस मेगा टेक फेस्ट के पहले दिन साकेत कुमार, चीफ कोआर्डिनेटर सिग्मा 2018, दीपेन्द्र कुमार शुक्ला, संजय कुमार, वर्षा तिवारी, विजय प्रकाश, मृणाली सिंह, विजय सिंह, विशुतोष वाजपेयी, शुभम सोनी, अमरप्रीत सलूजा, विजय विश्वकर्मा, सुनीता शर्मा, सरोजिनी सिंह, सतीष कुमार तिवारी, अमर सोनी, माधवी सिंह, मोनू त्रिपाठी, कृष्ण प्रताप तिवारी, मनीष अग्रवाल, अतुलदीप सोनी, गौरी रिछारिया, ओमकार प्रसाद त्रिपाठी, राधाकृष्ण शुक्ला, प्रज्ञा श्रीवास्तव, आशीष सोनी, डाॅ. समित कुमार, सुषमा सिंह परिहार, एकता श्रीवास्तव, वसुंधरा नामदेव, नीलाद्री शेखर राय, डाॅ. भरतराज जायसवाल, राहुल ओमार, डाॅ. सुधा अग्रवाल आदि ने व्यवस्थाओं का कार्यभार जिम्मेदारीपूर्वक सम्हाला।

 

Hits: 1617
0