एकेएस वि.वि.की Research scholar सुषमा सिंह का Paper International General में A Concise Overview of Heterocyclic Compounds Exhibiting Pesticidal Activities पर दी जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 537
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department of chemistry, Faculty of basic Science में बतौर Research scholar कार्यरत श्रीमती सुषमा सिंह का मौलिक लेख International General of Apply Research में प्रकाशित हुआ है। शोध पत्र में उन्हांने विभिन्न प्रकार के नए संस्लेशित पेस्टीसाइड का उल्लेख करते हुए जानकारी साझा की है जिसमें उन्होने बताया है कि इनके उत्पादों से विश्व में काफी सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं,एक,दो या तीन Heteroatom उनके Nucleus में होते हैं और यह Metabolism जीवित आर्गेनिज्म में अहम रोल अदा करते हैं यह खेती में वनस्पतियों और सब्जियों को सुरक्षित रखने ,एंडेमिक बीमारियों को घटाने में, जंगल, वनस्पतियों, घरों, लकडी की वस्तुओं को बचाने और फायबर को सुरक्षित रखने के साथ अन्य कार्य भी हेट्रोसाक्लिक कंपाउंड करते हैं इनमे एंटीमाइक्रोबियल Biological Activities होती हैं heterocycles प्रकृति में प्रचुरता से उपलब्ध हैं और कई तरह के फिजियोलाॅजिकल गुण प्रदर्शित करते हैं। यह जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्ध हैं यह Biochemistry Medicinal Chemistry में काफी असर रखते हैं। पूरा रिसर्च पेपर इस बात की तस्दीक करता है कि हेट्रोसाइक्लिक कंपाउंड्स और उनकी विभिन्न Pesticidal Activities जैसे Antifungal, Antibacterial:, Antiviral, नेमोटोसायडल, इंसेक्टीसायडल और हर्बीसायडल प्रमुखता से होती हैं। उन्होने बताया कि हेट्रोसाइकल कंपाडंड वास्तव में 5 या इससे ज्यादा सदस्यों का कंपाउंड होता है जो पेस्ट और अन्य बीमारियों से सुरक्षा करता है। सुषमा के कार्य पर एकेएस वि.वि.के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ..आर.एस.निगम, डाॅ.आर.एन. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश मिश्रा, डाॅ. शैलेन्द्र यादव, डाॅ. समित कुमार, डाॅ.मनोज, प्रो.कान्हा सिंह, नाहिद उस्मानी ,दिनेश बाल्मीकि, सुंदरम खरे आदि ने खुशी जाहिर की है।